02/12/2024
क्या आपको मालूम है?
#पठानकोट से आप देश की कुछ फेमस जगहों में 2 से 3 घंटे मे आसानी से पहुंच सकते हैं ,आज मैं आपको भारत के एक महत्वपूर्ण रेल्वे 🚉 station की जानकारी दे रहा हूँ जहां से इतनी फेमस टूरिस्ट प्लेस और धार्मिक स्थान पास हैं जिसकी शायद आपने कल्पना भी न की हो , ये पंजाब राज्य का आखिरी station पठानकोट है इसके आगे जम्मू और कश्मीर की सीमा लग जाती है, यहाँ पहुँचने के बाद आप कहीं भी घूमने का प्लान बना सकते है जो की यहाँ से सिर्फ 100km के दायरे मे हैं , आप दिल्ली से 14033 जम्मू मेल से सिर्फ 285 रुपये मे यहाँ पहुँच सकते हैं या किसी भी जम्मू जाने वाली ट्रैन से पहुंच सकते हैं और पठानकोट पहुंचकर कहीं भी घुमक्कड़ी के लिए निकल सकते हैं मैंने बहुत सारी जगहें सेलेक्ट की हैं जो की हर मायने मे उनका एक अलग इतिहास है , अब मैं उनकी पठानकोट से दूरी बताता हूँ जहाँ आप 2 से 3 घंटे मे पहुँच सकते हैं, #पठानकोट से #डलहौजी की दूरी 82km पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की दूरी 85km
पठानकोट से जम्मू की दूरी 105 km पठानकोट से कटरा की दूरी 150km पठानकोट से खजियार की दूरी 95 km पठानकोट से कांगड़ा की दूरी 85 km पठानकोट से चम्बा की दूरी 102 km पठानकोट से ज्वाला देवी की दूरी 112km पठानकोट से चिंतपूर्णी देवी की दूरी 90 km पठानकोट से चामुंडा देवी की दूरी 96 km पठानकोट से अमृतसर की दूरी 115 km अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो आप पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं और मुझे नई नई जानकारी के लिए फॉलो भी कर सकते हैं