
23/07/2025
*फिशकैट के बच्चे को कुत्तों ने मार डाला*
बिजनौर टुडे संवाददाता
नूरपुर। क्षेत्र के गांव बलदाना शफीपुर के जंगल में फिशकैट के बच्चे को कुत्तो ने हमला कर जख्मी कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई। गुलदार के मारे की सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां फिशकैट के बच्चे को मरा देख राहत की सांस ली।
मंगलवार को सुबह करीब दस बजे रहीस नामक ग्रामीण के खेत के पास फिशकैट के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। वहां से गुजर रहे बच्चों ने घायल बच्चे के गले में रस्सी बांधकर खींचने लगे। घायल बच्चा बच्चों से छुटकर पेंड पर जा चढ़ा। बच्चों ने उसकी वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित कर दी। वीडियो वन अधिकारियों पर पहुंची तो उनके हाथ पांव फूल गए। उसे गुलदार का बच्चा समझकर वन दारोगा मोतीलाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। उधर,पुलिस उप निरीक्षक रजत कुमार भी टीम के साथ वहां आ पहुंचे। इससे पहले पेड़ पर चढे घायल बच्चे की मौत हो गई। वह नीचे गिर गया। वन विभाग की टीम ने फिशकैट का बच्चा होने पर राहत की सांस ली। वन दारोगा मोतीलाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृत बच्चे के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।