AASTAK/Himachal

  • Home
  • AASTAK/Himachal

AASTAK/Himachal आपकी आवाज से, अंजाम तक
https://aas24news.in/

पांगना में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित लोगों द्वारा एक दर्जन समस्याएं व मांगें की गई प्रस्तुत, विभिन्न प्रकार के...
21/12/2025

पांगना में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित

लोगों द्वारा एक दर्जन समस्याएं व मांगें की गई प्रस्तुत, विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए गए और ई-केवाईसी भी की गईं

AASTAK/Himachal करसोग, 20 दिसंबर

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत पांगना में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।

इस मौके पर लोगों द्वारा लगभग एक दर्जन समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की गईं, जिनका तत्परता से निपटारा किया गया। कुछ शिकायतों को विभिन्न विभागों को शीघ्र समाधान के लिए भेजा गया।
इसके अतिरिक्त, शिविर में भूमि संबंधी ई-केवाईसी के 5, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 हेल्पलाइन के 4 मामलों सहित मोबाइल सीडिंग के 5 मामले निपटाएं गए। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के 27 प्रमाण पत्र भी इस मौके पर बनाए गए।

शिविर में ई-समाधान पोर्टल, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प 1100 हेल्पलाइन,
प्रधानमंत्री किसान पोर्टल, भूमि संबंधी ई-केवाईसी, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल सहित अन्य पोर्टलों पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घर-द्वार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है, ताकि आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि हर नागरिक तक सुशासन का लाभ पहुंचे और सरकारी सेवाएं सरल, पारदर्शी व समयबद्ध रूप से उपलब्ध करवाई जाएं।

इस अवसर पर एसडीएम ने प्राईमरी स्कूल पांगना का निरीक्षण भी किया और स्कूल में बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं को जांचा।

प्रशासन द्वारा शिविर में मौजूद लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

21/12/2025
शिक्षा सुधारों से बदली प्रदेश की तस्वीर – चन्द्रशेखरप्रदेश में 100 नए सीबीएसई स्कूल, अगले सत्र से शुरू होंगी सीबीएसई कक्...
13/12/2025

शिक्षा सुधारों से बदली प्रदेश की तस्वीर – चन्द्रशेखर

प्रदेश में 100 नए सीबीएसई स्कूल, अगले सत्र से शुरू होंगी सीबीएसई कक्षाएं

धर्मपुर, 13 दिसम्बर।

प्रदेश सरकार ने शिक्षा को विकास की धुरी मानते हुए व्यापक सुधार लागू किए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से सामने आ रहे हैं। शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चोलथरा व राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मण्डप में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य में 100 नए सीबीएसई पैटर्न के विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं तथा अगले शैक्षणिक सत्र से इन विद्यालयों में सीबीएसई कक्षाएं आरंभ की जाएंगी।

विधायक ने बताया कि पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम लागू करना और सीबीएसई स्कूलों की स्थापना सरकार की दूरदर्शी शिक्षा नीति का हिस्सा है। इन प्रयासों के चलते हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान से 5वें स्थान तक पहुंचने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि पहली से जमा दो तक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अलग स्कूल शिक्षा निदेशालय गठित किया गया है, जिससे नीति निर्माण और क्रियान्वयन में तेजी आई है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य शहीद दीपक गुलेरिया व मा.पा. चोलथरा के कमलेश ठाकुर तथा रा.व.मा.पा. मण्डप के अनिल कुमार ने स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष जयपाल की उपस्थिति में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और आधारभूत ढांचे के विकास की जानकारी दी गई। एसएमसी प्रधान रक्षा देवी की उपस्थिति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया गया।

विधायक चन्द्रशेखर ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेल और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट लक्ष्य, अनुशासन और निरंतर मेहनत ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है।

इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय परिसर में सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा बास्केटबॉल कोर्ट की दिशा बदलने के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों का मनोबल और अधिक बढ़ा।

इस मौके पर प्रधान सुनीता बसंतपुर, विजय कुमार बीडीसी सदस्य, संजय कुमार उपप्रधान, शिव कुमार बीडीसी, कमलेश ठाकुर प्राचार्य, मुख्याध्यापक राजेश चंदेल, मुख्याध्यापक ललित कुमार, आर.के. वर्मा, राकेश बन्याल, विनोद तलवार, गांधी राम, बोना राम, बलदेव, विनोद कुमार, राजीव कुमार, मेहर चंद, गारला, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष मण्डप जयपाल, प्रधान संजय ठाकुर, सलोचना देवी, लच्छीधर शर्मा, बालम राम, कुलदीप सिंह, सुनील ठाकुर सहित अन्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे।

सुविचार
30/11/2025

सुविचार

30/11/2025

मोर मुकुट

30/11/2025
27/10/2025

परिवर्तन
संविधान को साक्षी मानकर की 2 भाइयों ने रचाई शादी
सिरमौर में शादी सुर्खियों में,

16/10/2025

रोहडू में जातिवाद का शिकार हुए 12 साल के बच्चे की मौत मामले में ASI को सस्पेंड करने के आदेश

16/10/2025

CJI पर जूता फेंकने वाले वकील पर कसेगा शिकंजा! आपराधिक अवमानना कार्यवाही की मिली मंजूरी

Address

Vill Gunass , Post Office Shikawari , Teh Thunag Distt Mandi

175035

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AASTAK/Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AASTAK/Himachal:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share