Geeta Gyan

Geeta Gyan Geeta Gyan is an endeavor to uncover the depth and relevance of the Bhagavad Gita in our modern lives

परेशानियां हमें भी तो है साहब,पर मुस्कुराने में क्या जाता है!
25/10/2023

परेशानियां हमें भी तो है साहब,
पर मुस्कुराने में क्या जाता है!

परेशानियां हमें भी तो है साहब,पर मुस्कुराने में क्या जाता है!
25/10/2023

परेशानियां हमें भी तो है साहब,
पर मुस्कुराने में क्या जाता है!

वक्त जब भी शिकार करता है,हर दिशा से वार करता है!
23/10/2023

वक्त जब भी शिकार करता है,
हर दिशा से वार करता है!

जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्जजिसे सुकून कहते है.
17/10/2023

जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज
जिसे सुकून कहते है.

माता रानी ये वरदान देना,बस थोड़ा सा प्यार देना,आपकी चरणों में बीते जीवन सारा ऐसा आशीर्वाद देना           शारदीय नवरात्रि...
15/10/2023

माता रानी ये वरदान देना,बस थोड़ा सा प्यार देना,आपकी चरणों में बीते जीवन सारा ऐसा आशीर्वाद देना
शारदीय नवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रेषक : जी आर डी कंप्यूटर्स

जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !
06/10/2023

जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !

अच्छा हैं की जानवर कुछ बोलते नहीं,अगर बोलते तो इंसानियत शर्मशार हो जाती !
30/09/2023

अच्छा हैं की जानवर कुछ बोलते नहीं,

अगर बोलते तो इंसानियत शर्मशार हो जाती !

अगर खुद से नहीं हारे तो आपकी जीत निश्चित है।।
29/09/2023

अगर खुद से नहीं हारे तो 

आपकी जीत निश्चित है।।

अवसर का इंतज़ार नहीं निर्माण करना सीखो।। 
28/09/2023

अवसर का इंतज़ार नहीं 

निर्माण करना सीखो।। 

आशा कितनी भी छोटी हो निराशा से बड़ी होती है।। 
27/09/2023

आशा कितनी भी छोटी हो 

निराशा से बड़ी होती है।। 

ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जायेंगे
15/09/2023

ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जायेंगे

Address

Unnao

Telephone

+917398246503

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Geeta Gyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Geeta Gyan:

Share