दीपस्तंभ

  • Home
  • दीपस्तंभ

दीपस्तंभ हर अंधेरे में एक दीप जलता है,
और हर दीप किसी राह को रोशन करता है।
यह पेज – दीपस्तंभ, उसी रोशनी की पहचान है।

🙏🏼 “अंधेरों में उम्मीद की रौशनी” 🙏🏼

1. “हारने का डर,जीतने से रोक देता है।”2. “एक कदम रोज़ बढ़ाओ,कल वही मंज़िल बन जाएगा।”3. “मुश्किलें रुकावट नहीं,ताक़त की प...
12/09/2025

1. “हारने का डर,
जीतने से रोक देता है।”

2. “एक कदम रोज़ बढ़ाओ,
कल वही मंज़िल बन जाएगा।”

3. “मुश्किलें रुकावट नहीं,
ताक़त की पहचान हैं।”

4. “जो पसीने से दोस्ती करता है,
किस्मत उसी का साथ देती है।”

5. “गिरना बुरा नहीं,
गिरकर न उठना बुरा है।”

I've just reached 300 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
12/09/2025

I've just reached 300 followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

12/09/2025
“थकान सिर्फ़ शरीर की होती है,हौसले की नहीं।”
10/09/2025

“थकान सिर्फ़ शरीर की होती है,
हौसले की नहीं।”

🪔 कहानी – पत्थर का टुकड़ाएक कलाकार को रास्ते में पड़ा हुआ बड़ा पत्थर मिला।लोग रोज़ उस पर ठोकर खाकर निकल जाते थे।कलाकार न...
09/09/2025

🪔 कहानी – पत्थर का टुकड़ा

एक कलाकार को रास्ते में पड़ा हुआ बड़ा पत्थर मिला।
लोग रोज़ उस पर ठोकर खाकर निकल जाते थे।

कलाकार ने उस पत्थर को घर ले जाकर महीनों तक तराशा।
धीरे-धीरे उसमें से एक खूबसूरत मूर्ति निकल आई।
वो मूर्ति जब मंदिर में रखी गई, तो लोग झुककर उसे प्रणाम करने लगे।

तभी वह पत्थर मन ही मन बोला –
"कल तक लोग मुझे ठोकर मारते थे,
आज वही लोग मुझे पूज रहे हैं।
फर्क बस इतना है कि किसी ने मुझे तराशने का धैर्य रखा।"

---

🌟 शिक्षा:

इंसान का मूल्य उसकी स्थिति से नहीं,
बल्कि उसके अंदर छिपी संभावनाओं से तय होता है।
अगर कोई हमें तराशे – मेहनत, अनुशासन और धैर्य से,
तो वही इंसान समाज में पूजनीय बन सकता है।

21/05/2025

नकारात्मक लोगों को हटाएँ, अपने अतीत को भूल जाएँ, अपनी गलतियों को स्वीकार करें और अपना जीवन पुनः शुरू करें।

अपने खुद के रास्ते बनाओ💯🎯
04/10/2024

अपने खुद के रास्ते बनाओ💯🎯

इस भाई ने सोचा होगा कि पढ़ाई लिखाई करके कौन झंझट पाले, अपुन को कुछ तूफानी करना चाहिए और देखो भाई ने कर दिया तूफानी 😂😂   ...
22/09/2024

इस भाई ने सोचा होगा कि पढ़ाई लिखाई करके कौन झंझट पाले, अपुन को कुछ तूफानी करना चाहिए और देखो
भाई ने कर दिया तूफानी 😂😂

Posh hi tu Raha tha bhai😞
06/03/2024

Posh hi tu Raha tha bhai😞

06/03/2024

❤️

Address

Panipat

132113

Telephone

+918006860033

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दीपस्तंभ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दीपस्तंभ:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share