India Speak Daily

India Speak Daily https://youtube.com/ | No Left - No Right, Only Sanatani Voice https://www.indiaspeaksdaily.com/ is a unit of Kapot Media Netwoek LLP.

We also have our e-commerce web store https://www.kapot.in where you can purchase Indology books. We Published & sell Indology books and Ayurveda medicine.

कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) द्वारा आगामी 16 नवंबर को आयोजित 'धर्मांलंकरण' समारोह के अतिथिगण की दूसरी सूची। 1) यह...
12/10/2025

कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) द्वारा आगामी 16 नवंबर को आयोजित 'धर्मांलंकरण' समारोह के अतिथिगण की दूसरी सूची।

1) यह स्वतंत्र भारत का पहला कार्यक्रम है जो केवल विश्व भर के सनातनधर्मियों के कार्य को सम्मान देने के लिए आयोजित है। 2024 में छोटे-स्तर पर इस सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई थी।

2) यह स्वतंत्र भारत का पहला सम्मान है जिसे 'धर्मांलंकरण' के रूप में स्थापित किया गया है। अर्थात् जो धर्म के लिए कार्य कर रहे हैं, हम उन विभूतियों को अलंकृत करेंगे।

3) यह स्वतंत्र भारत का पहला सम्मान है, जो सनातन धर्म के देवी-देवताओं और महापुरुषों के नाम पर है। गुरु व्यास, श्रीराम, श्रीकृष्ण, देवी जानकी, देवी दुर्गा, देवी सरस्वती जैसे सम्मान पहली बार दिए जा रहे हैं। पुरस्कारों की कुल 15 श्रेणियां हैं।

4) यह किसी संस्था द्वारा आयोजित पहला सम्मान है, जिसमें सनातन धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु शंकराचार्य जी महाराज स्वयं अपने कर कमलों से सनातन धर्मियों को सम्मानित करेंगे।

5) यदि आप सनातनधर्मियों का सहयोग मिलता रहा तो KGF हर वर्ष न केवल इसे आयोजित करता रहेगा, बल्कि गांव-देहात से लेकर देश-विदेश के उन हिंदुओं को सम्मानित करेगा, जिनका कार्य धर्म के किसी भी क्षेत्र में अप्रतिम है।

6) इस बार भारत सहित अमेरिका, आस्ट्रेलिया आदि देशों के करीब 60 सनातनधर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपने काम से लोहा मनवाया है।

आइए धर्म के लिए आयोजित इस पहल से जुड़ें और सनातन धर्म की महान विभूतियों का सम्मान करें ताकि भविष्य की पीढ़ी इनसे सीख लेकर धर्म कार्य में हमेशा अग्रसर होती रहे।

अतिथिगणों के नाम की सूची आगे जारी होती रहेगी। धन्यवाद।

कार्यक्रम से जुड़ने एवं फंड करने के लिए निम्न लिंक से आप जुड़ सकते हैं:- https://kgfbharat.org/dharmotsav-2025/

#कुरुक्षेत्र #कुरुक्षेत्र_धर्मोत्सव2025

ग्वालियर, मप्र के वकील अनिल मिश्रा के पीछे पूरा नव-बौद्धवादी और कथित दलितवादी समाज पीछे पड़ा है। उनके विरुद्ध काफी FIR द...
12/10/2025

ग्वालियर, मप्र के वकील अनिल मिश्रा के पीछे पूरा नव-बौद्धवादी और कथित दलितवादी समाज पीछे पड़ा है। उनके विरुद्ध काफी FIR दर्ज कराया गया है। उनके घर पर हमला करने के लिए खुलेआम सोशल मीडिया पर आहवान किया जा रहा है!

एडवोकेट अनिल मिश्रा की गलती यह है कि उन्होंने इतिहास की पुस्तकों के हवाले से डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में ऐसा कुछ कह दिया, जो नव-बौद्धवादी अंबेडकरवादी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं!

अब अनिल मिश्रा के विरुद्ध नव-बौद्धवादियों और जातिवादियों को भाजपा का साथ मिल गया है। भाजपा IT cell प्रमुख अमित मालवीय का यह ट्वीट देखिए, जो दलितवाद का गाना गाते हुए अनिल मिश्रा के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर रहा है!

