15/10/2025
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशों एवं प्रदेश सरकार की शुद्ध खाद्य अभियान नीति के तहत जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य के आदेशों पर उत्तरकाशी में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापेमारी अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। टीम ने मॉल रोड, मेन मार्केट और जोशियाड़ा बाजार में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर घी, छेना मिठाई, काजू कतली और सोनपापड़ी के चार नमूने जांच हेतु भेजे। सहायक आयुक्त श्री अश्विन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार उपभोक्ताओं को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है।