Surya News

Surya News Surya News is India's Biggest NewsPaper.We cover latest news, entertainment, politics, business, bo
(1)

12/08/2025

*बिजली विभाग कर्मचारी बृजेश प्रजापति और रोजगार सहायक ने 420 कर किया फर्जी मस्टर भरकर लाखों का घोटाला दोनों लोकायुक्त के रडार पर*

मझगवां ब्लॉक के तिघरा पंचायत के रोजगार सहायक ने पूरे जिले में भ्रष्टाचार की एक नई इबारत लिखी है जिसमें एक बिजली विभाग का कर्मचारी शामिल है समाचार पत्र प्रतिनिधि ने स्वयं विद्युत वितरण केन्द्र बिरसिंहपुर जाकर बृजेश प्रजापति का प्रमाण पत्र निकाला जिसमें स्पष्ट लिखा है की बृजेश बिजली विभाग में लाइन हेल्पर के पद पर पदस्थ है उधर दूसरी तरफ तिघरा रोजगार सहायक मुकेश विश्वकर्मा से मिलकर फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर पिछले 3,4 साल से मनरेगा मस्टर में फर्जी हाजिरी भरकर दोनो ने लाखों रुपए डकार लिए इतना ही नहीं मस्टर में नर्मदा कोरी जिसको पेशाब की थैली 5 साल से लगी है उसके नाम से लाखों रुपए निकाले हद तो तब हो गई जब स्वास्थ्य विभाग में कार्यरथ नारायण प्रसाद कुशवाहा के नाम लाखो रुपए निकाले,सुरेंद्र विश्वकर्मा बैंगलौर में फर्नीचर का काम करता है उसके नाम से फर्जी मस्टर राजभान कुशवाहा महामाया वेयरहाउस में वर्षों से कार्यरत है उसके नाम से फर्जी मस्टर,सैकड़ों लोग जो वर्षो से बाहर रह रहे हैं उनके नाम से दस लाख रुपए रोजगार सहायक और बृजेश ने मिलकर डकार लिए

*तिघरा में परत दर परत भ्रष्टाचार*
*रोजगार सहायक ने अपने पिता राम लाल विश्वकर्मा के नाम पशु शेड स्वीकृत कराकर पैसा खुद के मकान में लगा दिया।**
गैवियन के नाम से 35 लाख रुपए निकाले गए फील्ड में गैबियन गायब हैं क्योंकि सारे पत्थर रोजगार सहायक मुकेश विश्वकर्मा द्वारा बेच दिए है।भ्रष्टाचार की कहानी यही खत्म नहीं होती बाकी अगले अंक में लोकायुक्त द्वारा रिकॉर्ड तलब कर लिया है ।तिघरा के लोग जल्द ही विद्युत कर्मचारी के खिलाफ 420 की कार्यवाही के लोग बिजली विभाग के डी ई साहब और एस पी सतना को ज्ञापन देंगे*तिघरा पंचायत के ये ऐसे लोग हैं जो काम नहीं किए हैं और उनके खातों में मनरेगा का पैसा गया है और रोजगार सहायक सभी से पैसा निकाल लिया है **

जिन जिन व्यक्तियों के खाते में पैसा आता है उनका नाम जैसे
1) सजीवन कोरी
2 )राजकिशोर कोरी
3) केदार प्रसाद कुशवाहा
4) अनिल कुमार मिश्रा 5) नारायण प्रसाद कुशवाहा जो स्वास्थ्य विभाग में प्रतिदिन दिन में काम करता है 6) अच्छे लाल कोरी 7) नर्मदा कोरी जो अभी भी ₹15000 रु अटकी हुई है नरेगा की 8) राजकिशोर रावत जो सरपंच का पति है 9) अतुल रावत 10) पूरनलाल कोल 11) सुखी बाई कोल 12) छोटेलाल कुशवाहा 12) वनस्पति कुशवाहा 13) अरुण कुशवाहा जो बाहर काम करता है 14) राम आसरे साकेत 15) महेश कुमार प्रजापति 16) प्रेमलाल विश्वकर्मा 17) मुन्नी देवी विश्वकर्म 18) समय लाल साहू
19) chhakaudi लाल साहू 20) रानी कुशवाहा यह 21अरुण कुमार कुशवाहा )कमलेन्द्र कुमार त्रिपाठी कल्लू प्रसाद कोरी नारायण प्रसाद कुशवाहा जो स्वास्थ्य विभाग में कार्य करता है मनोज कुमार पांडेय) अमित कुमार साकेत जो बाहर रहते हैं आप फोन पर पैसा डालते हैं
दिन्नू रावत जो वेयर हाउस में दिन में ड्यूटी करते हैं सुरेंद्र विश्वकर्मा जो बाहर ड्यूटी करता है
उमेश कुमार पांडे जो पेट्रोल पंप में कार्यकर्ता है
लक्ष्मीकांत पांडेय जो बाहर रहते हैंइन सभी के खातों में रोजगार सहायक मुकेश विश्वकर्मा द्वारा मनरेगा का फर्जी पेमेंट किया जाता है और इनसे पैसा निकाल लिया जाता है

