पहाड़ की आवाज

पहाड़ की आवाज खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें WhatsApp के माध्यम से 9259583682,
🫵सच्चाई और हम सब की आवाज 🙏

16/09/2025

जुड़े पहाड़ की आवाज न्यूज ग्रुप से

16/09/2025

देर रात की बारिश से बनचौरा-बनगाँव मार्ग बाधित, स्कूल के बच्चों को लौटना पड़ा

बनचौरा: देर रात भारी बारिश के कारण बनचौरा–बनगाँव मोटर मार्ग चरीखाला बनचौरा के पास कल रात से ही बाधित हो गया है। सुबह 6:30 बजे से ही इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार खड़ी है। हालात यह रहे कि कई स्कूलों के बच्चों को पानी के तेज बहाव के चलते वापस घर लौटना पड़ा।

क्षेत्रवासियों ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है कि इतने बड़े क्षेत्र के बावजूद यहां आज तक एक छोटी सी पुलिया तक नहीं बनाई गई। “पहाड़ की आवाज़” ने कई बार इस समस्या को क्षेत्रवासियों, जनप्रतिनिधियों और पीडब्ल्यूडी विभाग तक पहुंचाया, मगर अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।

गौर करने वाली बात यह भी रही कि सुबह 6:30 बजे से मार्ग बाधित था, लेकिन पीडब्ल्यूडी की टीम सुबह 9:30 बजे के बाद ही मौके पर जेसीबी मशीन लेकर पहुंची।

स्थानीय लोग अब स्थायी पुलिया निर्माण की मांग तेज़ कर रहे हैं।

16/09/2025

बरसात का मौसम आते ही कामदा और मुरोगी गांव के किसानों की मेहनत नदी में बह जाती है। हर साल गधेरा उफान पर आकर खेतों और फसलों को बहा ले जाता है, लेकिन अब तक कृषि विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ग्रामवासियों और क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश नौटियाल ने विभाग से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।
क्या इस बार किसानों को राहत मिलेगी या फिर वही पुराना संकट दोहराया जाएगा? #कामदा_गांव #मुरोगी_गांव #बरसात_की_मुसीबत #किसान_की_आवाज ा_नुकसान #चिन्यालीसौड़ #उत्तरकाशी #गांव_की_समस्या #पहाड़_की_आवाज #कृषि_विभाग

15/09/2025

"बनचौरा बाजार में बढ़ता कूड़ा बना बड़ी चिंता, जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र कोहली और व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रागंड ने जताई गंभीर चिंता"

#बनचौरा_बाज़ार #कूड़ा_प्रबंधन
#स्वच्छ_पर्वतीय_गाँव #जिला_पंचायत #दीपेंद्र_कोहली
#राजेंद्र_रागंड #व्यापार_मंडल #पहाड़_की_आवाज़
#उत्तरकाशी #स्वच्छता_अभियान

15/09/2025

📰 वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भालू के साथ संघर्ष कर रहा है। वीडियो किसी दूर खड़े शख्स द्वारा रिकॉर्ड किया गया है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब और कहां का है, लेकिन इसमें साफ दिखाई देता है कि इंसान अपनी जान बचाने के लिए किस हद तक संघर्ष कर सकता है।

15/09/2025

हिंदी दिवस पर बनचौरा इंटर कॉलेज में सेमिनार एवं प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया सम्मानित


14/09/2025

⚠️ ताज़ा खबर

अभी-अभी मसूरी बैंड के पास भारी भूस्खलन हुआ है। पूरी पहाड़ी धंस जाने से नैनबाग–मसूरी मोटर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। मार्ग पर यातायात ठप है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

🚧 प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुँच रही है ताकि सड़क से मलबा हटाकर मार्ग को सुचारू किया जा सके।

#मसूरी #नैनबाग #भूस्खलन #सड़कबंद #मसूरीमार्ग #उत्तराखंड #मसूरीबैंड

13/09/2025

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्र-छात्राओं का विरोध-प्रदर्शन सफल, 4 माँगों पर तुरंत कार्यवाही,

#चिन्यालीसौड़ #राजकीयमहाविद्यालय #छात्रशक्ति #छात्रआंदोलन #कपिलभट्ट #विरोधप्रदर्शन #छात्रनेता #ग्रामचिन्यालीसौड़ #उत्तरकाशी #पहाड़कीआवाज़

13/09/2025

बड़ेथी कोटधार मोटर मार्ग पर डंफर हादसा, चालक-परिचालक बाल-बाल बचे,




12/09/2025

🇳🇵नेपाल में रिपब्लिक भारत के पत्रकार पर हमला, लोकतंत्र पर सीधा प्रहार

िंदा_करते_हैं

12/09/2025

बिष्ट पट्टी बनचौरा का कूड़ा दशगी पट्टी में फेंका जा रहा
बिष्ट पट्टी बनचौरा क्षेत्र का कूड़ा-कचरा अब दशगी पट्टी में फेंका जा रहा है। दारू की काँच की बोतलें और अन्य कूड़ा-कचरा चरीखाला गदेरे के रास्ते बहकर कुछ समय बाद नीचे गाँव की खेत–क्यारियों तक पहुँच जाएगा। इससे खेतों की उपज और गाँव के पर्यावरण पर बुरा असर पड़ सकता है।

#बिष्टपट्टी #बनचौरा #दशगीपट्टी #कचरा_समस्या #गाँव_की_आवाज़ #पर्यावरण_बचाओ #गदेरे_की_सफाई #ग्राम_विकास #उत्तराखंड #पहाड़कीआवाज

11/09/2025

❌फेमस होने की चाह में रील बनाना ज़िंदगी से खेल नहीं होना चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में युवक ट्रेन के सामने लेट जाता है और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है। यह दृश्य बेहद खतरनाक और जानलेवा है। न तो वीडियो का स्थान और समय स्पष्ट है और न ही इसकी पुष्टि, लेकिन इतना ज़रूर है कि ऐसी हरकतें आपकी जान ले सकती हैं।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें – फेमस होने से ज़्यादा कीमती आपकी जान है।




Address

Uttarkashi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पहाड़ की आवाज:

Share