Omprakash rao

  • Home
  • Omprakash rao

Omprakash rao पत्रकार

वन विभाग 4 बजे बाद श्रद्धालुओं को गणेश मंदिर जाने से रोक रहा है वही दूसरी तरफ रात के समय भी वीवीआईपी लोगो को रणथम्भौर मे...
05/04/2025

वन विभाग 4 बजे बाद श्रद्धालुओं को गणेश मंदिर जाने से रोक रहा है वही दूसरी तरफ रात के समय भी वीवीआईपी लोगो को रणथम्भौर में प्रवेश दे रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर के कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीना ने दिया धरना

राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण में नदी के किनारे तक होटल ताज की गाड़ी पहुँच रही जबकि यहां आम लोगो बिल्कुल अनुमति नही है।
Kirodi Lal Meena Sanjay Sharma

22/11/2023

कुछ राज पहुँचते दिखे गैरों तक
मेने मशवरा करना अपनों से भी छोड़ दिया
Sachin Pilot

21/11/2023
जब मर्द फूट फूट कर रो पड़े, समझना दर्द गहरा है।😔
19/11/2023

जब मर्द फूट फूट कर रो पड़े, समझना दर्द गहरा है।😔

❤️🇮🇳
19/11/2023

❤️🇮🇳

चमक उठी सन सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी,खूब लड़ी मर्दानी वो झाँसी वाली रानी थी॥
19/11/2023

चमक उठी सन सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो झाँसी वाली रानी थी॥

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. भारत अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है और फाइन...
19/11/2023

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. भारत अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा है और फाइनल जीतने की पूरी कोशिश में है. लेकिन ICC का एक फैसला भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. फाइनल में ICC ने रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो को अंपायर नियुक्त किया है और थर्ड अंपायर के रुप में जोए विल्सन रहेंगे. कैटलबोरो भारतीय टीम के लिए अनलकी साबित हुए हैं. 2014 टी-20 विश्व कप फाइनल, 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में वो ही अंपायर थे और इन सभी मैचों में भारत हारा था.

22 नवम्बर तक 7 गारंटी योजना को धक्का मारते कार्यकर्ता 🤣
19/11/2023

22 नवम्बर तक 7 गारंटी योजना को धक्का मारते कार्यकर्ता 🤣

सफर 10 लगातार जीत के साथ
19/11/2023

सफर
10 लगातार जीत के साथ

19/11/2023

फाइनल में भारत की जीत के लिए प्रार्थना करे 🙏

 #टेम्बा_बाउमाइस वर्ल्ड कप में दस टीमों के लगभग सवा सौ खिलाड़ी खेले हैं  जिनमें से लगभग सौ खिलाड़ी फ्लाप हुए हैं लेकिन ल...
19/11/2023

#टेम्बा_बाउमा

इस वर्ल्ड कप में दस टीमों के लगभग सवा सौ खिलाड़ी खेले हैं जिनमें से लगभग सौ खिलाड़ी फ्लाप हुए हैं लेकिन लोग ट्रोल सिर्फ बाउमा को ही कर रहे हैं ऐसा क्यों?

बाउमा इतना बुरा भी नहीं खेलता। वन डे में उसका औसत 44 का है। 38 मैचों में उसने 5 शतक भी मारे हैं।

असल में उसको ट्रोल उसके कद रंग और चेहरे की बनावट के लिए किया जा रहा है बाकी इस वर्ल्ड कप में जाॉय रूट, बटलर, बेन स्टोक्स जैसे गोरे खिलाड़ी इससे ज्यादा फ्लाप हुए हैं मगर उनके खिलाफ कोई नहीं लिख रहा जबकि इंग्लैंड वर्ल्ड कप विजेता थी और इस बार भी प्रबल दावेदार थी।

असल में हम भारतीय आज भी गोरे लोगों को ही श्रेष्ठ मानते हैं और ये सोचते हैं कि सिर्फ गोरे ही नेतृत्व कर सकते हैं काले लोग नहीं।

तू न थकेगा कभी,तू न रुकेगा कभी,तू न मुड़ेगा कभी,कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।~ हरिवंश राय बच्चन ..
18/11/2023

तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
~ हरिवंश राय बच्चन ..

Address


Telephone

+918769815602

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Omprakash rao posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Omprakash rao:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share