
19/06/2025
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय जी, खुद आगे आकर आपसे संवाद करना चाहते हैं… ताकि यह समझा जा सके कि स्वास्थ्य सेवाओं में जो बदलाव आ रहे हैं, उनका असर आप-हम जैसे आमलोगों की ज़िंदगी पर कैसा हो रहा है।
“सीधी बात, मंत्रीजी के साथ” श्रृंखला, नई दिल्ली स्थित संस्था SMART के सहयोग से बिहार के सारे कम्युनिटी रेडियो पर प्रसारित किया जा रहा है जिसमे हम जानेंगे कि बिहार, जो कभी देश के सबसे पीछे रह गए स्वास्थ्य संकेतकों में गिना जाता था, अब कैसे गांव-गांव, टोला-टोला में सुधार हो रहा है और यहसब कैसे क्षेत्र की महिलाएं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और युवा मिलकर बदल रहे हैं।
CollaborationForSocialChange #रेडियो #सामुदायिकरेडियो #रेडियोएक्टिवभागलपुर