16/07/2025
"आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है"
आज अपने विधानसभा क्षेत्र जीरादेई के भ्रमण के दौरान बड़े-बुज़ुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर मन अत्यंत भावुक हो उठा। उनके स्नेह, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही मेरी जनसेवा की यात्रा को नई प्रेरणा मिलती है।
हमारे बुज़ुर्गों का अनुभव और आशीर्वाद समाज की अमूल्य धरोहर है।
आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे — यही कामना है।
#जीरादेई #जनसेवा #आशीर्वाद #जनसंपर्क #समर्पित_जनप्रतिनिधि