मुस्कुराहट के लिए अपने देवी देवताओं शुक्रिया नहीं किया तो.. दुःख में कैसे शिकायत कर सकते हो. .🕉️🙏
07/07/2025
धर्म पूछ कर मारने वाले..
जाती पूछ कर मारने वाले..
भाषा पूछ कर मारने वाले..
ये सब शुअर एक है... अब आँख के बदले आँख इन चादरमोद सब को पहचानो और चीर दो☠️
हम तो कहकर🏹 मारेंगे तुम जाती पुछो धर्म पुछो भाषा पुछो... चीर देंगे बीना किसी हथियार उठाये 🙌 पहले तो जुबान के साथ कलेजा खींच लेंगे ☠️✍️🔥
जय श्री राम जय माँ भवानी 🔱 🙏 हर हर महादेव 🔱🙏
12/05/2025
ये हिंदू को कायर कहलाने से और हिंदू मारे ना जाएं भारत में उसको बचाने के लिए संघर्ष है...साजिश है चाल है सरकार की.. हिंदू मे एकता होता तो प्रतिशोध के जवाब में भारत मे मुस्लिम खाक कर दिये जाते... राजनीति किसी की भी हो 🔥हिंदू द्रौपदी है जीसे सभी नेता नंगा 🙁करके अपने जंघा पर बीठा रहे थे और यह जघन्य अपराध आगे भी करते रहेंगे... ☠️भाजपा की सरकार हो या विपक्ष की सब के हांथ पैर चेहरे हिंदू के रक्त से रंगे हुए हैं... ✍️🔥🏹 सत्य यही है आने वाले वक्त मे एक हिंदू को अरबो से जुझने का हौसला साहस करना होगा अपने माँ बहन पत्नी परिवार मित्र की सुरक्षा के लिए 🛡️ हो सकता है आने वाले समय मे भारत की सीमा का विकास विस्तार हो फिर भी जीतना था उतना ना लौट कर आ सकेगा...
और मुझे उम्मीद नहीं ना आशा यह देखने को मैं या मेरा कोई जान पहचान का जींदा बचेगा...
जय श्री राम 🛡️🙏जय माँ भवानी 🛡️🙏हर हर महादेव 🙏
12/12/2024
सारे हादसों🙁का🔥इल्ज़ाम 🍁अकेला दिसंबर🛡️ढोता है... उम्मीदों का बोझ तो लोग जनवरी पे डाल देते हैं...✍️🔥12-12-24🌈
भरा भीतर जब भय होगा.. 🛡️मैं भय का सीना चीरुंँगा🏹
जब निश्चित हो कि हारुँगा, मैं तब भी नही जाने दूंगा🔥🙌
06/11/2024
हर हिंदु भारतीय परिवार की उत्सवधर्मी मंगल ध्वनि थीं🙏
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा जी का आज निधन हो गया है,
थम गया आस्था का स्वर.. शत शत नमन स्वर कोकिला.. जिस छठ मइया की गीत नें नाम दिया.. आज छठी मैया ने अपने श्री चरणों में जगह दिया
😭🙏
अनंत तक आप याद आओगे🙏
17/04/2024
सभी सनातनी भाई बंधुओं मित्र और आपके परिवारजनों 😍💐💐🪷🍁🌺को प्रभु श्री राम के जन्म दिवस और चैत्र नवरात्रि की नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवम अनन्त बधाई😍💐💐🪷🍁🌺🌼🌾
नौमी तिथि मधुमास पुनीता। सुकल पच्छ अभिजित हरिप्रीता।।
मध्य दिवस अति सीत न घामा। पावन काल लोक बिश्रामा।।
😍💐💐🪷🍁🌺‼️
Be the first to know and let us send you an email when LOYAL & ROYAL posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.