माननीय बी.आर. गवई जी मुख्य न्यायाधीश पद पर हैं! अब इन सभी को सिस्टम किस पद पर बैठाए कि इन सभी के अंदर से जातिगत हीनता बो...
12/10/2025

माननीय बी.आर. गवई जी मुख्य न्यायाधीश पद पर हैं! अब इन सभी को सिस्टम किस पद पर बैठाए कि इन सभी के अंदर से जातिगत हीनता बोध समाप्त हो जाए! 🙏🙏🙏

भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय का यह पुराना ट्वीट वायरल है! आज जियो-पोलिटिक्स की बकैती करने वाले, शायद पहले न जियोग्...
12/10/2025

भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय का यह पुराना ट्वीट वायरल है! आज जियो-पोलिटिक्स की बकैती करने वाले, शायद पहले न जियोग्राफी समझते थे, न पोलिटिक्स! 😂

भारत में तालिबानी सरकार के मंत्री ने अपनी प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। यह अफ़ग़ानिस्...
11/10/2025

भारत में तालिबानी सरकार के मंत्री ने अपनी प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। यह अफ़ग़ानिस्तान नहीं, भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ है! भारतीय नागरिकों की स्वतंत्रता व समानता एवं भारत की संप्रभुता पर यह सीधा आघात है!

भारत सरकार को इसके लिए अफ़गान सरकार के समक्ष कम से कम विरोध अवश्य दर्ज कराना चाहिए,अन्यथा यही मैसेज जाएगा कि इस मध्ययुगीन बर्बर सोच में भारत सरकार की भी सहमति है!

देखिए   पर जूता दलित वर्ग से आने वाले अधिवक्ता राकेश किशोर जी ने उछाला, परंतु मोदी सरकार के मंत्री बदनाम तथाकथित ऊंची जा...
10/10/2025

देखिए पर जूता दलित वर्ग से आने वाले अधिवक्ता राकेश किशोर जी ने उछाला, परंतु मोदी सरकार के मंत्री बदनाम तथाकथित ऊंची जाति के लोगों को कर रहे हैं! तथाकथित ऊंची जाति के विरुद्ध जितना झूठ पिछले 11 साल में सत्ता प्रतिष्ठान के लोगों ने फैलाया है, उतना कभी नहीं फैलाया गया!

कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) की ओर से 16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले 'धर्मांलंकरण' समारोह में माननीय अति...
10/10/2025

कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) की ओर से 16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले 'धर्मांलंकरण' समारोह में माननीय अतिथिगण की पहली सूची।

1) यह स्वतंत्र भारत का पहला कार्यक्रम है जो केवल विश्व भर के सनातनधर्मियों के कार्य को सम्मान देने के लिए आयोजित है। 2024 में छोटे-स्तर पर इस सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई थी।

2) यह स्वतंत्र भारत का पहला सम्मान है जिसे 'धर्मांलंकरण' के रूप में स्थापित किया गया है। अर्थात् जो धर्म के लिए कार्य कर रहे हैं, हम उन विभूतियों को अलंकृत करेंगे।

3) यह स्वतंत्र भारत का पहला सम्मान है, जो सनातन धर्म के देवी-देवताओं और महापुरुषों के नाम पर है। गुरु व्यास, श्रीराम, श्रीकृष्ण, देवी जानकी, देवी दुर्गा, देवी सरस्वती जैसे सम्मान पहली बार दिए जा रहे हैं। पुरस्कारों की कुल 15 श्रेणियां हैं।

4) यह किसी संस्था द्वारा आयोजित पहला सम्मान है, जिसमें सनातन धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु शंकराचार्य जी महाराज स्वयं अपने कर कमलों से सनातन धर्मियों को सम्मानित करेंगे।

5) यदि आप सनातनधर्मियों का सहयोग मिलता रहा तो KGF हर वर्ष न केवल इसे आयोजित करता रहेगा, बल्कि गांव-देहात से लेकर देश-विदेश के उन हिंदुओं को सम्मानित करेगा, जिनका कार्य धर्म के किसी भी क्षेत्र में अप्रतिम है।

