World Of Hindi Status

World Of Hindi Status Status, Peotry, Gazal, Shayari, Thoughts यहाँ टूटे-फूटे और कटे-फटे दिल रफू किए जाते हैं।

21/09/2025

बतावा लोगन
13/09/2025

बतावा लोगन

Tag करो सभी ऐसी मानसिकता रखने वालों को...😍
12/09/2025

Tag करो सभी ऐसी मानसिकता रखने वालों को...😍

उदित नारायण जी ने कहा था कि,होंगे बड़े तेरे चाहने वाले आशिक ऐसा कहां...❤️   😊
25/08/2025

उदित नारायण जी ने कहा था कि,
होंगे बड़े तेरे चाहने वाले आशिक ऐसा कहां...❤️

😊

नशीली हो तुम किसी महंगी शराब सी,एक झलक देखूं तुम्हें तो लड़खड़ाने लगता हूं
22/08/2025

नशीली हो तुम किसी महंगी शराब सी,
एक झलक देखूं तुम्हें तो लड़खड़ाने लगता हूं

बात सही हो तो Tag Every Dogi Lover's
18/08/2025

बात सही हो तो Tag Every Dogi Lover's

अमेरिका अपनी ही रणनीतियों में उलझता जा रहा है अब वहाँ विरोध के बाद बाद ट्रम्प के ऊपर कोर्ट में केसेस फाइल होने लगे हैं, ...
12/08/2025

अमेरिका अपनी ही रणनीतियों में उलझता जा रहा है अब वहाँ विरोध के बाद बाद ट्रम्प के ऊपर कोर्ट में केसेस फाइल होने लगे हैं, साथ ही वहां के राजनैतिक दलों का भी मानना है कि टैरिफ की वजह से भारत जैसे देश के साथ एक बार फिर भरोसा टूटता नजर आने लगा है जिसे पिछली बार जीत पाने में अमेरिका को 20साल लगे थे ! अब तो भारत पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में है ! अगर यही स्थिति रही तो 2029 तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था गर्त में चली जाएगी और डॉलर का भाव 50% तक टूट सकता है, जिसे दोबारा पटरी पर लाना आसान ना होगा इसका प्रमुख कारण सभी देशों से मतभेद का बढ़ना भी है ! रूस,ब्राजील,चीन,भारत के बाद स्पेन,ऑस्ट्रेलिया ने खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है साथ ही F35 फाइटर का ऑर्डर कैंसिल कर दिया और आगे खरीदने से मना भी कर रहे हैं ! वहीं भारत ने 200 हेलीकाप्टर के वैश्विक अनुबंध (OEM-ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग के तहत किसी भी देश से डील का आह्वान) के लिए भारतीय कंपनियों को आगे बढ़कर योजना पर काम करने को कहा है जिसपर सरकार 45,000 करोड़ खर्च करने को तैयार है, साथ ही OMC's के लिए भी 42,000 करोड़ खर्च करने की योजना जिसमें IOC को 21हजार HPCL को 11हजार तो BPCL को 10हजार करोड़ से ज्यादा मिलने वाले हैं जिनमें कुछ एडजस्टमेंट LPG की कीमतों को बढ़ाकर किये जाने की योजना है ! भारत और रूस के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे ऐसा प्राधनमंत्री जी की ओर से बयान आया और रूस से युक्रेन के समझौते कराने की बात कही जिससे ट्रम्प को मिलने वाले क्रेडिट पर गाज गिरती नजर आने लगी है वहीं अमेरिकी राजनीतिक पार्टियों का मानना है अमेरिका को भारत-रूस के अच्छे सम्बन्धों का लाभ उठाना चाहिए और सुलह करा लेनी चाहिए ! और भी अनेकों डेवलपमेंट्स हैं जिनका समय-समय पर जिक्र करते रहेंगे.....

आजकल के युवाओं को बडा बनना है...लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि बडा बनने के लिए सोच बडी करनी पडेगी सपने बडे देखने होंगे और स...
11/08/2025

आजकल के युवाओं को बडा बनना है...लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि बडा बनने के लिए सोच बडी करनी पडेगी

सपने बडे देखने होंगे और सपने बडे देखने के लिए आपको नींद बडी लेनी होगी...रोज सोलह सोलह घंटे...अठ्ठारह अठ्ठारह घंटे...!

नहीं आ रही है तो गांजा मार के सोओ
बाप आ के बेल्टे बेल्ट मार रहा है

लेकिन तुम नहीं उठ रहे

जिस दिन ये एटीट्यूट आ गया न तुम्हारे अंदर
समझो राजा हो तुम...🤝 👑

माना अनगिनत कमियां हैं हम मेंउन्हें गिना कर खुद को खुदा न समझो बोसरी के
19/07/2025

माना अनगिनत कमियां हैं हम में
उन्हें गिना कर खुद को खुदा न समझो बोसरी के

आजकल मैं एक अज्ञात स्थान पर...जैविक खेती कर रहा हूं...मेरा यह नया काम फल फूल रहा है और मैं सफलता के पहाड़ पर चढ़ता चला ज...
18/07/2025

आजकल मैं एक अज्ञात स्थान पर...जैविक खेती कर रहा हूं...मेरा यह नया काम फल फूल रहा है और मैं सफलता के पहाड़ पर चढ़ता चला जा रहा हूं....बहुत से नौ युवक और नौ युवतियों को प्रशिक्षित भी कर रहा हूं...!

आप इसके लिए चाहें तो मुझे बधाई दे सकते हैं...अगर आप भी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं...तो हमसे सम्पर्क कर सकते हैं...!

एक कवि ने कहा था कि मधुर मिलाप हेतु घोड़ी बननेके लिए मादा का तजुर्बेकार होना बेहद जरूरी है..!💀
09/07/2025

एक कवि ने कहा था कि मधुर मिलाप हेतु घोड़ी बनने
के लिए मादा का तजुर्बेकार होना बेहद जरूरी है..!💀

Mention करो ठरकी दोस्तों को
07/07/2025

Mention करो ठरकी दोस्तों को

Address

Siddharthnagar
Uska
272208

Telephone

+917905352819

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when World Of Hindi Status posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share