Sahil sunny music series

  • Home
  • Sahil sunny music series

Sahil sunny music series For beauty parlour in Sitamarhi district bihar...home service available.. Indu beauty parlour....7004745823,9934042805

Permanently closed.
28/05/2025
 #कब्रिस्तान में एक कब्र पर स्कूल का बैग रख कर बच्चा कब्र से लिपट कर रो रहा था और कह रहा था अबू उठो। टीचर ने कहा है कल फ...
24/05/2025

#कब्रिस्तान में एक कब्र पर स्कूल का बैग रख कर बच्चा कब्र से लिपट कर रो रहा था और कह रहा था अबू उठो। टीचर ने कहा है कल फीस ज़रूर लाना वरना अपने अबू को साथ लाना। उठो।।

साथ वाली कब्र के पास खड़ा व्यक्ति कब्र के लिए हजारों रुपये की कीमती चादर और फूल पहुंचाने के लिए किसी दुकानदार को फोन कर रहा था और साथ ही बच्चे की बातों पर भी ध्यान दे रहा था।
उसने फोन पर यह कहकर फोन बंद किया कि भाई चादर और फूल नहीं चाहिए। फूल इधर मिल गए हैं।
फिर उसने बच्चे से कहा ये लो बेटा। तुम्हारे अबू ने फीस और नई यूनिफार्म आदि के लिए पैसे भेजे हैं।

दोस्तों! इन रस्मों पर पैसे खर्च करने की बजाय किसी जरूरतमंद की मदद कर दिया करो तो बहुत सुकून और खुशी महसूस करोगे।
❤️💐👍

🤲💯💫💯💫

23/05/2025

"एक बार जब आप किसी चीज़ पर काम करना शुरू कर दें। असफलता से डरो मत और उसका परित्याग मत करो। जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वे सबसे ज्यादा खुश होते हैं।"
--आचार्य चाणक्य

🙏🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏🙏
बिहार sitamarhi का पहला 🎬🎬सिने पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो🎬🎬

23/05/2025

#कुम्हार_की_गुहार

समाज की चेतना पर,
कर रहा मैं प्रहार हूं,
कवि मत समझो मुझे,
मैं तो बस कुम्हार हूं।

अपनी डगर को भूल,
जा रहा किस डगर की ओर,
दिशाविहीन पतंग की तरह,
टूट जाती है जिसकी डोर।

अपनों पर विश्वास नहीं,
गैरों पर बहुत भरोसा है,
धोखा खाया बार-बार पर,
फिर भी तू नहीं चेता है।

सोच समझकर हुआ निर्धारण,
किसको क्या -क्या करना है,
सब कुछ सब करने लगे गर,
तो मानो कुछ भी नहीं होना है।

इसलिए वही करो तुम,
जो अपने तुमसे कहते हैं,
सबके चक्कर में पड़कर,
घनचक्कर हम बनते हैं।

तुम्हारी भूमिका है निर्धारित,
तुम बस अपना कर्तव्य करो,
मत देखो तुम इधर-उधर बस,
लक्ष्य के लिए प्रस्थान करो।

कविता मत समझो इसको,
ये तो बस मेरी पुकार है,
रसातल में जाते समाज को,
बचाने की एक गुहार है।
संजीव सिन्‍हा 'प्रशान्‍त'

23/05/2025

#हंसकर जीना ही #दस्तूर है #जिंदगी का,
एक यही #किस्सा मशहूर है #जिंदगी का

23/05/2025

आप दिल के इतने भी अच्छे मत बना की कोई आपका फ़ायदा उठा के इस्तेमाल करके चल जाए 🥲🫵

23/05/2025

जीवन की सबसे महंगी चीज है हमारा वर्तमान ,
जो एक बार चला जाए तो फिर पूरी दुनिया की सम्पत्ति से भी हम उसे नहीं खरीद सकते।।

23/05/2025

यदि आपको लगता है कि कोई काम ऐसा है जो आपको करना चाहिए, यदि आपके अंदर उसके लिए जुनून है, तो इच्छा करना छोड़ दें और बस उसे कर डालें। जुनून ऊर्जा है। जो चीज़ आपको उत्साहित करती है उस पर ध्यान केंद्रित करने से मिलने वाली शक्ति को महसूस करें। दुनिया में कोई भी महान कार्य बिना जुनून के संभव नहीं है।

इस प्रकार के प्रेरक वक्तव्य भी उन्हीं पर काम करता है, जो फाइटर बनने का जिगरा रखते हैं। मूर्ख और कायर को आप प्रेरित नहीं कर सकते। कृष्ण की बात सुनकर अर्जुन इसलिए युद्ध लड़ने को तैयार हो गए क्योंकि उसके भीतर एक योद्धा की प्रवृत्ति थी, भगोड़ा, कायर और मूर्ख की नहीं।

जीवन में विषाद, ऊब, थकान, तनाव आदि होता है लेकिन हमें हर स्थिति में अपने काम पर ध्यान देना होता है क्योंकि जीवन में कोई चमत्कार नहीं होता। यहां हमें जो कुछ भी हासिल करना है, अपनी मेहनत और हुनर से करना है। दूसरा कोई भी उसमें सहायक हो सकता है, और कुछ नहीं लेकिन करना ख़ुद पड़ता है। वो आपका काम और उस काम को दक्षता के साथ करने का हुनर ही आपको हर स्थिति से उबारने की क्षमता रखता है, और कुछ नहीं।

इसीलिए आप गुरु हों या चेला, उसके साथ कार्य करें जिसका सपना बड़ा हो वरना केवल आपका समय कटेगा, कुछ हासिल नहीं होगा।

sahilsunny film production ko janne wale........pls is page ko like kare
22/05/2025

sahilsunny film production ko janne wale........pls is page ko like kare

Address

Basbariya Tola Ward No 25

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sahil sunny music series posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sahil sunny music series:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share