
20/07/2025
जन सुराज में टिकट अब योग्यता के आधार पर, प्रशांत किशोर बोले - फेल हुए नेता वार्ड पार्षद का लड़ेंगे चुनाव
बेतिया में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी पारंपरिक राजनीतिक ढांचे से अलग है। उन्होंने कहा कि जन सुराज में नेताओं को चुनाव लड़ने से पहले उनके नीति, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सोच और समझ का आकलन किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें ही विधानसभा या अन्य बड़े पदों के लिए टिकट मिलेगा।
प्रशांत किशोर ने इसे यूपीएससी या बीपीएससी जैसी व्यवस्था बताते हुए कहा कि भारत की किसी भी पार्टी में अब तक ऐसा सिस्टम नहीं अपनाया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग योग्यता में खरे नहीं उतरेंगे, उन्हें वार्ड पार्षद जैसे पदों से शुरुआत करनी होगी। जन सुराज प्रत्येक उम्मीदवार की काबिलियत के अनुसार टिकट देगी, जिससे एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत हो रही है।