07/09/2024
गाजीपुर। रेलवे प्रशासन की ओर से खुद की जमीन से दस सितंबर को अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए 45 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर के सिटी रेलवे स्टेशन, लंका और जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के पास चलेगा।
सिटी रेलवे स्टेशन से लंका होते हुए जोनल रेलवे ट्रेनिंग सेंटर के पास रेलवे की पांच लाख स्क्वायर फीट भूखंड है। लंबे समय से कुछ लोगों ने यहां पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण कर रखा है। अब रेलवे अतिक्रमण किए हुए भूखंड को खाली कराकर वहां पर कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कराने की योजना तैयार किया है।
उक्त भूखंड पर रेलवे की ओर से विभागीय कर्मचारियों के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। इससे रेलवे कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब तक जिन भवनों में कर्मचारी और उनके परिवार रहते हैं, उसकी हालत काफी जीर्ण-शीर्ण है। साथ ही जलनिकासी की समस्या भी बनी रहती है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 10 सितंबर को रेलवे भूखंड से अतिक्रमण हटाया जाएगा।