Prakhar Gupta

Prakhar Gupta 165-सदर विधानसभा,उन्नाव।
शोर नही एक आवाज की शुरुवात हूं।

आज उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा उन्नाव के अन्न अनुदान विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण ...
17/09/2025

आज उत्तर प्रदेश श्रम विभाग द्वारा उन्नाव के अन्न अनुदान विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर हमारे चाचा विकास खंड बिछिया के ब्लॉक प्रमुख श्री नीरज गुप्ता जी, श्रम विभाग के ए•एल•सी• व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
।।राधे राधे।।
।।जय श्री राम।।

विश्व के सबसे बड़े नेता हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।प्...
17/09/2025

विश्व के सबसे बड़े नेता हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है कि वो आपको दीर्घायु करे और सदैव अपना आशीर्वाद आप पर बनाए रखें।
।।राधे-राधे।।
।। जय श्री राम।।
Narendra Modi

MYogiAdityanath

13/09/2025

आज अपने प्रतिष्ठान फैंटेसी मोटल्स प्रांगण में नव निर्मित छोटू महाराज सिनेमा हॉल का शुभ उद्घाटन उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी व उन्नाव के यशस्वी संसद परमपूज्य श्री साक्षी जी महाराज के कर कमलों से संपन्न हुआ।
साथ में हमारे पिता जी श्री पंकज गुप्ता जी, हमारे चाचा श्री नीरज गुप्ता जी, उन्नाव के भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी जी, श्री अमितेश सिंह नंदू जी, प्रमोद सिंह पवन जी, प्रदीप सिंह जी, श्री सूर्यांश गुप्ता जी, श्री सूर्यश गुप्ता जी व अन्य सम्मानित बंधुओं की मौजूदगी रही।
॥राधे राधे॥
॥जय श्री राम॥

13/09/2025

आज अपने प्रतिष्ठान फैंटेसी मोटल्स प्रांगण में उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी का माल्यार्पण कर व पटिका पहना कर स्वागत किया।
साथ में उन्नाव के यशस्वी संसद परमपूज्य श्री साक्षी जी महाराज, हमारे पिता जी श्री पंकज गुप्ता जी, हमारे चाचा श्री नीरज गुप्ता जी, उन्नाव के भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी जी, श्री अमितेश सिंह नंदू जी, प्रमोद सिंह पवन जी, प्रदीप सिंह जी, श्री सूर्यांश गुप्ता जी, श्री सूर्यश गुप्ता जी व अन्य सम्मानित बंधुओं की मौजूदगी रही।
॥राधे राधे॥
॥जय श्री राम॥

12/09/2025

आज ग्राम प्यारेपुर, उन्नाव पहुँचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की और उनकी पीड़ा को नज़दीक से समझा।

450 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री (अनाज, दाल, चावल, आटा, तेल आदि) वितरित की।

पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्काल व्यवस्था की।

छोटे बच्चों, महिलाओं और बुज़ुर्गों के लिए दूध, सूखा भोजन एवं आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध कराई गईं।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए दवाइयों और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई।

अस्थायी आश्रय और टेंट लगवाने की दिशा में कदम उठाए, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।

क्षेत्र की सफ़ाई और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु दवा का छिड़काव करवाने का अनुरोध किया।

प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद स्थापित कर राहत कार्यों को तेज़ करने और स्थायी समाधान दिलाने की दिशा में आग्रह किया।

प्रखर गुप्ता ने बाढ़ प्रभावित सभी भाइयों-बहनों को विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

साथ अनिल कुमार जी, मनोज तिवारी लेखपाल जी एवं अन्य सम्मानित बंधुओं की मौजूदगी रही।

!! राधे-राधे !!

12/09/2025

आज ग्राम करीमाबाद, उन्नाव पहुँचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर सहायक सामग्री वितरण किया।

पीड़ित परिवारों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को नज़दीक से सुना।

प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगवाकर पीड़ितों को तात्कालिक सहायता दिलाने का कार्य किया।

स्वच्छ पेयजल एवं भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई।

स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए दवाइयों की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद स्थापित कर राहत कार्यों की गति और तेज़ करने का आग्रह किया।

प्रखर गुप्ता ने सभी बाढ़ प्रभावित भाइयों-बहनों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में पूरा परिवार और मैं स्वयं भी हर समय उनके साथ खड़ा हूँ।

साथ प्रधान कमल किशोर जी एवं अन्य सम्मानित बंधुओं की मौजूदगी रही।

!! राधे-राधे !!

11/09/2025

आज ब्रह्म नगर, पोनी रोड, शुक्लागंज निवासी पत्रकार राहुल सिंह की सुपुत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर बिटिया को पटिका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर मेरी तरफ से शुभकामनायें प्रेषित की।

साथ में सुरेश चंद्र शुक्ला जी, सुरेंद्र गुप्ता जी एवं अन्य सम्मानित बंधुओं की भी मौजूदगी रही।

!! राधे-राधे !!

10/09/2025

आज आई बी पी चौराहे स्थित स्वर्गीय फैसल हसन द्वार पर आयोजित मरहूम फैसल हसन जी की 20वीं बरसी के कार्यक्रम पर आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण करते हुए।
।।राधे राधे।।

10/09/2025

आज आई बी पी चौराहे स्थित स्वर्गीय फैसल हसन द्वार पर आयोजित मरहूम फैसल हसन जी की 20वीं बरसी के कार्यक्रम पर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
।।राधे राधे।।

09/09/2025

Address

1 Babu Ganj
Unnao
209801

Telephone

+919792000018

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakhar Gupta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share