
10/09/2025
पत्नी बोली " आप अपने दोस्त का कितना जिकर किया करते थे। मगर आजकल ना दोस्त दिखाई देता है ना कभी उससे बात करते हो? ऐसा क्या हो गया? " राकेश बोला " उसकी बात मत करो। आजकल वो बदल गया है। पिछली बार जन्मदिन पर बुलाया था। नही आया।" अब ना फोन उठाता है ना फोन करता है। अब मुझे भी उससे कोई मतलब नही।मैंने उसे ब्लॉक कर दिया " पत्नी बोली " फिर तो आप लोगों मे दोस्ती थी ही नही। झूठे कशीदे पढ़ा करते थे आप। सचमुच दोस्ती थी तो अगर वो आवाज नही देता तो आप कोशिश कीजिए। " राकेश बोला " दोस्ती तो थी यार। अब वो बहुत दूर रहता है।, 200 किलोमीटर दूर। शायद दूरियाँ दोस्ती खा गई।" चलों कल का प्रोग्राम बनाते है। एक बार पूछूँ तो सही बदल कैसे गया ? " अगले दिन राकेश बिना सूचना दिये अपने परिवार के साथ दोस्त के घर पहुँच गया। घर मे प्रवेश करने के बाद उसने देखा दोस्त कुर्सी पर बैठा अखबार पढ़ रहा था। राकेश को देखते ही उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई। राकेश ने अपने दोनों हाथ फैला दिये। इतने दिनों बाद मिले थे। इसलिए गले मिलने के लिए दिल बैचेन हो गया था। मगर राकेश हाथ फैलाये खड़ा रहा। दोस्त कुर्सी से उठा भी नही। राकेश बोला " क्या हुआ बे? आ गले लग जा। बहुत दिन हो गए। तुझे बाजुओं मे कसे बैगर चैन नही मिलेगा।" मगर दोस्त सिर्फ मुस्कराता रहा। उठा नही। दोस्त की पत्नी बोली " ये उठ नही सकते। एक्सीडेंट के बाद 6 महीने कोमा मे रहे। अब दो महीने से होश आ गया है मगर कमर के नीचे का हिस्सा अब भी काम नही कर रहा। " इतना सुनते ही राकेश की आँखों से आँसू बह निकले। वह रोता हुआ बोला " साले इतनी तकलीफ मे था तो बताया क्यों नही? " दोस्त मुस्कराते हुए बोला " पहले कोमा मे था। होश मे आने के बाद ट्राई किया तो पाया तुमने मुझे ब्लॉक कर दिया है।" राकेश को अपनी गलती समझ मे आ गई। वह दोस्त के लिपट कर रोने लगा। कहानी का मोरल:- बिना हकीकत जाने किसी के प्रति धारणा मत बनाइये। पता नही वह किस हाल मे जी रहा हो। अगर कोई आवाज नही दे रहा तो तुम आवाज दो। बिना वजह जाने रिश्ते नही तोड़ा करते।
🌸🌸🌸 satendra Singh Chauhan
#है #है #है