6) इस बार भारत सहित अमेरिका, आस्ट्रेलिया आदि देशों के करीब 60 सनातनधर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपने काम से लोहा मनवाया है।

आइए धर्म के लिए आयोजित इस पहल से जुड़ें और सनातन धर्म की महान विभूतियों का सम्मान करें ताकि भविष्य की पीढ़ी इनसे सीख लेकर धर्म कार्य में हमेशा अग्रसर होती रहे।

अतिथिगणों के नाम की सूची आगे जारी होती रहेगी। धन्यवाद।

कार्यक्रम से जुड़ने एवं फंड करने के लिए निम्न लिंक से आप जुड़ सकते हैं:- https://kgfbharat.org/dharmotsav-2025/

#कुरुक्षेत्र #कुरुक्षेत्र_धर्मोत्सव2025

ब्राह्मणों को खुलेआम गरियाया जा रहा है, जिस पर पूरी पोलिटिकल बिरादरी, पोलिटिकल हिंदू और पोलिटिकल ब्राह्मण भी चुप्पी साधे...
09/10/2025

ब्राह्मणों को खुलेआम गरियाया जा रहा है, जिस पर पूरी पोलिटिकल बिरादरी, पोलिटिकल हिंदू और पोलिटिकल ब्राह्मण भी चुप्पी साधे हुए हैं!

देश में जानबूझकर जातीय संघर्ष को बढ़ावा दिया जा रहा है! 'हिसाब चुकता' के नारे ने ब्राह्मणों/सवर्णों को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है! देश में 'आंबेडरवाद' और 'नव-बौद्धवाद' के नाम पर खुलेआम अराजकता को प्रश्रय दिया जा रहा है!

देखते हैं, 'जूता कांड' पर अति सक्रिय होने वाली सरकार और न्यायपालिका इस पर कब बोलती है?

जस्टिस गवई के प्रति विरोध दर्शाने वाले हिंदुओं पर भाजपा की महाराष्ट्र सरकार, कांग्रेस की कर्नाटक सरकार और आम आदमी पार्टी...
09/10/2025

जस्टिस गवई के प्रति विरोध दर्शाने वाले हिंदुओं पर भाजपा की महाराष्ट्र सरकार, कांग्रेस की कर्नाटक सरकार और आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार- तीनों ने FIR की झड़ी लगा दी है। और तीनों पार्टियों के समर्थक आपस में जब देखो तब लड़ते रहते हैं!

देख लो तीनों पार्टियों की सरकार कितनी हिन्दू विरोधी है! भगवान विष्णु पर जब जस्टिस गवई ने अशोभनीय टिप्पणी की थी तो इन तीनों पार्टियों के लीडरशिप ने इसकी आलोचना की थी? नहीं की न?

और आज तीनों पार्टी नव-बौद्धवादी जस्टिस गवई की ढाल बनकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बत्ती जला रहे हैं! अरे मूढ़ पार्टी समर्थकों कभी तो अपने नेताओं से सीखो!

09/10/2025

कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KFG) में उन महान आत्माओं का सम्मान किया जाएगा, जो अहर्निश बिना किसी अपेक्षा के दिन-रात अपने-अपने कौशल से सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं।

मेरे मित्र Kumar Gauraw जी ने बिना कहे ही AI से इस वीडियो का निर्माण कर मुझे ऋणि बना लिया है। धन्यवाद गौरव जी। 🙏

यही KGF की शक्ति है कि बिना किसी अपेक्षा के, बिना कहे हर वह व्यक्ति महती कार्य में जुटा है जो सनातन धर्म को प्रेम करता है।

आप भी यह वीडियो देखिए और जानिए कि भारत के इतिहास में सनातन धर्म के देवी-देवताओं के नाम पर पहली बार सम्मान की एक पूरी श्रृंखला आरंभ हो रही है और पहली ही बार सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्म गुरु शंकराचार्य जी महाराज उन पवित्र सनातनियों को सम्मानित करेंगे, जो अपने जीवन में धर्म को सर्वोपरि रखते हुए अपना कार्य कर रहे हैं। धर्मो रक्षति रक्षित:।

