Hamariawaz Aap Tak

  • Home
  • Hamariawaz Aap Tak

Hamariawaz Aap Tak Hamari Awaz is a credible 75 year old brand. Having it's flagship products Hamari Awaz Newspaper & Hamari Awaz.in amongst other.
(1)

Social media platform
Join Our Channel:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 से ज्यादा स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है।शुक्रवार सुबह जैसे ही स्कूल...
18/07/2025

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 से ज्यादा स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

शुक्रवार सुबह जैसे ही स्कूल खुले, एक सामूहिक ईमेल भेजा गया जिसमें कई स्कूलों की ईमेल आईडी शामिल थीं।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये धमकी एक ही ईमेल से भेजी गई थी, और इसकी जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है।

पिछले कुछ हफ्तों में ये तीसरा बड़ा मामला है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

सवाल ये है —
❓ बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या तैयार है सिस्टम?
❓ क्या ये डर का नया खेल बन चुका है?

फिलहाल, सभी स्कूलों में सुरक्षा जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

लेकिन बार-बार मिलती ये धमकियां अब परिवारों और स्कूल प्रशासन की नींद उड़ाने लगी हैं।















पुलिस के मुताबिक, यह तस्वीर शायद वारदात को अंजाम देने के बाद की है। पुलिस ने बताया कि अभी वो इस मामले की गहराई से जांच क...
18/07/2025

पुलिस के मुताबिक, यह तस्वीर शायद वारदात को अंजाम देने के बाद की है। पुलिस ने बताया कि अभी वो इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए अन्य सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि मामले के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा सके।

एनसीईआरटी की आठवीं क्लास की सोशल साइंस की नई किताब में बाबर को बर्बर, हिंसक विजेता और पूरी आबादी का सफाया करने वाला बताय...
17/07/2025

एनसीईआरटी की आठवीं क्लास की सोशल साइंस की नई किताब में बाबर को बर्बर, हिंसक विजेता और पूरी आबादी का सफाया करने वाला बताया गया है.

वहीं अकबर के शासन को क्रूरता और सहिष्णुता का मिला-जुला रूप बताया है. इसके अलावा औरंगज़ेब को मंदिर और गुरुद्वारा तोड़ने वाला बताया गया है.

एनसीईआरटी का कहना है कि इतिहास के कुछ अंधकारमय अवधि को समझाना ज़रूरी है. इसके साथ ही किताब के एक अध्याय में कहा गया है कि अतीत की घटनाओं के लिए अब किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.

आठवीं क्लास की सोशल साइंस की किताब का पार्ट-1 'एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडियन एंड बियॉन्ड' इसी हफ़्ते जारी हुई थी. एनसीईआरटी की नई किताबों में से यह पहली किताब है जो विद्यार्थियों को दिल्ली सल्तनत और मुग़लों से परिचित कराती है.

एनसीईआरटी की नई किताब में 13वीं से 17वीं सदी तक के भारतीय इतिहास को कवर किया गया है. इस किताब में सल्तनत काल को लूट-पाट और मंदिरों को तोड़ने के रूप में दिखाया गया है. इसके पहले की किताब में सल्तनत काल को इस रूप में पेश नहीं किया गया था.



क्या आप इस बदलाव से सहमत हैं?

आजमगढ़, 17 जुलाई 2025कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक की अध्यक...
17/07/2025

आजमगढ़, 17 जुलाई 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव ने की। बैठक में लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज सह-अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सांसद ने अफसरों को ठोस निर्देश दिए कि जो ठेकेदार समय से काम नहीं पूरा करते, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा खुद को ‘राजा’ समझते हैं, लेकिन ...
16/07/2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा खुद को ‘राजा’ समझते हैं, लेकिन राज्य की जनता भ्रष्टाचार के लिए उन्हें जेल में पहुंचा देगी।

असम के चायगांव में कांग्रेस की एक बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि शर्मा और उनके परिवार को भ्रष्टाचार के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘आपके मुख्यमंत्री में भय व्याप्त है, वह जानते हैं कि निडर कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जेल में डाल देंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और बीजेपी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने मतदाता सूची संशोधन के जरिए ‘‘धांधली’’ करके महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीता है।

सहारनपुर: सांसद इकरा हसन और ADM के बीच विवाद, जांच के आदेशसहारनपुर, 16 जुलाई।कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन...
16/07/2025

सहारनपुर: सांसद इकरा हसन और ADM के बीच विवाद, जांच के आदेश
सहारनपुर, 16 जुलाई।
कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी (ADM) संतोष बहादुर सिंह के बीच विवाद अब प्रशासनिक जांच का विषय बन गया है। सांसद ने ADM पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है, जबकि ADM ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है, जब सांसद इकरा हसन छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा के लिए ADM से मिलने गई थीं। आरोप है कि बातचीत के दौरान ADM ने उनसे कहा कि "यह उनका ऑफिस है और वे जो चाहें, कर सकते हैं," और इसके साथ ही उन्हें ऑफिस से बाहर जाने के लिए कह दिया गया।

