बुन्देली दर्पण

  • Home
  • बुन्देली दर्पण

बुन्देली दर्पण सुर्खियां ● मुद्दे ● जनसरोकार ● प्रतिभा ● धरोहर ●संस्कृति ● परंपरा ● लोक कला ● साक्षात्कार ● पॉडकास्ट
(2)

17/07/2025

पत्थर की दीवार पर टहलते - टहलते अचानक सड़क पर आया बाघ,थमी राहगीरों की सांसे

17/07/2025

टपकती छत, उस पर त्रिपाल,ये है सरकारी स्कूल के हाल, छात्र, शिक्षक, अभिभावक सब परेशान,देखें खास रिपोर्ट

17/07/2025

कनेक्शन कराना हैं तो देने होंगे 6 हजार, लोकायुक्त टीम ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा

लाइनमैन 6000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ादमोह: - सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार दोपहर कार्रवाई करते हुए विद्युत...
17/07/2025

लाइनमैन 6000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

दमोह: - सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार दोपहर कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन को 6000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत की गई।

सागर लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दमोह के हटा नाका क्षेत्र में यह कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक, हटा नाका स्थित एक गुमटीनुमा दुकान में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। सर्वे के लिए पहुंचे लाइनमैन कुलदीप सिंह राजपूत ने कनेक्शन प्रक्रिया पूरी करने और मीटर लगाने के एवज में 6000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

17/07/2025

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने 5 शस्त्र धारियों के लाइसेंस निरस्त किए
अनावेदकों के आपराधिक प्रवृत्ति के होने एवं लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर हुई कार्यवाही
-----------छतरपुर---====
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए अधिनियम 1959 की धारा 17 के तहत 5 अनुज्ञप्तिधारियों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया।
थाना राजनगर अंतर्गत डिगौनी निवासी शैलेन्द्र सिंह पिता बल्देव सिंह, प्रकाशचंद्र यादव पिता रामप्यारे यादव ग्राम गनेशपुरा थाना गढ़ीमलहरा, अजय चरन यादव पिता रामचरण यादव ग़िलौहा थाना लवकुशनगर, प्राण सिंह पिता मलखान सिंह खिरवा थाना महाराजपुर, रज्जू प्रजापति पिता पुसुआ अलीपुर थाना गौरिहार का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गया है।

पानी के तेज बहाव से होकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र, तस्वीरें पन्ना जिले के पवई क्षेत्र के ग्राम करही की
17/07/2025

पानी के तेज बहाव से होकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र, तस्वीरें पन्ना जिले के पवई क्षेत्र के ग्राम करही की

16/07/2025

जहाँ हर पत्थर देता है प्रेम की गवाही,वृंदावन का प्रेम मंदिर, राधा-कृष्ण की लीलाओं में डूब जाने का स्थान
वृंदावन दर्शन पार्ट - 1

बुंदेलखंड के अजेय योद्धा आल्हा की गिल्ली  #महोबा
16/07/2025

बुंदेलखंड के अजेय योद्धा आल्हा की गिल्ली
#महोबा

सावन सोमवार पर चमत्कार! शिव पिंडी से लिपटा कोबरा नाग, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुकटनी जिले के छपरवाहा क्षेत्र में सावन ...
16/07/2025

सावन सोमवार पर चमत्कार! शिव पिंडी से लिपटा कोबरा नाग, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

कटनी जिले के छपरवाहा क्षेत्र में सावन के पहले सोमवार को एक अद्भुत और चमत्कारिक दृश्य देखने को मिला। सुबह जब रामबाबू भगत के घर बने निजी शिव मंदिर में परिजन पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे, तो भगवान शिव की पवित्र पिंडी से एक कोबरा नाग लिपटा हुआ मिला।
यह दृश्य देखकर परिवार के सदस्यों की घबराहट के साथ ही उनकी श्रद्धा भी जाग गई। देखते ही देखते आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मंदिर में पहुँच गए और इसे भोलेनाथ का आशीर्वाद मानकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
स्थिति को देखते हुए सर्प विशेषज्ञ अमिता श्रीवास को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने पूरी सावधानी और निडरता के साथ कोबरा का सफल रेस्क्यू किया। इसके बाद कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
इस चमत्कारिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग भोलेनाथ की महिमा और सावन सोमवार का चमत्कार मानकर श्रद्धा से साझा कर रहे

15/07/2025

सावन सोमवार में शिव पिंडी से लिपटा मिला कोबरा नाग,लोग मान रहे चमत्कार,दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

शौचालय में कैमरे का मामला, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य नीलंबितछतरपुरसीएम राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालय में कैमरे लगाने...
15/07/2025

शौचालय में कैमरे का मामला, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य नीलंबित
छतरपुर
सीएम राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालय में कैमरे लगाने के मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। संभागायुक्त अनिल सुचारी ने प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रशासन ने इस कृत्य को अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की।

क्या आप जानते हैं ये कहाँ का मंदिर है ?
15/07/2025

क्या आप जानते हैं ये कहाँ का मंदिर है ?

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बुन्देली दर्पण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बुन्देली दर्पण:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share