श्यामू सम्राट यादव

श्यामू सम्राट यादव official page of Rastriya Janta Dal Begusarai
राजद जिला (सोसल मीडिया प्रभारी ) झुगी प्रकोष्ठ बेगुसराय, बिहार
श्यामू सम्राट यादव

आप सभी को तय करना है कि आपको मटिहानी का सच्चा बेटा चाहिए कि बालूमाफिया, कट्टामाफिया, के ठेकेदार को बढावा देनेवाले को, आप...
26/10/2025

आप सभी को तय करना है कि आपको मटिहानी का सच्चा बेटा चाहिए कि बालूमाफिया, कट्टामाफिया, के ठेकेदार को बढावा देनेवाले को, आप सभी ने कभी भी देखा है राजकुमार सिंह को जनता दरबार लगाते हुए लेकिन बोगो सिंह हारे हुए थे फिर भी उनके दरवाजे से आज तक कोई खाली नहीं गया, आप सब को याद होगा, आज तक कभी भी राजकुमार बाबू किसी भी गाँव में जनता के मर्जी से नहीं रुके होगे जहां अपना फायदा देखे वहीं रुकेंगे, इन्हों ने बालू माफिया को बढ़ावा दिये हैं,ये जनता के बीच कम बालू माफिया, शराब माफिया, कट्टा माफिया, और रंगदारों के बीच ज्यादे बैठे हैं ये सब जनता को याद है जनता इतना भी मुर्ख नहीं है आप जनता को कुछ भी पढ़ायेंगे और जनता पढ़ लेगी

आप सभी को गरीबों के बीच रहने वाले विधायक चाहिए कि अमीरों के बीच रहने वाले विधायक चाहिए, आप सभी जनता जनार्दन को इस बार सोचना विचारना होगा, अपने बोगो बाबू जो हमेशा जनता के बीच रहते हैं और माननीय विधायक जी 5 साल तक नजर भी नहीं आयेंगे, हमे वैसा विधायक चाहिए जो जनता का हर दुख सुख समझ सके, बाकी आप सभी समझदार हैं,

गरीबों के लिए सब दिन बोगो बाबू खरे रहे, जहां जिसको जो जरूरत परा बोगो बाबू पान नहीं तो पान की डटियों लेकर हाजिर रहे, हमारे महापर्व छठ में बोगो बाबू जनता को नारियल, सेब, केला, गेंहू, और जरूरत का समान हारे होने के वाबजूद वितरण किये, और जहां तक मुझे याद है 20 25 साल से continue गरीबों को जरूरत के मुताबिक जो चाहिए वो दिये, और वहीं माननीय विधायक जी जनसंपर्क कर रहे हैं वाह, जो 5 साल तक जनता से नहीं मिले,जैसे ही देखे इलेक्शन नजदीक है जनसंपर्क शुरू कर दिये, वाह रे राजनीतिक

आप सब को पता है बोगो सिंह ही एक मात्र ऐसा नेता हैं जो कि हारने के बाद भी अपने घर पर जनता दरबार प्रत्येक दिन लगाये हैं और उनके दरवाजे से आज तक कोई खाली नहीं गया है पता करने का चीज़ है पता कर लीजिए लेकिन राजकुमार सिंह 5 साल में एक दिन भी कहीं पर भी जनता दरबार लगाये हैं बिल्कुल नहीं लगाये है विधायक जी से जनता पूछना चाहती है आपसे जनता कहा और कैसे मिलेगे, इस बार जनता आपको करारा जवाब देगी विधायक जी, चिंता मत कीजिए, विधायक जी जनता की हित में आज तक कोई काम नहीं किये सिर्फ बालू माफिया, कट्टा माफिया, रंगदारों के लिए काम किये, जनता समझदार हो गयी है जीतेंगे तो बोगो सिंह ही

Bogo singh MLA

बुजुर्ग लोग की इज्जत करनी चाहिए सम्मान करनी चाहिए !वियाह शादी में तो दूल्हा जवान न होछै बूढ़ा लोग के दूल्हा बनाए देभो त ...
26/10/2025

बुजुर्ग लोग की इज्जत करनी चाहिए सम्मान करनी चाहिए !
वियाह शादी में तो दूल्हा जवान न होछै बूढ़ा लोग के दूल्हा बनाए देभो त बराती सोभते !

Note....कोई भी व्यक्ति इस पोस्ट को दिल पर ना ले।

23/10/2025


21/10/2025



इस व्यक्ति का 0% भी विरोध नहीं होना चाहिए, यार ये दिल से बहुत भोला इंसान हैं! तमाम परिवार होने के बावजूद बंदा अकेले नामा...
19/10/2025

इस व्यक्ति का 0% भी विरोध नहीं होना चाहिए, यार ये दिल से बहुत भोला इंसान हैं! तमाम परिवार होने के बावजूद बंदा अकेले नामांकन करने पहुंचा है!

इनकी आँखें बता रही है कि भीड़ में किसी अपने को ढूंढ रहे हैं...😞

महुआ विधानसभा के देव तुल्य जनता से विनम्र आग्रह है कि इस सीट पर NDA और INDI दोनों को परास्त कर इन्हें विजय बनाएं...!!
क्योंकि ये बंदा अकेला अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह भेदने के लिए तैयार है बस आप सब कौरवों की भीड़ को संभाल लेना चाहे कौरवों के सेनापति भाजपा के हो या राजद का सबको खदेड़ देना है।

Tej Pratap Yadav जिंदाबाद ....✊💪
Team Tej Pratap Yadav Janshakti Janta Dal

Address

Begusarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्यामू सम्राट यादव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्यामू सम्राट यादव:

Share