इस घटनाक्रम के बाद सांसद ने मंडलायुक्त अटल राय और प्रमुख सचिव (नियुक्ति) को शिकायत पत्र भेजा, जिसकी प्रति लखनऊ भी भेजी गई है। शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल को जांच के निर्देश दिए हैं।

ADM संतोष बहादुर सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने सांसद के साथ कोई भी बदतमीजी नहीं की है और सभी आरोप गलत हैं।

इस पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जनप्रतिनिधियों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।

इस तस्वीर को देखकर आपके मन में क्या विचार रहे हैं।  ्रोश_रैली_नागौर
15/07/2025

इस तस्वीर को देखकर आपके मन में क्या विचार रहे हैं। ्रोश_रैली_नागौर

14/07/2025

जो जीता वही सिकंदर

नई दिल्ली/पटना, 14 जुलाई 2025कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में ब...
14/07/2025

नई दिल्ली/पटना, 14 जुलाई 2025
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य को "क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया" करार देते हुए कहा कि बिहार में हर गली में डर और हर घर में बेचैनी है।

राहुल गांधी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:

"बिहार बना ‘क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’ — हर गली में डर, हर घर में बेचैनी। बेरोज़गार युवाओं को हत्यारा बना रहा है गुंडाराज।"

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ अपनी "कुर्सी बचाने" में लगे हैं, जबकि भाजपा कोटे के मंत्री "कमीशन कमाने" में व्यस्त हैं।

राहुल गांधी ने अपने बयान में एक खबर का हवाला भी दिया, जिसमें यह बताया गया कि बिहार में पिछले 11 दिनों में 31 हत्याएं हुई हैं। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा:

"मैं फिर दोहरा रहा हूं — इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।"

🔍 राजनीतिक गर्मी तेज़
बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव संभावित हैं और विपक्ष लगातार राज्य सरकार को अपराध, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेर रहा है। राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कई घटनाएं सुर्खियों में हैं।

अब ट्रेन में हर हरकत पर होगी नजर! सभी डिब्बों में लगेंगे CCTV | रेलवे का बड़ा फैसला | Train Safetyभारतीय रेलवे ने यात्रि...
14/07/2025

अब ट्रेन में हर हरकत पर होगी नजर! सभी डिब्बों में लगेंगे CCTV | रेलवे का बड़ा फैसला | Train Safety

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सभी ट्रेनों के डिब्बों में लगाए जाएंगे हाई-टेक CCTV कैमरे। जानिए किन ट्रेनों में पहले शुरू होगी सुविधा, कैमरों की खासियत और इससे यात्रियों को कितना फायदा होगा।

सावन का पहला सोमवार: शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़    #श्रीकृष्ण  #सावन_सोमवार
14/07/2025

सावन का पहला सोमवार: शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ #श्रीकृष्ण #सावन_सोमवार

लखनऊ, शुक्रवार – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर तीखा ह...
12/07/2025

लखनऊ, शुक्रवार – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार में पूरा प्रदेश जंगलराज में बदल गया है।”

उन्होंने कहा कि "प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म अब रोज की सामान्य घटनाएं बन गई हैं। अपराधी बेखौफ हैं और सरकार सिर्फ भाषणों तक सीमित है।"

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,

“बीजेपी का दावा था कि अपराधी या तो सुधरेंगे या प्रदेश छोड़ देंगे, लेकिन आज हालत यह है कि सिर्फ अपराधी ही बेखौफ घूम रहे हैं। जो व्यक्ति अपराधियों की नजर से बचा हुआ है, वही सुरक्षित है।”

यादव ने आरोप लगाया कि

“पुलिस निरंकुश हो चुकी है, मुख्यमंत्री सिर्फ भाषणों से आत्ममुग्ध हैं और पूरा शासन तंत्र गहरी नींद में सो रहा है।”

उन्होंने कहा कि लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में हर दिन कोई न कोई अपराधिक वारदात होती रहती है। खासकर दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं।

“कहीं बारात में डीजे बजाने पर दबंग मारपीट पर उतर आते हैं, तो कहीं दूल्हे के घोड़े पर चढ़ने पर हंगामा होता है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि

“प्रदेश में अब लोग डर और आतंक के माहौल में जी रहे हैं। बीजेपी सरकार की विफलता के कारण यूपी की साख पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि

“जब कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है तो न निवेश आता है, न उद्योग लगते हैं। बल्कि पहले से लगे उद्योग भी राज्य छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।”

Akhilesh Yadav Yadav

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamariawaz Aap Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamariawaz Aap Tak:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Serving Latest News Since 1947

The paper's website,https://www.hamariawaz.in/,also carries content aimed at teenagers, cooks, upwardly-mobile women, education,Bollywood, and local news.

We are at your service since 1947, one of oldest news paper published in Hindi and Urdu Languages and we will add more languages very soon.