03/07/2025
वापी से दादरा चेकपोस्ट मार्ग पर बड़ा खतरा – सड़क पर गड्ढा बना हादसों की वजह
वापी से दादरा की ओर आते समय ठीक चेकपोस्ट से पहले सड़क पर बना एक बड़ा खड्डा राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों, विशेषकर दोपहिया और छोटी गाड़ियों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तेज़ रफ्तार में आने वाले वाहन जब अचानक इस खड्डे के पास पहुँचते हैं, तो अक्सर संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, गाड़ियों को लगातार हो रहे नुक़सान से आम जनता आर्थिक रूप से भी प्रभावित हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत की मांग की है ताकि लोगों को इस खड्डे से राहत मिल सके। यह आवश्यक है कि संबंधित विभाग शीघ्र कार्रवाई करते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान करे।