Unnao Diaries

Unnao Diaries This is the Official page of Unnao. Embracing our city's soul, one heartfelt story at a time.

06/06/2025

मथुरा-

संत प्रेमानंद जी से DCM ब्रजेश पाठक ने भेंट की !!

दिल्ली -PM मोदी आज जम्मू कश्मीर को सौगात देंगे- PM मोदी आज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे, इस 2...
06/06/2025

दिल्ली -

PM मोदी आज जम्मू कश्मीर को सौगात देंगे-

PM मोदी आज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे, इस 272 किमी परियोजना का निर्माण लगभग 44,000 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया गया है !!

मेरठ दिल्ली के तर्ज पर उत्तर प्रदेश को मिल रहा हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट का तोहफा!अब लखनऊ से कानपुर का सफर होगा तेज़, आरामदा...
06/06/2025

मेरठ दिल्ली के तर्ज पर उत्तर प्रदेश को मिल रहा हाई-स्पीड ट्रांसपोर्ट का तोहफा!
अब लखनऊ से कानपुर का सफर होगा तेज़, आरामदायक और जाम-फ्री।

NCRTC की रैपिड रेल परियोजना को LDA से मंज़ूरी मिल चुकी है।

रूट:
अमौसी एयरपोर्ट → बनी → उन्नाव → जैतीपुर → अजगैन → मगरवारा → गंगा बैराज, कानपुर तक।

रफ्तार: 160 किमी/घंटा
सफर का समय: सिर्फ 40-50 मिनट
सड़क से अभी लगते हैं 1.5-2 घंटे!

NCRTC की टीम लखनऊ में दौरे पर – अब निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू!

05/06/2025

*किवाड़*

आपको पता है ?
कि जो किवाड़ की जोड़ी होती है
उसका एक पल्ला स्त्री और दूसरा पल्ला पुरुष होता है
घर की चौखट से जुड़े जड़े रहते हैं
हर आगत के स्वागत में खड़े रहते हैं
ख़ुद को ये घर का सदस्य मानते हैं
भीतर बाहर के हर रहस्य जानते हैं

एक रात उनके बीच था संवाद
चोरों को लाख लाख धन्यवाद
वर्ना घर के लोग हमारी एक भी चलने नहीं देते
हम रात को आपस में मिल तो जाते हैं
हमें ये मिलने भी नहीं देते
घर की चौखट से साथ हम जुड़े हैं,
अगर जुड़े जड़े नहीं होते
तो किसी दिन तेज आंधी -तूफान आता,
तो तुम कहीं पड़ी होतीं
हम कहीं पड़े होते
चौखट से जो भी एकबार उखड़ा है
वो वापस कभी भी नहीं जुड़ा है

इस घर में यह जो झरोखे और खिड़कियाँ हैं
यह सब हमारे लड़के और लड़कियाँ हैं
तब ही तो
इन्हें बिल्कुल खुला छोड़ देते हैं
पूरे घर में जीवन रचा बसा रहे
इसलिये ये आती जाती हवा को,
खेल ही खेल में
घर की तरफ मोड़ देते हैं
हम इस घर की सच्चाई छिपाते हैं
हर बार ही शोभा बढ़ाते हैं
हैं तो कुछ नहीं
उस से ज्यादा ही बतलाते हैं
इसीलिये जब भी कोई शुभ काम होता है
सब से पहले हमीं को रँगवाते पुतवाते हैं

कभी भी नहीं रही,डोर बेल बजाने की प्रवृति
जीवित रखे जीवन मूल्य, संस्कार और संस्कृति
बड़े बाबू जी जब भी आते हैं
कुछ अलग सी साँकल बजाते हैं
सब के सब घर के जान जाते हैं
कि आ गये हैं बाबू जी
बहुयें अपने हाथ का हर काम छोड़ देती हैं
उनके आने की आहट पा आदर में
घूँघट ओढ़ लेती हैं।

अब तो पूरे मुहल्ले के
किवाड़ रहे ही नहीं दो पल्ले के
घर नहीं अब फ्लैट हैं
गेट हैं इक पल्ले के
खुलते हैं सिर्फ एक झटके से
पूरा घर दिखता बेखटके से
दो पल्ले के किवाड़ में
एक पल्ले की आड़ में
घर की बेटी या नव वधु
किसी भी आगन्तुक को
जो वो पूछता बता देती थीं
अपने को, चेहरा और शरीर छिपा लेती थीं
अब तो धड़ल्ले से खुलता है
एक पल्ले का किवाड़
न कोई पर्दा न कोई आड़
गंदी नजर ,बुरी नीयत, बुरे संस्कार
एक साथ भीतर आते हैं
फिर बाहर नहीं जाते हैं

कितना बड़ा आ गया है बदलाव
अच्छे भाव का अभाव,
स्पष्ट दिखता है कुप्रभाव
सब हुआ चुपचाप
बिना किसी हल्ले गुल्ले के
अब घरों में किवाड़ कोई नहीं लगवाता
दो पल्ले के
अपनों में नहीं रहा वो अपनापन
एकाकी सोच हर एक है एकाकी मन
स्वार्थी जन
अपने आप में रखना चाहता है
मस्त बिल्कुल इकलल्ला
इसलिये ही हर घर के किवाड़ में
दिखता है सिर्फ़ एक ही पल्ला!!

05/06/2025

लखनऊ...राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच आने वाले दिनों में सफर और आसान हो जाएगा। दोनों शहरों के बीच रैपिड रेल चलाई जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए एनओसी दे दी है। इसके शुरू होने के बाद लखनऊ से कानपुर महज 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। कोहरा हो या बारिश आपकी या्त्रा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रैपिड रेल परियोजना के लिए लखनऊ और कानपुर के बीच में नमो रेल कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू किया है। एनसीआरटीसी ने इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण से एनओसी मांगी थी। एनसीआरटीसी के मुख्य अभियंता एलडीए आए थे। उनके पत्र पर एलडीए ने शासन के माध्यम से एनओसी जारी कर दी है।

30/04/2025

: 4 हस्तियों को मिला ‘पद्म श्री’ सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी हार्दिक बधाई

शिक्षक डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को 'पद्म श्री' पुरस्कार

लेखक हृदय नारायण दीक्षित को ‘पद्म श्री’ पुरस्कार

शिक्षा जगत के प्रकाश स्तंभ गणेश्वर शास्त्री को 'पद्म श्री'

प्रख्यात पैरा एथलेटिक्स कोच डॉ. सत्यपाल सिंह को 'पद्म श्री'

11/03/2024

Shobhayatra on the festival of Shivaratri

In Nature Nothing is perfect and Everything is Perfect
11/03/2024

In Nature Nothing is perfect and Everything is Perfect

16/02/2024

🌟 Welcome to Unnao: Where every street tells a story! 🏰 Dive into the rich tapestry of our city's history, culture, and vibrant community. Let's explore together!

🌇

Address

Indira Nagar
Unnao
209801

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unnao Diaries posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Unnao Diaries:

Share