25/08/2025
हाजीपुर (वैशाली)।
महुआ के जवाहर चौक स्थित मैरेज हॉल में रविवार को नैयर हुसैन की अध्यक्षता में राजनीतिक भागीदारी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अंसारी महापंचायत के संस्थापक वसीम नैयर ने कहा कि लंबे समय से मुसलमानों का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के तौर पर किया गया है, लेकिन अब यह दौर खत्म होगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में मुस्लिम आबादी लगभग 18 प्रतिशत है, फिर भी उनकी संख्या के अनुरूप किसी भी दल ने अब तक उचित राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी। वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों में से किसी पर भी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलना बड़ी नाइंसाफी है।
वसीम नैयर ने स्पष्ट किया कि अब एम-वाई समीकरण की राजनीति नहीं चलेगी, बल्कि अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। अगर हमें हमारे अधिकार नहीं मिलते तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने घोषणा की कि यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा और इसके बाद पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल सम्मेलन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने भी राजनीतिक दलों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मुसलमानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की मांग की।
इस मौके पर समाजसेवी युवा नेता हाजी फ़हीम उर्फ़ बबलू, मकबूल अहमद शहवाजपुरी, हाफ़िज़ सईद तेगी, अरशद अंसारी, मुखिया मोहम्मद हाशिम अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, लड्डन साहब, मोहम्मद सज्जाद अंसारी, अफजल हुसैन, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कैसर, शहजाद अंसारी, मोहम्मद मुनीर, मुस्तफा अंसारी, मोहम्मद नफीस,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व गणमान्य उपस्थित थे।