N9 India

N9 India N9 India is an online news channel that keeps you updated with all exclusive and breaking news that

17/10/2025

मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक भावनात्मक पल देखने को मिला। 💫
मेडिकल सुविधाओं की कमी के बीच एक युवक ने अपनी डॉक्टर दोस्त की मदद से महिला की डिलीवरी कराई। 👶
महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया है — और सबसे खूबसूरत बात,
मां और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। ❤️
इस इंसानियत भरे काम की चारों ओर सराहना हो रही है। 🌸

15/10/2025

राजस्थान के श्रीगंगानगर में देर रात हुई एक सनसनीखेज़ वारदात ने सभी को चौंका दिया। 😨
यहां एक युवक और युवती ने डॉक्टर अतुल बंसल की कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। 🔥
आग इतनी तेज़ थी कि कार कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।
पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर ली है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर को पिछले छह महीनों से धमकी भरे संदेश मिल रहे थे। 📱
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। 🚔

15/10/2025

महानायक अमिताभ बच्चन भी अब ‘Labubu’ के ट्रेंड में शामिल हो गए हैं! 🧸
उन्होंने अपनी कार में Labubu डॉल लटकाई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वीडियो में बिग बी मुस्कुराते हुए कहते हैं — “अब ये भी मेरे साथ चलेगी।” 😄
फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं,
कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं — “बिग बी भी GenZ vibes दे रहे हैं!” ✨

15/10/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं!
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने अचानक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ़ की ओर मुड़कर कहा —
“ऐसा है न?” 🤔
उनका यह बयान और एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो एजेंसी रॉयटर्स द्वारा जारी किया गया है, जिसे अब दुनियाभर में शेयर किया जा रहा है। 🌍

आपको क्या लगता है — ट्रंप का ये बयान मज़ाक था या फिर डिप्लोमैटिक मूव?
कमेंट में बताएं 👇

15/10/2025

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान महाकाल के दर्शन किए। 🙏
क्रिकेटर ने कहा — “महाकाल से बस एक ही दुआ मांगी है, देश का नाम और ऊंचा हो।” 🇮🇳
मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं दीं। 🌸

15/10/2025

सोशल मीडिया पर इरफान पठान के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है,
जहां गौतम गंभीर मस्तीभरे अंदाज़ में कहते हैं — “केक नहीं लगाएगा, भाई की कसम!” 🎂😂
दोनों क्रिकेटरों की यह बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है,
वीडियो पर लोग लिख रहे हैं — “यही है असली क्रिकेट फ्रेंडशिप!” ❤️🏏

आपको कैसा लगा ये फनी मोमेंट?
कमेंट में बताओ 👇

15/10/2025

लखनऊ में गंगा-जमुनी तहज़ीब की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। 🌸
मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए
दादा मियां दरगाह पर चादर चढ़ाई और दुआ की। 🤲
इस मौके पर सभी ने आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया —
“मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।” ❤️

14/10/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘खूबसूरत’ कहा।
ट्रंप ने हंसते हुए कहा — “अगर मैं ये बात अमेरिका में कहूं, तो मेरा राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा!” 😅
ट्रंप का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है। 🌍

आपको क्या लगता है — ट्रंप ने मज़ाक किया या फिर बढ़ जाएगी नई बहस? 🤔
कमेंट में बताएं 👇

14/10/2025

रश्मिका मंदाना की स्माइल और एनर्जी बनाम मलाइका अरोड़ा का ग्लैमर और ग्रेस —
दोनों ने स्टेज पर मचाई धूम! 🔥
रश्मिका के जोश ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया, तो मलाइका की एलिगेंस ने सबका दिल जीत लिया! 💫
अब फैसला आपके हाथ में है — किसने किया स्टेज पर राज? 👑
कमेंट में बताओ 👉 किसके मूव्स ने जीत लिया तुम्हारा दिल? ❤️💃

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N9 India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N9 India:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share