12/08/2025
अमेरिका अपनी ही रणनीतियों में उलझता जा रहा है अब वहाँ विरोध के बाद बाद ट्रम्प के ऊपर कोर्ट में केसेस फाइल होने लगे हैं, साथ ही वहां के राजनैतिक दलों का भी मानना है कि टैरिफ की वजह से भारत जैसे देश के साथ एक बार फिर भरोसा टूटता नजर आने लगा है जिसे पिछली बार जीत पाने में अमेरिका को 20साल लगे थे ! अब तो भारत पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में है ! अगर यही स्थिति रही तो 2029 तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था गर्त में चली जाएगी और डॉलर का भाव 50% तक टूट सकता है, जिसे दोबारा पटरी पर लाना आसान ना होगा इसका प्रमुख कारण सभी देशों से मतभेद का बढ़ना भी है ! रूस,ब्राजील,चीन,भारत के बाद स्पेन,ऑस्ट्रेलिया ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है साथ ही F35 फाइटर का ऑर्डर कैंसिल कर दिया और आगे खरीदने से मना भी कर रहे हैं ! वहीं भारत ने 200 हेलीकाप्टर के वैश्विक अनुबंध (OEM-ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग के तहत किसी भी देश से डील का आह्वान) के लिए भारतीय कंपनियों को आगे बढ़कर योजना पर काम करने को कहा है जिसपर सरकार 45,000 करोड़ खर्च करने को तैयार है, साथ ही OMC's के लिए भी 42,000 करोड़ खर्च करने की योजना जिसमें IOC को 21हजार HPCL को 11हजार तो BPCL को 10हजार करोड़ से ज्यादा मिलने वाले हैं जिनमें कुछ एडजस्टमेंट LPG की कीमतों को बढ़ाकर किये जाने की योजना है ! भारत और रूस के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे ऐसा प्राधनमंत्री जी की ओर से बयान आया और रूस से युक्रेन के समझौते कराने की बात कही जिससे ट्रम्प को मिलने वाले क्रेडिट पर गाज गिरती नजर आने लगी है वहीं अमेरिकी राजनीतिक पार्टियों का मानना है अमेरिका को भारत-रूस के अच्छे सम्बन्धों का लाभ उठाना चाहिए और सुलह करा लेनी चाहिए ! और भी अनेकों डेवलपमेंट्स हैं जिनका समय-समय पर जिक्र करते रहेंगे.....