Chamba, Himachal Pradesh

Chamba, Himachal Pradesh We are here exploring and sharing what we know about Chamba. Chamba, Himachal Pradesh, India
PIN 176310

Happy to Help!!

09/09/2025
06/09/2025

🌿 हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में हमारे बुज़ुर्गों ने मौसम को देखने-समझने के लिए बहुत सारी लोक-परंपराएँ और कहावतें बनाई थीं। ये सीधे-सीधे अनुभव और प्रकृति के संकेतों पर आधारित थीं। यहाँ कुछ हिमाचली पारंपरिक मौसम की समझ (Traditional Weather Wisdom in Hindi) दी जा रही है:

🌦️ हिमाचल की पारंपरिक मौसम की कहावतें व संकेत
☁ बादल और आकाश
“गिरदे जो डंगा, कल इसका भी गंदा” → यदि दिन भर बारिश हो और शाम को सूरज लाल/नीला दिखाई दे तो अगले दिन और तेज़ बारिश होगी।
चाँद या सूरज के चारों ओर घेरा (गोल दायरा) बने → बारिश निकट है।
दूर पहाड़ों पर काले बादल जमकर ठहर जाएँ → आंधी-तूफान या तेज़ बरसात की आशंका।

🐦 पक्षी और जानवर
कौवे जोर-जोर से काँव काँव करें या नीचे उड़ें → बरसात आने वाली है।
चींटियाँ खाने का सामान ऊँचाई पर ले जाएँ → वे बारिश का आभास कर लेती हैं।
मेंढक ज़ोर-ज़ोर से टर्राएँ → बरसात निकट है।
गाय-भैंसें झुंड बनाकर बैठ जाएँ → मौसम बिगड़ने का संकेत।

🌿 पेड़-पौधे और प्रकृति
पीपल या आम के पत्ते उलट जाएँ (नीचे की सतह ऊपर दिखने लगे) → तेज़ आँधी या बरसात आने वाली है।
कमल/कुँवल के फूल समय से पहले बंद हो जाएँ → मौसम बदलने वाला है।
मिट्टी से खुशबू उठे → बरसात की पहली बूँदें गिरने वाली हैं।

🌬️ हवा और वातावरण
अचानक ठंडी हवा का झोंका → बादल बरसेंगे।
हवा एकदम थम जाए, वातावरण घुटन-सा लगे → तूफ़ान या बादल फटने की संभावना।
गर्मियों में लू चलने लगे → बरसात अभी दूर है।

🏔️ पहाड़ी कहावतें (लोक-ज्ञान)
“पहाड़न दी नदियाँ ते झड़ियाँ, कदे भरोसा ना करिये।” (पहाड़ी नदियों-झरनों पर भरोसा मत करो, ये कभी भी उफान मार सकते हैं।)
“सावन सूखा, भादों रूठा।” (यदि सावन में बरसात कम हो तो भादों में ज़रूर अधिक वर्षा होगी।)
“माघी मिंझ, तां खेती सिंझ।” (माघ महीने में बरफ या बारिश हो तो खेती अच्छी होती है।)

👉 ये सारी पारंपरिक समझ स्थानीय अनुभव और प्रकृति के संकेतों से बनी है। आधुनिक विज्ञान इन्हें पूरी तरह “सटीक” नहीं मानता, पर इनमें छुपा हुआ प्राकृतिक अवलोकन का ज्ञान आज भी उपयोगी है।

सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान 07.09.2025 तक बन्द रखने के निर्देश। Classes via online mode.
03/09/2025

सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान 07.09.2025 तक बन्द रखने के निर्देश। Classes via online mode.

HP पुलिस भर्ती अपडेट अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4 सितम्बर की बजाय 24 सितम्बर 2025 से शुरू होगा!
02/09/2025

HP पुलिस भर्ती अपडेट

अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4 सितम्बर की बजाय 24 सितम्बर 2025 से शुरू होगा!

शैक्षणिक संस्थान 02/09/2025 को भी बंद रहेंगे।
01/09/2025

शैक्षणिक संस्थान 02/09/2025 को भी बंद रहेंगे।

शैक्षणिक संस्थानों के लिए ऑनलाइन क्लासेज़ के माध्यम से शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश।
01/09/2025

शैक्षणिक संस्थानों के लिए ऑनलाइन क्लासेज़ के माध्यम से शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश।

साहू में राधाष्टमी के दिन होने वाले शाही स्नान (न्होण) हेतु न पधारें। आधिकारिक सूचना के अनुसार साल नदी का जलस्तर अधिक हो...
30/08/2025

साहू में राधाष्टमी के दिन होने वाले शाही स्नान (न्होण) हेतु न पधारें। आधिकारिक सूचना के अनुसार साल नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण इस वर्ष शाही स्नान का आयोजन नहीं किया जाएगा।

19/08/2025

Providing the best infrastructure and facilities to our 🧑‍🏫⛹️‍♂️🖥️🧑‍🔬🏐 Future Ready 🥇

Address

Chamba

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chamba, Himachal Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share