
21/09/2024
पित्रृपक्ष गुरुवार तीज को हमारी चाची श्रीमती इंद्रावती देवी धर्म पत्नी श्री लक्ष्मी शंकर शुक्ल उर्फ लल्लन शुक्ल पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी (विधानसभा करछना ) पूरे परिवार को इहलोक में छोड़ कर देवलोक गामी हो गई, परमपिता परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।