
23/06/2025
fans
उत्तर प्रदेश । उन्नाव न्यूज़ : 'काव्यगंगा' का पंचम भव्य आयोजन संपन्न | शब्दगंगा, सृजन और 2YoDoINDIA न्यूज़ नेटवर्क की अद्भुत प्रस्तुति
उन्नाव में शब्दगंगा, सृजन और 2YoDoINDIA न्यूज़ नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में ‘काव्यगंगा’ कार्यक्रम की पंचम श्रृंखला का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन कीर्तिशेष नवीन दीक्षित व अजीत पाल सिंह की स्मृति को समर्पित रहा। कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पंडित सियाराम पाण्डेय की अध्यक्षता एवं डॉ. विनय आशु के संचालन और सूत्रधार राहुलराम द्विवेदी में आयोजित इस साहित्यिक संध्या में देशभर से आए ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में साहित्यिक चेतना और काव्य संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
For more news visit 2yodoindia.com