मेरा गांव

मेरा गांव यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं तो ज़िंदगी उत्तम है, यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं तो ज़िंदगी सर्वोत्तम है, UK10 मेरा गांव
(1)

दिचली पट्टी की ग्राम पंचायत गढ़वालगाड़ से सेना में तीन जवान भर्ती होने पर इन्हें हृदय से बधाई। ऐसे माता-पिता को नमन जिन्...
01/12/2025

दिचली पट्टी की ग्राम पंचायत गढ़वालगाड़ से सेना में तीन जवान भर्ती होने पर इन्हें हृदय से बधाई। ऐसे माता-पिता को नमन जिन्होंने अपने बच्चों को देश की सेवा के लिए प्रेरित किया। 🎉 🎉 🎉 🎉
Sheela Panwar

20/11/2025

Sadi photo

1984 में मात्र 2 सीटें प्राप्त कर बुरी तरह से हारने के बाद आडवाणी जी और अटल जी उसी शाम फिल्म देखने निकल पड़े।फिल्म थी "उ...
18/11/2025

1984 में मात्र 2 सीटें प्राप्त कर बुरी तरह से हारने के बाद आडवाणी जी और अटल जी उसी शाम फिल्म देखने निकल पड़े।

फिल्म थी "उस्तादों के उस्ताद"

उसमें जैसे ही एक गाने के बोल आये...

"रात जितनी भी संगीन होगी, सुबह उतनी ही रंगीन होगी,
गम न कर जो है क़ातिल अंधेरा, किसके रोके रुका है सबेरा"...

आडवाणी जी ने अटल जी के हाथ पर हाथ मारते हुये कहा...
अटलजी यहीं से हमारा सफ़र शुरू होता है।

न चुनाव आयोग पर आरोप लगाये, न वोट चोरी के।

कमर कस के मेहनत की और परिणाम सामने है...!

अजेय भाजपा...🪷 अटल भाजपा...🪷
😍😍😍🪷🪷🪷🚩🚩🚩✌️✌️✌️

जय भाजपा तय भाजपा 🙏🚩

चिन्याली सौर का कौन सा गांव है जी क्या आप बता सकते हैं
11/11/2025

चिन्याली सौर का कौन सा गांव है जी क्या आप बता सकते हैं

कौन कौन मानता है देश सुरक्षित हाथों मे हैं
10/11/2025

कौन कौन मानता है देश सुरक्षित हाथों मे हैं

09/11/2025
पहाड़ कि बेटी प्रज्ञा जोशी ने रचा इतिहास जुजित्सू चैंपियनशिप मे जीता कांस्य पदक ढेर सारी शुभकामनाएं
09/11/2025

पहाड़ कि बेटी प्रज्ञा जोशी ने रचा इतिहास जुजित्सू चैंपियनशिप मे जीता कांस्य पदक ढेर सारी शुभकामनाएं

ये है हमारी विरासत भोज उतराखंड के सबसे पॉपुलेर व्यनजं
09/11/2025

ये है हमारी विरासत भोज उतराखंड के सबसे पॉपुलेर व्यनजं

05/11/2025

उतराखंड के वहा कौन से गायक हैं जिनके गाने उनके बच्चे उनके पोते एक साथ बैठ कर सुनते हैं

आज के युग मे भारत में भी 80% डिजिटल पेमेंट का लेन देन हो रहा है सिर्फ 3 एप ही ज्यादातर यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं अगर भव...
01/11/2025

आज के युग मे भारत में भी 80% डिजिटल पेमेंट का लेन देन हो रहा है सिर्फ 3 एप ही ज्यादातर यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं अगर भविष्य में किसी भी एप मे लेन देन करने मे कोई दिकत आती है तो भारतीय बाजार मे एक बहुत बड़ी दिकत आ सकती है भारत सरकार को इसपे कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि एक ऐसी डिजिटल इंडियन एप बने जिससे लोगों को कोई दिकत ना आये।
इस टॉपिक को इतना शेयर करे दोस्तों कि 2027 आने आने तक ये समस्या भी खत्म हो।

दिल्ली,मुंबई जैसे बड़े महानगरों में किरायदारों को घर में रखने में लोग असुरक्षा महसूस करते थे। क्योंकि बड़े बड़े शहरों मे...
01/11/2025

दिल्ली,मुंबई जैसे बड़े महानगरों में किरायदारों को घर में रखने में लोग असुरक्षा महसूस करते थे। क्योंकि बड़े बड़े शहरों में अपनी संपतियों को किराए पर देकर लोग आय कमाते है। लेकिन पहले एक वहम लोगों को परेशान करता था कि कहीं किराएदार मालिक ना बन बैठे। क्योंकि कई घरों में लोग सालों तक किरायदार बन के रहते है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना जवाब दे दिया है कि अगर कोई किरायेदार 40-50 साल भी किसी घर में रहता है तो वो मालिक नहीं बन सकता। संपति पर अधिकार उसके वास्तविक मालिक का ही रहेगा। कोई लंबे समय तक कहीं रहता है तो उसका मतलब नहीं है कि वो मालिक ही बन बैठे। सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला आपको कैसा लगा आप जरूर बताएं

पुरे गांव ने विरोध किया कि लड़की को ज्यादा पड़ाने का कोई फायदा नहीं है लेकिन दादा के स्पोर्ट ने प्रिया रानी को बना दिया ...
01/11/2025

पुरे गांव ने विरोध किया कि लड़की को ज्यादा पड़ाने का कोई फायदा नहीं है लेकिन दादा के स्पोर्ट ने प्रिया रानी को बना दिया IAS ऑफिसर ये कहानी नही हकीकत है जिनके मन मे कुछ जुनून होता है कुछ करने का वही मुकाम तक पहुँचते हैं।
हमारी तरफ से बहुत बहुत बधाई प्रिया रानी को।

Address

Uttarkashi

Telephone

+917009014912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरा गांव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share