Anvi Express

Anvi Express Official page of Anvi Express ! Keep watching

27/06/2025

किसी भी देश का सबसे बड़ा दुश्मन वहां का अज्ञान है।

26/06/2025

अमेरिका में WhatsApp बैन!
ट्रंप का बड़ा फैसला.

26/06/2025

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है।
जरा सीख उस समंदर से जो टकराने के लिए भी पत्थर ढूंढता है।।

14/05/2025

ये बेहूदा और साम्प्रदायिक बयान देने वाला व्यक्ति कोई सामान्य आदमी नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश सरकार का मंत्री है।

07/05/2025

आज सूरज सिंदूरी था।।
यह हमला बहुत जरूरी था।।
जय हिन्द🇮🇳

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ज़ोरदार कार्यवाही की है, इस कार्यवाही से पाकिस्तान में आतंकियों के बीच दहशत का माह...
07/05/2025

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ज़ोरदार कार्यवाही की है, इस कार्यवाही से पाकिस्तान में आतंकियों के बीच दहशत का माहौल है,

AIMIM चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी ने पोस्ट कर लिखा है,

"मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!"

आज देश के प्रत्येक नेता को ऐसे ही हमारे देश और हमारी सेना के साथ खड़ा होना चाहिए।

05/05/2025

यह व्यक्ति Dream 11 से 4 करोड़ जीत गया है।

अब देश में इसे देखकर करोड़ों लोग इंस्पायर होंगे और इसके चंगुल में फंसेंगे।

26/04/2025

यही वो एकता है जो भारत को "मेरा भारत महान" बनाती हैl आप सभी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री को सुनना चाहिए।

इजराइल की सेना और मोसाद खुफिया एजेंसी दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी है।मोसाद का नाम सुनते ही, आतंकवादियों की रूह क...
26/04/2025

इजराइल की सेना और मोसाद खुफिया एजेंसी दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी है।
मोसाद का नाम सुनते ही, आतंकवादियों की रूह कांप जाती है.

1) 1948 में इजराइल पर अरब मुल्कों ने हमला किया। इजराइल ने सभी को पराजित कर यहूदी राष्ट्र की स्थापना की।

2) 1972 में म्युनिक ओलंपिक में फलीस्तीनी आतंकियों ने यहूदी खिलाड़ियों का नरसंहार किया। मोसाद ने म्युनिक हमले के दोषियों को यूरोप और अरब देशों में खोज खोज कर मारा।

3) 1976 में फलीस्तीनी आतंकियों ने इजराइल का हवाई जहाज को हाईजैक कर यूगांडा के इंटेब्बे एयरपोर्ट ले गए। इजराइली कमांडो ने एयरपोर्ट में घुसकर हमला कर बंधकों को आज़ाद किया।

इस कार्यवाही में केवल एक इजराइल कमांडो योनातन नेतन्याहू मारे गए (बेंजामिन नेतन्याहू के भाई) भारत की सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है. हमें युद्ध नही, इजराइल पैटर्न में कार्यवाही चाहिए। क्या नेताओं में इच्छा शक्ति है ?

सौ. क्रांति कुमार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जा...
23/04/2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनकी पहचान आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के रूप में की गई है। ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा की प्रॉक्सी विंग 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) से जुड़े बताए जा रहे हैं।

22/04/2025

अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत दिल्ली स्थित भव्य स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की। वह अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल के साथ मंदिर पहुंचे। उनके बच्चों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहन रखे थे, जिससे भारतीय संस्कृति के प्रति उनका सम्मान झलकता है।

रूह अफ़ज़ा पर टिप्पणीः हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव को 'रूह ...
22/04/2025

रूह अफ़ज़ा पर टिप्पणीः हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव को 'रूह अफ़ज़ा' शरबत को 'शरबत जिहाद' कहने पर कड़ी फटकार लगाई है। यह टिप्पणी हमदर्द कंपनी के खिलाफ की गई थी, जिसमें रामदेव ने आरोप लगाया कि कंपनी मदरसों और मस्जिदों को फंड करती है। हमदर्द ने इस बयान को नफरत फैलाने वाला बताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी।
न्यायमूर्ति अमित बंसल ने कहा कि यह बयान "अदालत की अंतरात्मा को झकझोरता है" और "अक्षम्य" है। कोर्ट ने रामदेव से कहा कि वे इस तरह के बयान दोबारा नहीं देंगे और संबंधित वीडियो को हटाएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने उनकी माफी को अस्वीकार करते हुए चेतावनी दी कि उन्हें परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Address

Bangarmau Unnao
Unnao
209801

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anvi Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share