12/08/2025
*बिजली विभाग कर्मचारी बृजेश प्रजापति और रोजगार सहायक ने 420 कर किया फर्जी मस्टर भरकर लाखों का घोटाला दोनों लोकायुक्त के रडार पर*
मझगवां ब्लॉक के तिघरा पंचायत के रोजगार सहायक ने पूरे जिले में भ्रष्टाचार की एक नई इबारत लिखी है जिसमें एक बिजली विभाग का कर्मचारी शामिल है समाचार पत्र प्रतिनिधि ने स्वयं विद्युत वितरण केन्द्र बिरसिंहपुर जाकर बृजेश प्रजापति का प्रमाण पत्र निकाला जिसमें स्पष्ट लिखा है की बृजेश बिजली विभाग में लाइन हेल्पर के पद पर पदस्थ है उधर दूसरी तरफ तिघरा रोजगार सहायक मुकेश विश्वकर्मा से मिलकर फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर पिछले 3,4 साल से मनरेगा मस्टर में फर्जी हाजिरी भरकर दोनो ने लाखों रुपए डकार लिए इतना ही नहीं मस्टर में नर्मदा कोरी जिसको पेशाब की थैली 5 साल से लगी है उसके नाम से लाखों रुपए निकाले हद तो तब हो गई जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरथ नारायण प्रसाद कुशवाहा के नाम लाखो रुपए निकाले,सुरेंद्र विश्वकर्मा बैंगलौर में फर्नीचर का काम करता है उसके नाम से फर्जी मस्टर राजभान कुशवाहा महामाया वेयरहाउस में वर्षों से कार्यरत है उसके नाम से फर्जी मस्टर,सैकड़ों लोग जो वर्षो से बाहर रह रहे हैं उनके नाम से दस लाख रुपए रोजगार सहायक और बृजेश ने मिलकर डकार लिए
*तिघरा में परत दर परत भ्रष्टाचार*
*रोजगार सहायक ने अपने पिता राम लाल विश्वकर्मा के नाम पशु शेड स्वीकृत कराकर पैसा खुद के मकान में लगा दिया।**
गैवियन के नाम से 35 लाख रुपए निकाले गए फील्ड में गैबियन गायब हैं क्योंकि सारे पत्थर रोजगार सहायक मुकेश विश्वकर्मा द्वारा बेच दिए है।भ्रष्टाचार की कहानी यही खत्म नहीं होती बाकी अगले अंक में लोकायुक्त द्वारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है ।तिघरा के लोग जल्द ही विद्युत कर्मचारी के खिलाफ 420 की कार्यवाही के लोग बिजली विभाग के डी ई साहब और एस पी सतना को ज्ञापन देंगे*तिघरा पंचायत के ये ऐसे लोग हैं जो काम नहीं किए हैं और उनके खातों में मनरेगा का पैसा गया है और रोजगार सहायक सभी से पैसा निकाल लिया है **
जिन जिन व्यक्तियों के खाते में पैसा आता है उनका नाम जैसे
1) सजीवन कोरी
2 )राजकिशोर कोरी
3) केदार प्रसाद कुशवाहा
4) अनिल कुमार मिश्रा 5) नारायण प्रसाद कुशवाहा जो स्वास्थ्य विभाग में प्रतिदिन दिन में काम करता है 6) अच्छे लाल कोरी 7) नर्मदा कोरी जो अभी भी ₹15000 रु अटकी हुई है नरेगा की 8) राजकिशोर रावत जो सरपंच का पति है 9) अतुल रावत 10) पूरनलाल कोल 11) सुखी बाई कोल 12) छोटेलाल कुशवाहा 12) वनस्पति कुशवाहा 13) अरुण कुशवाहा जो बाहर काम करता है 14) राम आसरे साकेत 15) महेश कुमार प्रजापति 16) प्रेमलाल विश्वकर्मा 17) मुन्नी देवी विश्वकर्म 18) समय लाल साहू
19) chhakaudi लाल साहू 20) रानी कुशवाहा यह 21अरुण कुमार कुशवाहा )कमलेन्द्र कुमार त्रिपाठी कल्लू प्रसाद कोरी नारायण प्रसाद कुशवाहा जो स्वास्थ्य विभाग में कार्य करता है मनोज कुमार पांडेय) अमित कुमार साकेत जो बाहर रहते हैं आप फोन पर पैसा डालते हैं
दिन्नू रावत जो वेयर हाउस में दिन में ड्यूटी करते हैं सुरेंद्र विश्वकर्मा जो बाहर ड्यूटी करता है
उमेश कुमार पांडे जो पेट्रोल पंप में कार्यकर्ता है
लक्ष्मीकांत पांडेय जो बाहर रहते हैंइन सभी के खातों में रोजगार सहायक मुकेश विश्वकर्मा द्वारा मनरेगा का फर्जी पेमेंट किया जाता है और इनसे पैसा निकाल लिया जाता है