
02/07/2025
🚩 "राम के रामदूत की वंदना – भाव से भरी भक्ति की गाथा"
--------------------------------------------------------------------
वंदना:---@
🙏 जय हनुमान!
हे अंजनीसुत, राम नाम के अमर गायक, आपकी चरण-वंदना में ही जीवन का सार है। आपने अपने संपूर्ण जीवन को प्रभु श्रीराम की सेवा में समर्पित कर दिया। जब-जब राम संकट में हों, आप वायु वेग से दौड़े आते हैं।
हे बजरंगबली! हमें भी ऐसा प्रेम, ऐसी निष्ठा और ऐसी अटूट भक्ति दो, "जिससे हमारे जीवन का हर क्षण प्रभु श्रीराम जी की भक्ति में लीन रहे।"
✨ "राम भक्ति का सच्चा आदर्श – श्री हनुमान जी महाराज" ✨ 🙏।। जय श्री राम ।।