08/01/2023
खेलने के लिए दिल्ली जाने का किराया नहीं... ज्योति यादव
कई समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि मिर्जापुर कछवा क्षेत्र के आही गांव की महिला क्रिकेटर ज्योति यादव का चयन दिल्ली में DDC की टीम हुआ है। मगर ज्योति के पास क्रिकेट किट नहीं है और न ही दिल्ली जाने के लिए पैसा है। जबकि 15 जनवरी को दिल्ली जाना है। तैयारी करने के लिए उनके पास क्रिकेट की किट तक नहीं है। प्रैक्टिस के लिए टूटा बल्ला और पुरानी गेंद है।
ज्योति यादव प्रयागराज में निजी ट्रेनिंग कैंप में भी गई थीं। वहां ट्रेनिंग लेने पर 9 हजार रुपये प्रतिमाह खर्च था। आर्थिक तंगी के चलते धनराशि नहीं जमा होने पर उन्हें ट्रेनिंग कैंप से निकाल दिया गया।
मिर्जापुर या आसपास के मित्र हर संभव मदद करें।🙏
यदि आप मदद करना चाहते हैं, तो आप ज्योति यादव के पिता से +91-9569706743 पर संपर्क कर सकते हैं और निम्नलिखित बैंकिंग विवरणों का उपयोग करके दान कर सकते हैं: IFSC कोड: PYTM0123456बैंक खाता संख्या: 916391561746