13/06/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद उन्नाव से*

*दौलत के खातिर लुटेरी दुल्हन ने की इसरार हुसैन की हत्या की*

लुटेरी दुल्हन अनीशा खातून को
जेल भेजने की मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक उन्नाव से की मांग?

एक बार इसरार हुसैन निवासी पोनी गांव थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव का मौत का मामला सामने आ रहा है जिसकी मौत का आरोप लुटेरी दुल्हन अलीशा खातून मेराज मोनिशा खातून पर पूर्व पत्नी ने लगाया है इसरार हुसैन के छोटे भाई अहेम अली ने आरोप लगाकर उन्नाव कोर्ट के माननीय न्यायालय श्रीमान सीजेएम महोदय में एक वाद दखिल कराया और न्यायालय ने FIR दर्ज करने के आदेश कोतवाली गंगाघाट प्रभारी को दिए और तीनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हो गया है पीड़ित पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से तीनों की गिरफ्तारी की मांग की है अब देखना होगा न्यूज़ चैनल पर प्रकाशित होने के उन्नाव मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कोतवाली गंगाघाट प्रभारी को तीनों की गिरफ्तारी करने के आदेश पारित किए जाते हैं या नहीं

*सूर्या न्यूज़ 24 जनपद उन्नाव से नफीस खान की रिसोर्ट*

12/06/2025









जिला उन्नाव सफीपुर शाकाहन UPpcl बिजली विभाग के अधिकारी शाकाहन गांव में जाकर नशे की हालत में औरतों से की बदतमीजी उनका नंबर लिया और उनसे उल्टी सीधी बातें करें जब गांव के लोगों ने उनका वीडियो बनाया उन्हें मना किया तूने वह उल्टी सीधी गाली देकर चले गए पंकज सफीपुर बिजली विभाग से और उनके साथ में तीन लोग और हैं यह मामला शाम 6:10 का है हमें आपसे अनुरोध है कि इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें और इस वीडियो को सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

11/06/2025

*उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र की एक दिल दहला देने वाली घटना,जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे।*

*मामला जनपद उन्नाव में माखी थाना क्षेत्र का है ।*

*जहाँ रेप पीड़िता की मां ने क्षेत्रीय पुलिस पर प्रार्थना पत्र बदलने व साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने तथा आरोपी से सांठगांठ का आरोप लगाया।*

*एक ओर जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते नही थकते वहीं दूसरी ओर जिस्म के भूखे भेडियो से बेटियां सुरक्षित नही,पुलिस भी सिर्फ मामले को दबाने में लगी रही, और उसने ऐसा किया भी।*

*उन्नाव : जिले में माखी थाना क्षेत्र आपको तो याद ही होगा कि रेप पीड़िता के मामले में किस प्रकार थाना और थाने में तैनात बढ़े पुलिस अधिकारियों पर सीधा आरोप आया था। आज फिर पीड़िता कके आरोपों के अनुसार लग रहा है।*

*सुनिये पीड़िता की दर्द भरी कहानी उसी की जुबानी।*

📹📹📹📹📹📹


PMO India
Samajwadi Party
DGP Office, Lucknow, U.P.

गुमशुदा की तलाश
10/06/2025

गुमशुदा की तलाश

आज होटल होटल हॉलिडे इन में अभिन्न दोस्त प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री निहारिका रायजादा से मुलाकात हुई वह लखनऊ में एक मॉडलिंग ...
03/06/2025

