Johar india

Johar india News decode

डुमरी विधानसभा के नवाडीह प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के लहिया गांव के पंचायत अध्यक्ष तथा टाईगर के उपस्थित में दर्जनों लोग...
31/10/2024

डुमरी विधानसभा के नवाडीह प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के लहिया गांव के पंचायत अध्यक्ष तथा टाईगर के उपस्थित में दर्जनों लोगो ने थामा JLKM का दामन ।
#हजारीबाग

31/10/2024

हमारे शेरे शिवा महतो कल कारखाना से बाहरियों को भगाने का काम किया और अभी कुछ लोग कल कारखाना में बाहरियों को बसाने का काम कर रहा है।।
पूर्वजों के बलिदान को मत भूलो🙏

    GO GO GUMIA
27/10/2024





GO GO GUMIA

आपको अच्छी शिक्षा,अच्छा रोजगार,अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी नौकरी मिला क्या??
25/10/2024

आपको अच्छी शिक्षा,अच्छा रोजगार,अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी नौकरी मिला क्या??

25/10/2024

इस बार सोच समझकर वोट करें
जिस गली में कोई व्यक्ति गुजरना पसंद नहीं करते है
उस गली में आज नेताओं का काफीला गुजर रहा है

24/10/2024

डुमरी की सभा साबित कर दिया की इस बार
बदलाव जरूर होगी
नये चेहरे नई सोच
बेहत्तर झारखंड के लिए वोट करे
जोहार




झारखंड में  मंईया सम्मान और गोगो दिदी से कुछ भी नही होने वाला है,झारखंड मे अपने विधान सभा के विधायक से सवाल किजिए हमारे ...
24/10/2024

झारखंड में मंईया सम्मान और गोगो दिदी से कुछ भी नही होने वाला है,
झारखंड मे अपने विधान सभा के विधायक से सवाल किजिए हमारे झारखंड मे हमे रोजगार कब दोगे.

नामांकन में जाने के पूर्व बोड पहाड़ पारसनाथ  का आशीर्वाद लेते हुए lJairam Kumar Mahato Tiger Jairam Mahato - Krantikari T...
24/10/2024

नामांकन में जाने के पूर्व बोड पहाड़ पारसनाथ का आशीर्वाद लेते हुए l
Jairam Kumar Mahato
Tiger Jairam Mahato - Krantikari
Tiger Jairam Mahato - Inquilabi
विजय भवः

 # #हजारीबाग वालो खुशनसीब हो आपसब और साथे में हम भी काहे कि हजारीबाग को एक से एक धुरंधर,कर्मठ,योग्य,जुझारु,संघर्षशील,त्य...
23/10/2024

# #हजारीबाग वालो खुशनसीब हो आपसब और साथे में हम भी काहे कि हजारीबाग को एक से एक धुरंधर,कर्मठ,योग्य,जुझारु,संघर्षशील,त्यागी,दलबदलु नेताओं और समाजसेवियों का सौभाग्य मिला है।
अब हजारीबाग की तरक्की कोई नही रोक सकता।
और रुकेगा भी काहे जब इतने थोक में नेता और समाजसेवी है तो
अब आपको डरने का जरुरत नही है काहेकि अब हजारीबाग के गढ्ढे वाले रोड पर चलने पर आपकी किडनी नही ढरकेगी।रोड अब चमकने वाला है।
आपको घर से अब गमछा ओढ कर बाजार जाने की जरुरत नही है काहेकि गंदगी के गंध से अब आपके नाक का बाल जलने वाला नही है।अब चहुओर खुशबु ही खुशबु ही महकेगा।
लेकिन एक चीज से आप वंचित हो जायेंगे काहे कि अब हजारीबाग के किसी भी रोड में अब पानी नही जमेगा और अब आप उस स्विमिंग पुल जैसे नाले में गिरकर नही नहा पायेंगे क्योकि अब सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम सब दुरुस्त होगा।
अब बहुत जल्द हजारीबाग डेवलेपमेंट के मामले में चीन और जापान जैसे कंट्री को टक्कर देगा।
और यह सब संभव होगा क्योकि हजारीबाग के धरती पर एक से एक परिवर्तनशील नेताओं समाजसेवियों का अवतार हो चुका है।
जो आपकी सेवा के खातिर चुनाव के मैदान में है इधर से उधर और उधर से इधर परिवर्तित हो रहे है।
और विश्वास किजिये वो त्याग बलिदान करके बस और बस आपकी और बस आपकी तरक्की और आपकी सेवा करने के खातिर वो इतना संघर्ष कर रहे है।
अब बस आपकी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे अवतरित मनुष्यों को चुन कर कहां भेजना है और कहां फेकना है।
वोट करें........झुठ फरेब पाखंड पर चोट करें!!

21/10/2024

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Johar india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share