Satguru News

Satguru News ख़बर ही नही ,ज्ञान भी ..!

31/10/2025

नरवर के छितरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में हुआ विवाद, सूचना पर पहुंची डायल 112 ,पुलिस की मौजूदगी में जमकर चली लाठियां, विवाद बढ़ता देख मौके से रफूचक्कर हुई डायल 112, उक्त विवाद में 2 लोग हुए घायल, पुलिस ने क्रोश केस किया दर्ज, बता दें कि डायल 112 पर एक ही आरक्षक रहता है तैनात। मगर सवाल यह है कि क्या अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नही रहा? बता दें कि छितरी भाजपा जिलाध्यक्ष का गृह ग्राम है ।

31/10/2025

करैरा - वीडियो में दिख रहे 2 युवकों में से आप किसी को भी जानते हो तो कृपया सूचना दें, उक्त युवक करैरा में एक किसान से यह कहते हुए 3360 रुपये ले गए कि हमारे पास जरूरत से ज्यादा खाद की पर्ची जिसमें से 2 बोरी डीएपी खाद हम आपको दे देंगे, किसान इन दोनों युवकों के साथ खाद लेने गोदाम पहुंचा तो सिगरेट पीने के बहाने से वहां से ये युवक गायब हो गए। किसान ने काफी समय तक इनका खाद गोदाम पर इंतज़ार किया मगर ये युवक नही आये। किसान ने खुद को ठगा देख इसकी जानकारी हमें दी । उक्त युवकों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो 9131082147, 8602658496 पर दे सकते है ।

26/07/2025

पिछोर के कछौआ ग्राम के उफनते रपटे पर एक बुजुर्ग साइकिल पर घास रखकर रपटे को पार करने की कोशिश में अपना संतुलन खो देता है और तेज बहाव में साइकिल के साथ बहने लगता है, वहां मौजूद ग्रामीण तमाशबीन बने देखते रहे, हालांकि बुजुर्ग आगे बहते हुए झाड़ियों में फस जाता है, और ग्रामीण उसे बचा लेते है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
SP Shivpuri

26/07/2025

Celebrating my 7th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

24/06/2025

करैरा वालों अभी करें Play Store से Food Boys ऐप्प डाऊनलोड और करें अपने समय की बचत।

23/06/2025

2 दिन पूर्व करैरा के लालपुर में पूर्व सरपंच अजमेर परिहार के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी रामवरण गुर्जर और आदित्य गुर्जर का करैरा पुलिस ने निकाला जुलुस।
SP Shivpuri

21/06/2025

ऐसे भी शिक्षक....!
शिक्षक का हुआ स्थानांतरण तो रो पड़ा पूरा गांव, बच्चे बोले क्यों छोड़कर जा रहे सर
विकासखंड करैरा के सभी स्कूलों में जुगहा प्राथमिक विद्यालय को बनाया उत्कृष्ट
करैरा - ग्रामीण अंचल में अक्सर देखा गया है कि बच्चे स्कूल नहीं जाते और कोशिश यही करते हैं कि शिक्षक भी ना आए तो उनका अवकाश हो जाए लेकिन शिवपुरी जिले के करैरा विकासखंड के शा. प्रा. वि. जुगहा में पदस्थ शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया ने बच्चों को कुछ इस तरह स्कूल आने की लत डाल दी की सभी बच्चे स्कूल आते हैं और उनका पढ़ाई का स्तर भी खासा सुधर गया है अब जब शिक्षक का ट्रांसफर हो गया तो बच्चे व परिजन सब फूट-फूट कर रोने लगे। मौका था शिक्षक के विदाई समारोह का। सभी स्कूल के स्टाफ की मौजूदगी में बच्चे,अभिभावक सभी शिक्षक से लिपट लिपट कर रोए और शिक्षक के जाते समय सभी रोते नजर आए।
अभिभावकों का कहना है कि कई शिक्षक जहां अपने कर्तव्य से दूर भाग रहे हैं। ग्रामीण अंचल में पढ़ाने तक नहीं जाते ऐसे में जुगहा स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया उनके लिए सीख बनकर आया। जहां पूरे गांव के बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने के साथ ही शिक्षक श्री नरवरिया ने बेहतर शिक्षा देते हुए स्कूल के बच्चों को पढ़ना लिखना सिखाया।
जुझाई हुआ ट्रांसफर
शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं लेकिन वह लम्बे समय से करैरा में निवास कर रहे हैं,हाल ही में ट्रांसफर नीति के बाद उनका ट्रांसफर करैरा के पास जुझाई गांव के मजरा ऊसर के प्राथमिक विद्यालय पर हो गया जिसके बाद अब उनका विदाई समारोह स्कूल में रखा गया था इसी दौरान सभी बच्चे और उनके परिजन भी मौजूद थे।
शनिवार को विद्यालय में विदाई कार्यक्रम था सभी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया, जब विदाई होनेलगी तो स्कूल के बच्चों के साथ ग्रामीण, महिला, पुरुष,बुजुर्ग सभी लोग भावुक हो गए मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे एक बेटी की विदा हो रही है शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया ने बच्चों को अच्छे वातावरण युक्त माहौल में शिक्षा भी उत्तम प्रदान की है स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच कुछ ऐसा लगाव लगा ऐसे एक परिवार का सदस्य विदा ले रहा हो। शिक्षक ने अपनी नौकरी के दौरान अच्छी कार्यशैली व नौकरी के प्रति कर्तव्य होकर ईमानदारी से सेवा की है जिस पर करैरा एसडीएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र 2023 और 2025 में दो बार दिया गया है उसके बाद जनवरी 2025 में ही जिला कलेक्टर शिवपुरी को प्रशस्ति पत्र के लिए नाम प्रस्तावित किया गया था। शिक्षक रामवरन सिंह नरवरिया के स्थानांतरण होने पर ग्रामीण,बच्चे सहित उनके मित्रों,समाजसेवी,जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगणों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।

10/06/2025

करैरा वालों Play Store से डाऊनलोड करें, Food Boys ऐप्प, और घर बैठे मंगवाएं खाना, किराना, फल एवं सब्जियां वो भी कुछ ही मिनटों में।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.foodboys.user

अब Food Boys ऐप के माध्यम से कुछ ही मिनटों में करैरा के किसी भी रेस्टोरेंट या दुकान से भोजन, किराना, फल और सब्जियां आदि ...
05/06/2025

अब Food Boys ऐप के माध्यम से कुछ ही मिनटों में करैरा के किसी भी रेस्टोरेंट या दुकान से भोजन, किराना, फल और सब्जियां आदि ऑर्डर कर सकते है।

Download Now👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.foodboys.user

@फ़ॉलोअर्स

Address

SATGURU NEWS , IN FRONT OF BOI BANK, SHIVPURI Road KARERA

473660

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satguru News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satguru News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share