News India desh ki aawaz

  • Home
  • News India desh ki aawaz

News India desh ki aawaz page for news india desh ki aawaz

यह न्यूज़ वेबसाइट www.newsindias.com का फेसबुक पेज है जहाँ न्यूज़ इण्डिया की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल की नई अपडेट्स की नोटिफिकेशन दी जाती है।

एम्स गोरखपुर से एमबीबीएस का पहला बैच
02/07/2025

एम्स गोरखपुर से एमबीबीएस का पहला बैच

02/07/2025
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए ...
02/07/2025

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के सम्मान में रखने के लिए सम्मानपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन एक सम्मानित ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं, जिनकी विरासत का भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास पर विशेष रूप से दिल्ली में गहरा प्रभाव पड़ा है।

रात के सफर को और सुरक्षित बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है। निगम की 600 बसों में लगाए गए एंट...
02/07/2025

रात के सफर को और सुरक्षित बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है। निगम की 600 बसों में लगाए गए एंटी स्लीप डिवाइस ड्राइवर की झपकी पर अलर्ट देकर संभावित हादसों को टाल रहे हैं। हर दिन औसतन दो बड़े हादसे इस तकनीक की वजह से रोके जा रहे हैं। सेंसर युक्त यह डिवाइस स्टेयरिंग और एक्सीलेटर की गतिविधियों पर नजर रखते हुए तुरंत अलार्म बजा देती है, जिससे चालक और यात्रियों की जान बचाने में मदद मिल रही है।

02/07/2025

Update
कानपुर

*कानपुर के 4 करोड़ की ट्रक लूटकांड का एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर।*

संदीप लोहार को STF नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में किया गया ढेर।

बागपत कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात हुई मुठभेड़।

लूटा गया था करोड़ों की निकिल प्लेट से भरा ट्रक,

16 मार्च को पनकी से हुई थी वारदात।

मारे गए बदमाश के पास से हथियार भी बरामद।

पुलिस कमिश्नर ने 4 फरार आरोपियों पर घोषित किया था 1-1 लाख का इनाम।

अब भी 4 आरोपी फरार, पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश में।

ट्रक लूटकांड में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार होकर जा चुके हैं जेल।

बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की शनिवार को हृदयगति रुकने से मौत हो गई। महिला का पति इस सदमे को सहन नहीं कर...
02/07/2025

बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की शनिवार को हृदयगति रुकने से मौत हो गई। महिला का पति इस सदमे को सहन नहीं कर सका और 30 घंटे के बाद सोमवार को दम तोड़ दिया। दंपती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए। मंगलवार को पति के शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं उनके एक बेटे की हालत भी बिगड़ गई।

दिल्ली से जयुपर या जयपुर से दिल्ली आना-जाना और आसान हो गया है। दरअसल, जयपुर-बांदीकुई लिंक लाइन जो 67 किलोमीटर लंबा एक्सप...
02/07/2025

दिल्ली से जयुपर या जयपुर से दिल्ली आना-जाना और आसान हो गया है। दरअसल, जयपुर-बांदीकुई लिंक लाइन जो 67 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है जो बांदीकुई को जयपुर रिंग रोड से जोड़ता है, आज से ट्रायल रन के लिए खुल गया है। अगले दस दिन तक ट्रायल के दौरान टोल नहीं लगेगा। ट्रायल के दौरान कोई समस्या नहीं आने पर यह एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए खुल जाएगा। इसके बाद टोल की वसूली शुरू होगी। इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने से दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय घटकर 3 घंटे रह जाएगा। आपको बता दें कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है

30/06/2025

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*सोमवार - 30- जून - 2025*

👇🏻
*==============================*

*1* जनगणना 2027- पहला फेज 1 अप्रैल 2026 से शुरू होगा, घरों की लिस्टिंग होगी; राज्यों को निर्देश- 31 दिसंबर 2025 तक सीमांकन पूरा करें

*2* ऑपरेशन सिंदूर के 52 दिन बाद भी सवाल उठा रहे राहुल, गृह मंत्री अमित शाह ने लिया आड़े हाथ

*3* गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मनों को करारा जवाब दिया, तब भी राहुल गांधी सवाल उठाते रहे। यह हमारे जवानों के बलिदान का अपमान है।' उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा बलों के पराक्रम पर सवाल उठाना देश की सुरक्षा नीति को कमजोर करने जैसा है।

*4* ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा अताशे के बयान से हंगामा, भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर बताई सच्चाई

