18/12/2025
दारुल उलूम सरकार-ए-आसी में अल्पसंख्यक दिवस मनाया गया
दारुल उलूम सरकार-ए-आसी में 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में मदरसे के संचालक सैय्यद ख्वाजा मोहिबुल हक साहब विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में अल्पसंख्यकों के हुकूक (अधिकारों) पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन मास्टर खान मोहम्मद साहब ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना निज़ामुद्दीन साहब ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वहीं मोहम्मद अकलीम हाशमी साहब ने अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर मदरसे के सीनियर अध्यापक मास्टर विनय कुमार मिश्रा जी ने भी अल्पसंख्यकों से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे और सामाजिक सौहार्द व समान अधिकारों पर बल दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। मदरसे के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।