Star Mithila News

  • Home
  • Star Mithila News

Star Mithila News Star Mithila News मिथिला की सबसे विश्वसनीय नॉन टैबलॉयड चैनल ! Keep watching.
(3)

मिथिला क्षेत्र की हर वो खबर जो आप अपने गाँव से दूर बैठे लोगो तक नहीं पहुंच पाता है, हर उस खबर को आप तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। जिससे आप अपने क्षेत्र के बारे में सही जानकारी पा सके और अगर आप भी चाहते है की हम आपको अधिक से अधिक खबर पंहुचाये तो अपना प्यार हमें सब्सक्राइब और लाइक करके बनाये रखे और अपने क्षेत्र का कोई भी खबर हमे 7050704000 पर भेजे । धन्यवाद।।

FOLLOW US ON SOCIAL
Get updates or reach out to Get updates on our Social Media Profiles!

कोसी बराज के जलस्तर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी,जलस्तर 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी को किया पार! प्रतीकात्मक तस्वीर 👇
20/07/2025

कोसी बराज के जलस्तर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी,
जलस्तर 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी को किया पार!



प्रतीकात्मक तस्वीर 👇

20/07/2025

खंडहरों में तब्दील सकरी चीनी मिल को बेचने की तैयारी शुरू, अब सिर्फ हमारी यादों में होगा सकरी चीनी मिल। 😡

Nitish Kumar Nitish Mishra Sanjay Kumar Jha

20/07/2025

क्या बंद हो जाएगी जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस (13211), सीटों की कोटा कम रहने के कारण नहीं हो रहा बुकिंग

19/07/2025

सकरी चीनी मिल: हमारी धरोहर का अंत? और अब, इसके अंगों को काटकर बेचने की तैयारी! 😔

सकरी चीनी मिल के उपर मेरे द्वारा एक वीडियो बनाया गया है, अब यह सकरी मिल कभी चालू नहीं होगा। इसके अवशेषों को बेचने की तैयारी चल रही है। जिस प्रकार लोहट और रैयाम चीनी मिल अब सिर्फ यादों में है ठीक उसी प्रकार यह मिल भी आने वाले समय में सिर्फ यादों में रहेगा। अगर इस विडीयों में दिखाए/ बताए गये किसी भी शब्द या तस्विर से आपको क्षति हुई हो तो इसके लिए हमारी टीम क्षमा प्रार्थी है।

पूरा विडियो जरूर देंखें और अपने धरोहर की कुछ तस्विर अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें।

सकरी में हमारी चीनी मिल, जो कभी इस क्षेत्र की शान थी, आज खंडहर बन चुकी है। करीब 28 साल पहले यह मिल बंद हो गई, लेकिन इसके...
19/07/2025

सकरी में हमारी चीनी मिल, जो कभी इस क्षेत्र की शान थी, आज खंडहर बन चुकी है। करीब 28 साल पहले यह मिल बंद हो गई, लेकिन इसके अवशेष आज भी हमारी यादों और इतिहास का हिस्सा हैं। अब सुनने में आ रहा है कि इसके बचे हुए पार्ट्स को काटकर बेचने की तैयारी हो रही है।

यह सिर्फ एक मिल नहीं थी, बल्कि हमारे क्षेत्र की पहचान थी। यह उन लोगों की मेहनत, सपनों और समृद्धि की गवाह थी, जिन्होंने इसके लिए दिन-रात एक किया। क्या हम अपनी इस धरोहर को यूं ही नष्ट होने देंगे?

सकरी की हमारी पुरानी चीनी मिल, जो कभी इस क्षेत्र की आर्थिक धड़कन थी, पिछले 28 सालों से खामोश पड़ी है। यह मिल न सिर्फ एक ...
19/07/2025

सकरी की हमारी पुरानी चीनी मिल, जो कभी इस क्षेत्र की आर्थिक धड़कन थी, पिछले 28 सालों से खामोश पड़ी है। यह मिल न सिर्फ एक औद्योगिक इकाई थी, बल्कि हमारे समुदाय की पहचान और कई परिवारों की आजीविका का आधार थी। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि इसके बचे हुए हिस्सों को काटकर बेचने की तैयारी चल रही है। कुछ ही समयों में यह ऐतिहासिक धरोहर हमेशा के लिए नष्ट हो सकती है।

हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मेरा सवाल है: क्या हम अपनी इस धरोहर को यूं ही मिटने देंगे? क्या हमारी भावी पीढ़ियों को बताने के लिए कुछ भी नहीं बचेगा? यह मिल हमारे गौरवशाली अतीत का प्रतीक है।

हमारे सकरी की ऐतिहासिक चीनी मिल, जो कभी इस क्षेत्र की आर्थिक रीढ़ थी, आज खंडहर में तब्दील हो चुकी है। लगभग 28 साल पहले य...
19/07/2025

हमारे सकरी की ऐतिहासिक चीनी मिल, जो कभी इस क्षेत्र की आर्थिक रीढ़ थी, आज खंडहर में तब्दील हो चुकी है। लगभग 28 साल पहले यह मिल बंद हो गई, और अब इसके बचे हुए हिस्सों को काटकर बेचने की तैयारी हो रही है। यह केवल एक मिल का अंत नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र की विरासत, हमारी पहचान और हमारे पूर्वजों की मेहनत का अपमान है।

यह चीनी मिल कभी सैकड़ों परिवारों की आजीविका का स्रोत थी। इसके चारों ओर बनी बस्तियों में हंसी-खुशी की गूंज थी, लेकिन आज यह खामोश है।

हमारे जनप्रतिनिधियों से सवाल है: क्या आपकी नज़रों के सामने हमारी इस धरोहर को इस तरह नष्ट होने देना उचित है? क्या इस मिल को पुनर्जनन का मौका नहीं दिया जा सकता था? क्या इसे एक नया रूप देकर हमारे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को फिर से जीवंत नहीं किया जा सकता था?

आज जब इसके पार्ट्स को काटकर बेचा जा रहा है, तो यह सिर्फ लोहे और मशीनों का नुकसान नहीं, बल्कि हमारे इतिहास और संस्कृति का एक हिस्सा खोने जैसा है। इस मिल को बचाएं या इसके स्थान पर कुछ ऐसा बनाया जाए जो हमारे क्षेत्र को फिर से गौरव दिलाए। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को यह न बताएं कि हमने चुपचाप अपनी संपत्ति को नष्ट होने दिया।

Nitish Mishra Sanjay Kumar Jha Nitish Kumar Narendra Modi

#सकरी_चीनी_मिल #हमारी_विरासत #जागो_जनप्रतिनिधि

गाड़ी संख्या 15567 बापू धाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक-29.07.2025 से सप्ताह में दो दिन गुरुवा...
19/07/2025

गाड़ी संख्या 15567 बापू धाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक-29.07.2025 से सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 15568 आनंद विहार टर्मिनल बापू धाम मोतिहारी अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2025 से सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

समय सारणी निम्नवत है 👇

गाड़ी संख्या 05579/ 05580 सहरसा - आनन्द विहार गरीब रथ एक्सप्रेस वाया झंझारपुर सप्ताह के पाचों दिन अब LHB रैक से चलेगी, बढ़...
19/07/2025

गाड़ी संख्या 05579/ 05580 सहरसा - आनन्द विहार गरीब रथ एक्सप्रेस वाया झंझारपुर सप्ताह के पाचों दिन अब LHB रैक से चलेगी, बढ़ेगी किराया

कल से दानापुर - जोगबनी  - सहरसा एक्सप्रेस में बढ़ेगी एक AC 3 Tier (3A) और एक AC 2 Tier (2A) कोच
19/07/2025

कल से दानापुर - जोगबनी - सहरसा एक्सप्रेस में बढ़ेगी एक AC 3 Tier (3A) और एक AC 2 Tier (2A) कोच

19/07/2025

अब सप्ताह के पांचों दिन LHB रैक से चलेगी सहरसा आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, नया ट्रेन नंबर 05579/ 05580 होगा।

गाड़ी संख्या 05577/ 05578 गरीब रथ स्पेशल हमेशा के लिए हुई बंद।

18/07/2025

पनियहवां स्टेशन से गुजरती हुई बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार अमृत भारत उदघाटन विशेष ट्रेन।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star Mithila News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star Mithila News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share