12/10/2025
कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) द्वारा आगामी 16 नवंबर को आयोजित 'धर्मांलंकरण' समारोह के अतिथिगण की दूसरी सूची।
1) यह स्वतंत्र भारत का पहला कार्यक्रम है जो केवल विश्व भर के सनातनधर्मियों के कार्य को सम्मान देने के लिए आयोजित है। 2024 में छोटे-स्तर पर इस सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई थी।
2) यह स्वतंत्र भारत का पहला सम्मान है जिसे 'धर्मांलंकरण' के रूप में स्थापित किया गया है। अर्थात् जो धर्म के लिए कार्य कर रहे हैं, हम उन विभूतियों को अलंकृत करेंगे।
3) यह स्वतंत्र भारत का पहला सम्मान है, जो सनातन धर्म के देवी-देवताओं और महापुरुषों के नाम पर है। गुरु व्यास, श्रीराम, श्रीकृष्ण, देवी जानकी, देवी दुर्गा, देवी सरस्वती जैसे सम्मान पहली बार दिए जा रहे हैं। पुरस्कारों की कुल 15 श्रेणियां हैं।
4) यह किसी संस्था द्वारा आयोजित पहला सम्मान है, जिसमें सनातन धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु शंकराचार्य जी महाराज स्वयं अपने कर कमलों से सनातन धर्मियों को सम्मानित करेंगे।
5) यदि आप सनातनधर्मियों का सहयोग मिलता रहा तो KGF हर वर्ष न केवल इसे आयोजित करता रहेगा, बल्कि गांव-देहात से लेकर देश-विदेश के उन हिंदुओं को सम्मानित करेगा, जिनका कार्य धर्म के किसी भी क्षेत्र में अप्रतिम है।
6) इस बार भारत सहित अमेरिका, आस्ट्रेलिया आदि देशों के करीब 60 सनातनधर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपने काम से लोहा मनवाया है।
आइए धर्म के लिए आयोजित इस पहल से जुड़ें और सनातन धर्म की महान विभूतियों का सम्मान करें ताकि भविष्य की पीढ़ी इनसे सीख लेकर धर्म कार्य में हमेशा अग्रसर होती रहे।
अतिथिगणों के नाम की सूची आगे जारी होती रहेगी। धन्यवाद।
कार्यक्रम से जुड़ने एवं फंड करने के लिए निम्न लिंक से आप जुड़ सकते हैं:- https://kgfbharat.org/dharmotsav-2025/
#कुरुक्षेत्र #कुरुक्षेत्र_धर्मोत्सव2025