आप भी सनातन धर्म के इस उत्सव में सहभागिता करें। लिंक उपलब्ध है। धन्यवाद।

Link: https://kgfbharat.org/dharmotsav-2025/

#कुरुक्षेत्र #कुरुक्षेत्र_धर्मोत्सव2025

यह घनघोर जातिवादी दिलीप मंडल है, जो समाज में जाति का जहर घोलता रहता है। अभी भी मप्र सरकार द्वारा OBC आरक्षण 73% करने का ...
09/10/2025

यह घनघोर जातिवादी दिलीप मंडल है, जो समाज में जाति का जहर घोलता रहता है। अभी भी मप्र सरकार द्वारा OBC आरक्षण 73% करने का विरोध कर रहे सामान्य वर्ग के लोगों को देशद्रोही बोलकर यह समाज को ज़हरीला बनाए हुए है!

आजकल दिलीप मंडल भाजपा, भाजपाई, संघी और मोदी सरकार के बेहद दुलारे हैं। हर किसी को जॉर्ज सोरस का एजेंट, विदेशी टूलकिट गैंग, फॉरन फंडेड एजेन्ट साबित करने वाले भाजपाई नीचे के फोटोग्राफ में देखें कि उनके प्रिय जातिवादी दुलारे दिलीप मंडल किसके साथ हैं?

Pic-1 दिलीप मंडल के साथ खड़े हैं आएशा वहाब और Equality Labs की थेनिमोज़ही सौन्दराजन!

बता दें कि Equality Labs के कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI व पाकिस्तानी आर्मी के साथ-साथ प्रतिबंधित खालिस्तानियों के साथ भी है।

मंडल जी इनके साथ मिलकर भारत और यहां के सवर्णों को बदनाम करने के लिए अमेरिका में जाति आधारित बिल पास करवाने के लिए घूम रहे थे। ताज्जुब देखिए कि इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा यह सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय में मीडिया सलाहकार बना दिए गये! अभी सलाहकार हैं या नहीं, इसे उन्होंने अपने प्रोफाइल से मिटा कर गुप्त रखा है। ऐसा लगता है जैसे तथाकथित राष्ट्रवादी सरकार ने इन्हें भारत और सवर्णों को विदेश में बदनाम करने के लिए ईनाम दिया होगा!

Pic-2 नीचे इक्वालिटी लैब के कनेक्शन का जाल देखिए।

Pic-3 गुरपतवंत सिंह पन्नू जिसको भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है!
इसके साथ Equality labs की थेनिमोज़ही बैठी हुई है! वही थेनिमोज़ही जिसके साथ मंडल जी अमेरिका में जाति आधारित बिल पास करने का जुगाड़ बैठाते हुए पहली फोटो में दिख रहे हैं!

फैक्ट: साभार नेहा दास के X Profile से।

08/10/2025

सनातनधर्मियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा!

कुरुक्षेत्र धर्मोत्सव-2024 की पिछले वर्ष की सफलता के बाद इस वर्ष 16 नवंबर को कुरुक्षेत्र धर्मोत्सव- 2025 का आयोजन होने जा रहा है। आप सभी को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अब हर सनातनधर्मी के कार्य को सम्मानित करने और भविष्य की पीढ़ी को इसके लिए प्रेरित करने के लिए भारत में पहली बार हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज अपने कर कमलों से प्रदान करेंगे।

कुरुक्षेत्र गुरुकुलम फाउंडेशन (KGF) के कुरुक्षेत्र धर्मोत्सव-2025 में 15 श्रेणियों में 60 से अधिक सनातनधर्मियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आप निम्न लिंक पर जाकर इस कार्यक्रम को आर्थिक सहयोग दीजिए ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। धन्यवाद।

आर्थिक सहयोग के लिए लिंक:- https://kgfbharat.org/dharmotsav-2025/

#कुरुक्षेत्र #कुरुक्षेत्र_धर्मोत्सव2025

Address

A-50 Mahashakti Mandir
Uttam Nagar
110059

Opening Hours

Monday 10am - 7pm
Tuesday 10am - 7pm
Wednesday 10am - 7pm
Thursday 10am - 7pm
Friday 10am - 7pm
Saturday 9am - 7pm

Telephone

+918826291284

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Speak Daily posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India Speak Daily:

Share