Vapi Valsad News Line

Vapi Valsad News Line News

03/07/2025

वापी से दादरा चेकपोस्ट मार्ग पर बड़ा खतरा – सड़क पर गड्ढा बना हादसों की वजह
वापी से दादरा की ओर आते समय ठीक चेकपोस्ट से पहले सड़क पर बना एक बड़ा खड्डा राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों, विशेषकर दोपहिया और छोटी गाड़ियों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तेज़ रफ्तार में आने वाले वाहन जब अचानक इस खड्डे के पास पहुँचते हैं, तो अक्सर संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, गाड़ियों को लगातार हो रहे नुक़सान से आम जनता आर्थिक रूप से भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत की मांग की है ताकि लोगों को इस खड्डे से राहत मिल सके। यह आवश्यक है कि संबंधित विभाग शीघ्र कार्रवाई करते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान करे।

14/06/2025

वापी के लवाछा में भंगार गोडाउन में भीषण आग, दादरा नगर हवेली से पहुँची दमकल टीम, वापी के लवाछा विस्तार में स्थित एक भंगार गोडाउन में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। धुएं का घना गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आग की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली से अग्निशमन की टीमें मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Gujarat News
09/05/2025

Gujarat News

 #वलसाड में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में दीपक शुक्ला और करण सिंह का अहम योगदानवलसाड, गुजरात: वलसाड के स्वामीनारायण मं...
20/04/2025

#वलसाड में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में दीपक शुक्ला और करण सिंह का अहम योगदान
वलसाड, गुजरात: वलसाड के स्वामीनारायण मंदिर रोड तिथल बीच पर श्री हनुमान चालीसा युवा कथा समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ एवं युवा कथा कार्यक्रम 16 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में सम्पन्न हो रहा है।
इस भव्य आयोजन में समाजसेवी और प्रमुख व्यवसायी दीपक शुक्ला तथा करण सिंह का योगदान अत्यधिक सराहनीय रहा है। इन दोनों महानुभावों ने न केवल कार्यक्रम के आर्थिक पक्ष में योगदान दिया बल्कि आयोजन की व्यवस्था जनसंपर्क और समन्वय में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके समर्पण और उत्साह ने इस कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूज्य श्री हरिप्रकाशदासजी स्वामी हैं, जिनके प्रेरणादायक प्रवचनों से श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा मिल रही है, बल्कि जीवन को लेकर एक नई दिशा और दृष्टिकोण प्राप्त हो रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु इस सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रवचन में सम्मिलित हो रहे हैं, जो इस आयोजन को और भी भव्य बना रहे हैं। दीपक शुक्ला और करण सिंह जैसे सेवा भावी व्यक्तित्व समाज के लिए एक भक्तिभाव संदेश दिया हैं। इनके द्वारा किए गए इस योगदान से न केवल धर्म और संस्कृति का प्रचार-प्रसार हुआ है, बल्कि समाज में एकता और सद्भावना की भावना भी मजबूत हुई है, इन दोनों के द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन होता रहा हैं।

Address

Vapi
Valsad
396145

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vapi Valsad News Line posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share