आज होटल होटल हॉलिडे इन में अभिन्न दोस्त प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री निहारिका रायजादा से मुलाकात हुई वह लखनऊ में एक मॉडलिंग इवेंट कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रही यह छोटी सी मुलाकात में निहारिका जी ने अपने भावि प्रोजेक्ट के बारे में बताया वह स्किन हेल्थ डॉक्टर भी हैं तथा उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर से उनका विशेष लगाव है उनके नाना नानी रायजादा फैमिली बड़ी चर्चित फैमिली मे है उनका जन्म लक्जमबर्ग विदेश में हुया है तथा फिल्मी करियर के साथ-साथ सोशल फोरम में भी उनका बेहतर योगदान है वह एक चैरिटी हॉस्पिटल के रूप में बड़ा प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी के सहयोग से करना चाहती हैं। जिसमें स्क्रीन से संबंधित आशाद्य रोगों का बेहतर तरीके से इलाज हो सके । मैंने उन्हें हर प्रकार से सहयोग देने का वादा किया है अभी हमारे दोस्त निहारिका जी की गई बड़ी बैनर के फिल्में रिलीज होने वाली है। और कई बड़े प्रोजेक्ट पर उनका काम चल रहा है। ग्लैमरस बड़ी दुनिया से से भी दूर कहीं उनके दिल के एक कोने में अपने भारत और भारत के रहने वाले आम लोगों के लिए बहुत कुछ करने का जज्बा है भविष्य में जिस प्रकार से खान-पान बिगड़ा हुआ है और स्क्रीन से संबंधित बहुत ही गंभीर बीमारियां आ रही है जिससे त्वचा को संक्रमण का खतरा अक्सर बना रहता है उसे क्षेत्र में भी निहारिका जी ने काफी कुछ काम किया है और भविष्य में ऐसे गंभीर रोगों से लड़ने के लिए आने वाले समय में विकल्प के तौर पर तैयार रहना चाहिए। सहयोग
रविशंकर हवेलकर
राष्ट्रीय अध्यक्ष
वंचित समाज लोक कल्याण महासमिति राष्ट्रीय संगठन l

ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर आगामी 5 जून को आयोजित होने वाले परियर घाट में गंगा स्नान मेला के मद्देनजर परियर गंगा ...
03/06/2025

ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर आगामी 5 जून को आयोजित होने वाले परियर घाट में गंगा स्नान मेला के मद्देनजर परियर गंगा स्नान घाट की तैयारियों का अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र ने स्थलीय निरीक्षण और भ्रमण किया । उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक मधुप नाथ मिश्र प्रभारी निरीक्षक सुब्रत नारायण त्रिपाठी भी मौजूद रहे । अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर स्नानार्थियों के स्नान आदि समेत सुरक्षा व्यवस्था आदि चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
सूर्या न्यूज़ 24 से रिपोर्टर अमित सिंह।

*ब्रेकिंग न्यूज़-*  झाँसी रेलवे अंतर्गत रेल सुरक्षा बल (R.P.F) क्राइम ब्रांच की यूनिट और थाना राजकीय रेलवे पुलिस (G.R.P) ...
01/04/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़-*

झाँसी रेलवे अंतर्गत रेल सुरक्षा बल (R.P.F) क्राइम ब्रांच की यूनिट और थाना राजकीय रेलवे पुलिस (G.R.P) की सँयुक्त पुलिस टीम ने 'ऑपरेशन सतर्क' अभियान के तहत कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से नगद धनराशि 16,82,800/- (सोलह लाख बयासी हजार आठ सौ रुपए) बरामद कर 01 व्यक्ति को गिरफ़्तार किया।

*ब्यूरो रिपोर्ट : अमित मिश्रा*
*सूर्या न्यूज़ 24*
*(झाँसी/उ०प्र०)*

*ब्रेकिंग न्यूज़-*झाँसी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सौजन्य से नव निर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल,पैथोलॉजी सेंटर और 04 स्पोक...
11/03/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़-*

झाँसी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सौजन्य से नव निर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल,पैथोलॉजी सेंटर और 04 स्पोक कलेक्शन सेंटर का उद्धघाटन मुख्यमंत्री-योगी आदित्यनाथ ने किया।इस अवसर झाँसी-ललितपुर से लोकसभा सांसद-अनुराग शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्तिथ रहे।

*(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)*

*ब्रेकिंग न्यूज़-*बुंदेलखंड/झाँसी में यू०पी० के सी०एम०-योगी आदित्यनाथ द्वारा झाँसी-ललितपुर से सांसद-अनुराग शर्मा सहित प्र...
11/03/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़-*

बुंदेलखंड/झाँसी में यू०पी० के सी०एम०-योगी आदित्यनाथ द्वारा झाँसी-ललितपुर से सांसद-अनुराग शर्मा सहित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

*(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)*

Address

Head Office - 629 Moti Nagar Unnao District Unnao UP
Unnao
209801

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surya News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Surya News:

Share