28/07/2025
All Gujarat 10th VNM Environmental Excellence Award 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
बिगड़ता पर्यावरण जब देश - दुनिया के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ है, तब पर्यावरण संजोने के लिए छोटी बड़ी कोशिश करने वाले लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास VNMTV 2011 से कर रहा है। इसी कड़ी में VNM फाउंडेशन के सहयोग से All Gujarat 10th VNM Environmental Excellence Award 2025 का भव्य आयोजन वडोदरा के Hotel Grand Mercure Vadodara Surya palace में किया गया।जिसमें पूरे गुजरात से आई सैकड़ो एंट्रीज को Progressive Farming, Green Workplace, Green Residential Society, Innovative University project, Individual Changemaker, NGO, Green School कैटेगरी में पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा बारीकी से परखा गया और 7 कैटेगरी में 15 विजेता चुने गए। जिन्हें वडोदरा की राजमाता शुभांगीनी देवी राजे गायकवाड और वाटर मैन ऑफ इंडिया पद्मश्री डॉ राजेंद्र सिंह के हाथों सम्मानित किया गया। इन सभी विजेताओं की पर्यावरण संजोने की छोटी - बड़ी कोशिश ने सभी को अपने-अपने हिस्से का पर्यावरण संजोकर VNM TV की टैग लाइन लाखों लोग, छोटी कोशिश, बड़ा परिवर्तन को साकार करने की प्रेरणा दी है।
Waterman Rajendra Singh
Lukshmi Vilas Palace Heritage Garba
United Way of Baroda MotorBeam Sarhad dairy kutch
GAIL (India) Limited Deepak Group ONGC Limited