झारखंडी आवाज

  • Home
  • झारखंडी आवाज

झारखंडी आवाज झारखंड से संबंधित वे सारी घटनाएं, प्रतिभावो, को सबके बिच लाने का मंच हैं।

12/07/2025

सिंदरी पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण रवैया।

जिन बच्चों में पढ़ने की लालसा होती है, वो जगह, समय, परिस्तिथि, नही देखते है, ये एक सरकारी स्कूल की छात्रा है, आज सुबह इसर...
12/07/2025

जिन बच्चों में पढ़ने की लालसा होती है, वो जगह, समय, परिस्तिथि, नही देखते है, ये एक सरकारी स्कूल की छात्रा है, आज सुबह इसरी बाजार में भारी बारिश हो रही थी, एक बच्ची स्कूल जा रही थी
अचानक जोर से मूसलाधार बारिश शुरु हो गयी, ये बच्ची घर के बाहर बने शेड के नीचे बैठ गयी और अपने किताब को वही पर खोल कर अध्यन करने लगी, बच्ची के अंदर पढ़ने की जो लालसा थी वो देखने लायक थी,

धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन,कुछ समय से चल रहे थे बीमार। कांग्रेस के कद्दावर नेता ददर्द दुबे बिश्रामपुर सीट से ...
10/07/2025

धनबाद के पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन,कुछ समय से चल रहे थे बीमार।
कांग्रेस के कद्दावर नेता ददर्द दुबे बिश्रामपुर सीट से 4 बार विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये माँगे रखी।पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्...
10/07/2025

रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये माँगे रखी।

पर्यटन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर

▪आदिवासी सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने का सुझाव।
▪MSME के माध्यम से रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती की बात।
▪मैयां सम्मान योजना के तहत 18-50 वर्ष की महिलाओं को ₹2500 मासिक सहायता देने की योजना का जिक्र।

खनन और राजस्व संबंधी मांगें

▪कोल कंपनियों से ₹1.40 लाख करोड़ की बकाया राशि की शीघ्र वसूली।
▪DMFT नीति में संशोधन और PSU में स्थानीयों को प्राथमिकता देने की मांग।
▪बंद पड़ी खदानों के सुरक्षित बंदीकरण (Mines Closure) पर जोर।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
▪ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए केंद्र से सहयोग की अपील।
▪RIMS-2 और नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना में केंद्र सरकार से भागीदारी की उम्मीद।
▪SC/ST/OBC छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं में विस्तार और केंद्र की सहायता की मांग।

कनेक्टिविटी और अधोसंरचना विकास पर फोकस
▪साहेबगंज-रांची एक्सप्रेसवे और रांची मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव।
▪रेलवे नेटवर्क विस्तार और लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने की अपील।
▪रामरेखा धाम को रामायण सर्किट और बौद्ध स्थलों को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग।

गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सहायता योजनाएं
▪प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा की मजदूरी दरें महंगाई के अनुरूप बढ़ाने का अनुरोध।
▪पेंशन योजनाओं में केंद्र का अंशदान ₹1000 मासिक करने की अपील।
▪गरीब परिवारों के लिए 15 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देने की योजना।

पर्यावरण और जल प्रबंधन
▪दामोदर नदी को नमामि गंगे योजना में शामिल करने की मांग।
▪सिंचाई परियोजनाओं के लिए केंद्र से साझेदारी की अपेक्षा।

संविधानिक अधिकार और संघीय ढांचे पर चिंता
▪CBA एक्ट में संशोधन का विरोध और खनन के बाद भूमि का नियंत्रण राज्य को देने की अपील।
▪COMFED, होटल अशोक और अन्य संपत्तियों के बंटवारे पर नीति निर्धारण की जरूरत बताई।

10/07/2025

विधायक का कॉलर पकडोगे तो बॉडीगार्ड अपना फर्ज निभाएगा ही !

10/07/2025

अब नवी मुंबई में भी बनेगा झारखंड भवन, 136 करोड़ की लागत से 2 साल में होगा तैयार ।

Jharkhand ANM प्रतियोगिता परीक्षा 2025
10/07/2025

Jharkhand ANM प्रतियोगिता परीक्षा 2025

झारखंड राज्यपाल माननीय संतोष गंगवार द्वारा बोकारो ज़िले के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम, नावाडीह में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मा...
08/07/2025

झारखंड राज्यपाल माननीय संतोष गंगवार द्वारा बोकारो ज़िले के बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम, नावाडीह में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

यह कार्यक्रम डुमरी विधायक Jairam Kumar Mahato के द्वारा अपनी चुनावी वादे के अनुसार अपने वेतन के 75% राशि से विद्यार्थियों को सम्मानित किय। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा सम्मान करने का माध्यम नहीं, बल्कि स्व. बिनोद बिहारी महतो जी के विचारों, संघर्ष और समाज परिवर्तन की प्रेरक गाथा को स्मरण करने का एक सशक्त अवसर भी है।

महतो जी एक महान विचारक, समाज-सुधारक और शिक्षा व क्षेत्रीय अस्मिता के प्रति समर्पित जननेता थे, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी सामाजिक चेतना की अलख जगाई और शिक्षा को बदलाव का साधन बनाया।

बोकारो उपायुक्त अजय कुमार झा द्वारा माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।।
08/07/2025

बोकारो उपायुक्त अजय कुमार झा द्वारा माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when झारखंडी आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to झारखंडी आवाज:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share