बाल वाटिका स्कूल

बाल वाटिका स्कूल बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो,चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएंगे।

अखबार वाले ये हैडलाइन भूल गए कि "नेताओं मंत्रियों की मौज" और "इससे देश पर कितना बोझ" साथ ही "विधायक मंत्रियों को ख़ास तो...
16/08/2025

अखबार वाले ये हैडलाइन भूल गए कि "नेताओं मंत्रियों की मौज" और "इससे देश पर कितना बोझ" साथ ही "विधायक मंत्रियों को ख़ास तोहफ़ा" क्योंकि कर्मचारियों के 2-3% DA बढ़ने पर तो बड़ी हाय तौबा मचाते हैं!
बाल वाटिका स्कूल

"आजादी का अमृत महोत्सव" के क्रम में आज अपने प्राथमिक विद्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने सभी बच्चों ...
16/08/2025

"आजादी का अमृत महोत्सव" के क्रम में आज अपने प्राथमिक विद्यालय में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने सभी बच्चों एवं अभिभावकों के साथ ध्वजारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
आओ चलो हम कर ले प्रण
हमसे ही है जन गण मन 🇮🇳
देश मेरा, मैं देश का
यह भाव सदा बना रहें !🙏
Let's salute Our Glorious Nation on its Independence Day 🇮🇳
बाल वाटिका स्कूल

🇮🇳

ये तस्वीर सिर्फ इमारतों का फर्क नहीं दिखाती…ये दिखाती है सोच, प्राथमिकता और व्यवस्था का फर्क। सवाल ये है कि जब हमारे पास...
13/08/2025

ये तस्वीर सिर्फ इमारतों का फर्क नहीं दिखाती…ये दिखाती है सोच, प्राथमिकता और व्यवस्था का फर्क। सवाल ये है कि जब हमारे पास संसाधन हैं, तो हमारे बच्चों का हक़ क्यों सिर्फ किताबों तक सीमित रह जाता है, सुविधाओं तक क्यों नहीं पहुंचता?

फिनलैंड जैसे छोटे देश ने शिक्षा को प्राथमिकता देकर अपने सरकारी स्कूलों को आधुनिक और उच्च सुविधाओं से लैस किया है। वहीं, भारत जो दुनिया की 4वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, उसके कई सरकारी स्कूल अब भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यह तुलना इस बात पर सवाल उठाती है कि हमारे देश में शिक्षा पर खर्च और योजना को कितना महत्व दिया जाता है।

बाल वाटिका स्कूल

 #प्रभात फेरी.... बच्चों के साथ।स्वतंत्र भारत की विकास यात्रा का उत्सव मनाने एवं देश की आजादी में आहुति देने वाले महापुर...
11/08/2025

#प्रभात फेरी.... बच्चों के साथ।
स्वतंत्र भारत की विकास यात्रा का उत्सव मनाने एवं देश की आजादी में आहुति देने वाले महापुरुषों को याद करने हेतु, आइये अभियान में हमारे साथ भागीदार बनें।
मेरे साथ मेरे स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चे प्रभात फेरी निकाल कर इस अमृत महोत्सव यात्रा के सहभागी बने!!

िरंगा
#अमृत_महोत्सव
बाल वाटिका स्कूल

बाल गीत- नमस्ते जी (कविता)बाल वाटिका स्कूल
07/08/2025

बाल गीत- नमस्ते जी (कविता)
बाल वाटिका स्कूल

बाल गीत- कविताबाल वाटिका स्कूल
07/08/2025

बाल गीत- कविता
बाल वाटिका स्कूल

कुछ लोग जो ज्यादा लिखें पढ़ें अनपढ़ टाइप की बात करते हैं कि स्कूल में ऑनलाइन हाजिरी लगेउन्हें इस स्कूल में आकर जल समाधि ...
06/08/2025

कुछ लोग जो ज्यादा लिखें पढ़ें अनपढ़ टाइप की बात करते हैं कि स्कूल में ऑनलाइन हाजिरी लगे
उन्हें इस स्कूल में आकर जल समाधि ले लेना चाहिए।

हैरत करने वाली तस्वीर मिली है... विपरीत परिस्थिति में...हेड मास्टर साहब छत पर.....🤔🙂🥹
सरकार एक हेलिकॉप्टर भेजे जिससे हेड मास्टर साहब सकुशल अपने घर जा सके।

04/08/2025

5 Kg राशन लेके, उसको किराना की दुकान पर बेचकर, लंबे चावल खाकर, बच्चे को यूनिफार्म,टाई-बेल्ट के साथ प्राइवेट बस में चढ़ाकर, नवोदय के लिए सरकारी स्कूल में नाम लिखाकर कहते हैं कि शिक्षक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में क्यों नहीं पढ़ाते हैं!
बाल वाटिका स्कूल

03/08/2025

सरकारी स्कूलों की छतें टपक रही हैं, लेकिन शिक्षा नीति पर सरकार गर्व कर रही है।
बारिश में किताबें भीगती हैं, और बच्चों के सपने भी।
बजट में स्मार्ट क्लास का वादा होता है,
हकीकत में छत से पानी टपकता है।
क्या यही है ‘शिक्षा का अधिकार’?

जब बुनियादी सुविधाएं नहीं, तो ‘विकास’ की बात सिर्फ दिखावा है।
शिक्षा को वोट की राजनीति से ऊपर उठाइए।
छत नहीं संभली, तो भविष्य कैसे संभलेगा?"

बाल वाटिका स्कूल

Address

अयोध्या धाम
Ayodhya
224001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बाल वाटिका स्कूल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share