30/11/2025
शादी- विवाह में हर किसी को एक ऐसे आदमी की तलाश रहती है जो व्यवहार/शगुन लिखना जानता हो और यह जिम्मेदारी किसी ऐसे व्यक्ति को दी जाती है जो उसे घर का बहुत खास होता है जिसके ऊपर वह विश्वास कर सके।
हर रिश्तेदार यह कार्य लेने से कतराता है क्योकि इसके चलते वह फंक्शन को पूर्णता एंजॉय भी नहीं कर पता है क्योंकि पूरा समय उसका व्यवहार/शगुन लिखने में ही व्यतीत हो जाता है ऊपर से ध्यान टूटा तो अपनी जेब से भी भरपाई करनी पड़ सकती है।
तो आप मे से किसने-किसने यह मुश्किल वाला कार्य अपने शुभ हाथों से किया है। जल्दी कॉमेंट करे।