*5* भारतीय दुतावास ने इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अताशे की और से की गई टिप्पणी को लेकर मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है, दुतावास ने कहा कि रक्षा अताशे के सेमिनार में बयानों को संदर्भ से बाहर करके देखा गया, मीडिया रिपोर्ट्स में प्रेजेंटेशन के उद्देश्य और मुख्य बिंदुओं को गलत तरह पेश किया गया, दुतावास ने स्पष्ट किया कि प्रेजेंटेशन में भारतीय सशस्त्र बलों के नागरिक राजनीतिक नेतृत्व के तहत कार्य करने की बात कही गई है,जो कुछ पड़ोसी देशों से भिन्न है

*6* कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया, इंडोनेशिया में भारत के सीनियर सैन्य अधिकारी की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, भारतीय वायुसेना को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हाथों अपने लडा़कू विमानों का नुकसान उठाना पड़ा, कांग्रेस ने सरकार पर इस मामले में देश को गुमराह करने का आरोप लगाया, पार्टी ने पूछा कि पीएम मोदी विपक्ष को विश्वास में लेने के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने से क्यों इनकार कर रहे हैं

*7* रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम अपग्रेड करेगा, 8 घंटे पहले बनेगा चार्ट; नए सिस्टम में 1.5 लाख से ज्यादा टिकट हर मिनट बुक हो सकेंगी

*8* रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार कदम उठा रहा है और इसके तहत 1 जुलाई 2025 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें एक रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में चेंज शामिल है. इसके तहत पहली तारीख से अब सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे

*9* इस बदलाव के साथ ही रेल यात्रियों के लिए झटके वाली खबर भी है, दरअसल, 1 जुलाई 2025 से ही ट्रेन टिकट में बढ़ोतरी लागू करने जा रही है, इसके तहत नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और MST में कोई चेंज नहीं होगा

*10* अहमदाबाद हादसे की हर एंगल से जांच; मंत्री मुरलीधर मोहोल बोले- ब्लैक बॉक्स विदेश नहीं जाएगा

*11* महाराष्ट्र में स्कूलों में थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी का आदेश वापस, कक्षा 1-5वीं तक हिंदी को तीसरी लैंग्वेज बनाया था, राज बोले- हिंदी थोपने की कोशिश विफल

*12* महाराष्ट्र: 'मराठी मानुष की ताकत के सामने झुक गई सरकार', हिंदी वाले आदेश को वापस लेने पर उद्धव ने साधा निशाना

*13* क्रिकेट पिच पर हार गया 'जिंदगी का मैच', छक्का मारते ही खिलाड़ी को आया अटैक,रविवार की सुबह गुरुहरसहाये स्थित डीएवी स्कूल में सुबह खिलाड़ी हरजीत सिंह बैटिंग कर रहे थे।उन्होंने स्पिन बॉलर की गेंद पर छक्का मारा और चलते हुए आधी पिच तक पहुंच गए और वहीं बैठ गए। इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते वे पिच पर ही गिरते ही अचेत हो गए

*14* स्टॉक मार्केट का जोश हाई है, 2 जुलाई से खुलेंगे 7 नए आईपीओ, 12 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

*15* मानसून की मार, मैदान से पहाड़ तक हाहाकार... उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, हिमाचल-उत्तराखंड में फ्लैश फ्लड का खतरा

*16* ईरान के पास एटम बम बनाने के लिए यूरेनियम मौजूद, UN एजेंसी बोली- न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू कर सकता है; अमेरिका बोला- परमाणु ठिकाना तबाह किया

*17* ट्रंप बोले- नौ जुलाई के बाद नहीं मिलेगी टैरिफ से राहत, अमेरिका से सौदा न करने वाले देश को देना होगा टैक्स
*==============================*

30/06/2025

*अम्बेडकर नगर*

*जनपद में यूरिया, डीएपी सहित अन्य उर्वरकों की किल्लत व ओवर रेटिंग से किसान परेशान*

किसानों का कहना है कि दुकानों पर 20 से 25 रुपए डीएपी और यूरिया के अधिक दाम लिए जा रहे है

*अगर जिंक नहीं खरीदा तो नहीं मिलेगा खाद*
कई दुकानों पर साथ में जिंक लेना अनिवार्य

आखिर कृषि विभाग के अधिकारी क्यो है मौन क्यों नहीं होती इन लुटेरों पर कोई कार्यवाही

*नकली खाद और कीटनाशक की है बाजारों में भरमार*

30/06/2025

अम्बेडकरनगर!कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के अफजलपुर गांव की एक 12 वर्षीय लड़की के साथ छेडछाड,,

लड़की के पिता ने दी कोतवाली अकबरपुर मे तहरीर,,

गांव के लडको ने ही की है छेडछाड,,

पिता की तहरीर पर अभी तक नही दर्ज हुआ मुकदमा,,

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News India desh ki aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News India desh ki aawaz:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share