Radhe Radhe

Radhe Radhe शुभम सनातनी🚩🕉🚩

🙏🙏अंतिम प्रणाम🙏🙏देश के सबसे बड़े दानवीर एवम उद्योगपति जी का निधन । ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे स्थान दें। 🙏🙏💐💐ऊँ शान्त...
10/10/2024

🙏🙏अंतिम प्रणाम🙏🙏

देश के सबसे बड़े दानवीर एवम उद्योगपति जी का निधन । ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे स्थान दें। 🙏🙏💐💐ऊँ शान्ति 🙏🙏

रावण के दरबार में पैर जमाने वाले वानर का क्या नाम था?  अयोध्या उत्सव के आज के सवाल का जवाब जानते हैं आप? कमेंट कर बताएं
11/01/2024

रावण के दरबार में पैर जमाने वाले वानर का क्या नाम था? अयोध्या उत्सव के आज के सवाल का जवाब जानते हैं आप? कमेंट कर बताएं

01/08/2023
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अम...
23/06/2023

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden जी को उपहार स्वरूप भेंट किए हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है और आज उन्होंने उत्तराखण्ड के किसानों और समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराते हुए देवभूमि में उत्पादित लंबे चावल व उत्तराखण्ड को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी है।

समस्त प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी !

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में लाउडस्पीकर पर फिर सख्त.. कहा कई ज़िलों में फिर से लगाये जा रहे हैं लाउडस्पीकर.. ये...
26/05/2023

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य में लाउडस्पीकर पर फिर सख्त.. कहा कई ज़िलों में फिर से लगाये जा रहे हैं लाउडस्पीकर.. ये बर्दाश्त नहीं करेंगे..

धर्मस्थलों से तुरंत लाउडस्पीकर हटाने का दिया निर्देश.. ईव टीजिंग को लेकर सीएम योगी ने मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए आदेश

22/05/2023

🚩🚩हरे कृष्णन 🕉हरे कृष्णन 🚩🚩

एक गरीब परिवार की व्यथा देख आंसू भी निकल गए गरीब होना भी एक गुनाह है😭😭😭😭 #प्रयास करना हमारा काम है,,,,,,जैसे ही ट्रेन रव...
11/05/2023

एक गरीब परिवार की व्यथा देख आंसू भी निकल गए गरीब होना भी एक गुनाह है😭😭😭😭
#प्रयास करना हमारा काम है,,,,,,

जैसे ही ट्रेन रवाना होने को हुई, (समय निकाल कर पढ़े🙏)
एक औरत और उसका पति एक ट्रंक लिए डिब्बे में घुस पडे़।
दरवाजे के पास ही औरत तो बैठ गई पर आदमी चिंतातुर खड़ा था।
जानता था कि उसके पास जनरल टिकट है और ये रिज़र्वेशन डिब्बा है।
टीसी को टिकट दिखाते उसने हाथ जोड़ दिए।
" ये जनरल टिकट है। अगले स्टेशन पर जनरल डिब्बे में चले जाना। वरना आठ सौ की रसीद बनेगी।"
कह टीसी आगे चला गया।
पति-पत्नी दोनों बेटी को पहला बेटा होने पर उसे देखने जा रहे थे।
सेठ ने बड़ी मुश्किल से दो दिन की छुट्टी और सात सौ रुपये एडवांस दिए थे।
बीबी व लोहे की पेटी के साथ जनरल बोगी में बहुत कोशिश की पर घुस नहीं पाए थे।
लाचार हो स्लिपर क्लास में आ गए थे।
" साब, बीबी और सामान के साथ जनरल डिब्बे में चढ़ नहीं सकते। हम यहीं कोने में खड़े रहेंगे। बड़ी मेहरबानी होगी।"
टीसी की ओर सौ का नोट बढ़ाते हुए कहा।
" सौ में कुछ नहीं होता। आठ सौ निकालो वरना उतर जाओ।"
" आठ सौ तो गुड्डो की डिलिवरी में भी नहीं लगे साब। नाती को देखने जा रहे हैं। गरीब लोग हैं, जाने दो न साब।" अबकि बार पत्नी ने कहा।
" तो फिर ऐसा करो, चार सौ निकालो। एक की रसीद बना देता हूँ, दोनों बैठे रहो।"
" ये लो साब, रसीद रहने दो। दो सौ रुपये बढ़ाते हुए आदमी बोला।
" नहीं-नहीं रसीद दो बनानी ही पड़ेगी। ऊपर से आर्डर है।रसीद तो बनेगी ही।
चलो, जल्दी चार सौ निकालो। वरना स्टेशन आ रहा है, उतरकर जनरल बोगी में चले जाओ।"
इस बार कुछ डांटते हुए टीसी बोला।
आदमी ने चार सौ रुपए ऐसे दिए मानो अपना कलेजा निकालकर दे रहा हो।

दोनों पति-पत्नी उदास रुआंसे
ऐसे बैठे थे, मानो नाती के पैदा होने पर नहीं उसके शोक में जा रहे हो।
कैसे एडजस्ट करेंगे ये चार सौ रुपए?
क्या वापसी की टिकट के लिए समधी से पैसे मांगना होगा?
नहीं-नहीं।
आखिर में पति बोला- "सौ-डेढ़ सौ तो मैं ज्यादा लाया ही था। गुड्डो के घर पैदल ही चलेंगे। शाम को खाना नहीं खायेंगे। दो सौ तो एडजस्ट हो गए। और हाँ, आते वक्त पैसिंजर से आयेंगे। सौ रूपए बचेंगे। एक दिन जरूर ज्यादा लगेगा। सेठ भी चिल्लायेगा। मगर मुन्ने के लिए सब सह लूंगा।
मगर फिर भी ये तो तीन सौ ही हुए।"☺️
" ऐसा करते हैं, नाना-नानी की तरफ से जो हम सौ-सौ देनेवाले थे न, अब दोनों मिलकर सौ देंगे। हम अलग थोड़े ही हैं। हो गए न चार सौ एडजस्ट।"
पत्नी के कहा।
" मगर मुन्ने के कम करना....""
और पति की आँख छलक पड़ी।
" मन क्यूँ भारी करते हो जी। गुड्डो जब मुन्ना को लेकर घर आयेंगी; तब दो सौ ज्यादा दे देंगे। "
कहते हुए उसकी आँख भी छलक उठी।
फिर आँख पोंछते हुए बोली-
" अगर मुझे कहीं मोदीजी मिले तो कहूंगी-"
इतने पैसों की बुलेट ट्रेन चलाने के बजाय, इतने पैसों से हर ट्रेन में चार-चार जनरल बोगी लगा दो, जिससे न तो हम जैसों को टिकट होते हुए भी जलील होना पड़े और ना ही हमारे मुन्ने के सौ रुपये कम हो।"
उसकी आँख फिर छलक पड़ी।
" अरी पगली, हम गरीब आदमी हैं, हमें वोट देने का तो अधिकार है, पर सलाह देने का नहीं। रो मत।

__________एक मध्यम परिवार से,,,,,

Radhe Radhe

10/05/2023

कानपुर के गुमटी नंबर 5 में पापा की परी का कमाल😊

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगीरिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने...
30/04/2023

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी

रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुटे जायेगा परिवार,

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।

कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई वाट्स एप, फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे।

अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,

आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं?

क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं?

जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो… और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने का कोशिश करें ।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया .... 🌹
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ....🌹
Shubham UNNAO

18/04/2023

उन्नाव के कांशीराम कॉलोनी मे गन्दगी से परेशान जनता

Address

Unnao

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Radhe Radhe posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Radhe Radhe:

Share