26/06/2024
#विशाल_धरना_विरोध_प्रदर्शन_NERMC_IREF
पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने एवं रेल कर्मियों के विभिन्न लम्बित मांगो को लेकर एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
पुरानी पेंशन योजना की मांग एवं रेल कर्मियों के विभिन्न लाम्बित मांगो को लेकर आज दिनाक 26.06.2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी कार्यालय के समक्ष रेलवे ट्रेड यूनियन एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस (NERMC) के तत्वाधान में सैकड़ो रेल कर्मी एवं कर्मचारी नेताओ ने धरना-प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश पाण्डेय ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कराने की लड़ाई केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों द्वारा मिल कर लड़ने से संगठन को अतिरिक्त शक्ति प्रदान हुआ है और पूरे देश में न्यू पेंशन स्कीम का विरोध होना शुरू हो गया है 1श्री पाण्डेय ने सरकार से मांग किया की पुरानी पेंशन को पुनः लागु किया जाए ताकि कर्मचारियों को बुढ़ापे की सहारा मिल सके और सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी हो सके। श्री पाण्डेय ने इंडियन रेलवे में ट्रेनों के संरक्षित संचलन हेतु रेलवे में रिक्त पड़े सभी पदों को भरने की मांग की तथा सेफ्टी संवर्ग में कार्यरत रेल कर्मियों को एच. ओ. ई. आर. के तहत प्रापर रेस्ट देने की मांग की 1 बी पाण्डेय ने रेल कर्मियों के एम० ए० सी० पी० का लाभ और प्रमोशन को निर्धारित समय से करने कि मॉग मंडल रेल प्रबंधक से की।
एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के वाराणसी मंडल के मण्डल मंत्री श्री राकेश पाल ने अपने संबोधन में कहा की न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियो के लिए किसी भी रूप में फायदेमंद नहीं है, सेवानिवृत कर्मचारियों की गरीमा कायम रखने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू किया जाना जरुरी है I श्री पाल ने कहा की केंद्रीय कर्मी और सभी राज्यों के सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की लड़ाई में सरकार के विरुद्ध एक जुट है। सरकार को एक न एक दिन पुरानी पेंशन योजना को लागू करना ही होगा । श्री पाल ने कहा की पुरानी पेंशन कि मांग को लेकर पुरे देश में चल रहे आन्दोलन और संघर्ष के परिणाम स्वरुप ही वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में एक मजबूत तात्कालिक केंद्र सरकार एक मजबूर सरकार के रूप में बनी। देश की कोई भी राजनैतिक पार्टी जो पेंशन का विरोध करेगी मजदुर उसको अपने बोट कि चोट से विरोध करके कमजोर बनाने का काम करेंगे।
एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के वाराणसी मंडल के मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा रेलवे के साथ-साथ और कई सरकारी तंत्रों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे सरकारी नौकरियों का अवसर युवाओं के लिए समाप्त हो रहा है तथा कर्मियों का शोषण हो रहा है 1थी मनोज कुमार ने निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की 1 श्री मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की न्यू पेंशन स्कीम के तहत मिलने बाली पेंशन की राशी शेयर बाजार आधारित है जिससे कर्मियों का भविष्य सेवानिवृती के पश्चात अंधकारमय है। सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को लागु कर कर्मियों का शोषण किया जा रहा है श्री कुमार ने पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने कि मांग की और कहा की जो भी राजनितिक पार्टी पुरानी पेंशन को लागू करने का समर्थन देगी सरकारी कर्मी और उसके आषित उसको आने वाले विधान सभा लोक सभा चुनाव में वोट करके देश के संसद और विधान सभा में भेजने का काम करेंगे।
एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के महामंत्री श्री अब्दुल शेख ने अपने संबोधन में कहा की हमारे माननीय विधायक, सांसद पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है और कर्मचारी जो अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय सरकारी सेवा में दे देता है उन्हें न्यू पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दिया जाना सरकारी कर्मियों के साथ सरकार द्वारा छलावा है सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा हेतु पुरानी पेंशन को पुनः बहाल किया जाना आवश्यक है I
एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री गोपीनाथ उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा की वर्ष 2013 के बाद रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव रेल मंत्रालय द्वारा नहीं कराया जाना रेल कार्मियों के उनके अधिकार से वंचित किया जाना है। श्री गोपीनाथ उपाध्याय ने रेलवे ट्रेड यूनियन की चुनाव शीघ्र कराने की मांग की।
एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस के कार्यकारी मण्डल मंत्री श्री मिथिलेश भारती ने अपने संबोधन में कहा कि एल० डी० सी० ओपन टू ऑल कि मांग ट्रैक मेंटेनर द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है किन्तु रेल प्रशासन द्वारा इस मांग को अभी तक न मानना ट्रैक मेंटेनर सवर्ग के कर्मियों का शोषण है तथा उनके भविष्य के साथ कुठाराघात किया जाना है। एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस एल० डी० सी० ओपन टू ऑल कि मांग को लेकर पुरे इंडियन रेलवे में एक विशेष अभियान चलाकर आने वाले समय में एक बहुत बड़ा आन्दोलन करेगी।
एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री विजय नाथ ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओ से आह्वान किया की जाती, धर्म, पार्टी, संगठन से ऊपर उठकर देश की मुख्य समस्याओ जैसे बेरोजगारी, खेती किसानी, मंहगाई, पुरानी पेंशन, निजीकरण को लेकर इस लड़ाई में आगे बढे तथा एक जुट हो तभी सरकार झुकेगी और बदलाव संभव होगा।
एआईपीएमए के केंद्रीय नेता श्री मनोज गोस्वामी ने कहा की हमारी संगठन न्यू पेंशन स्कीम विरोधी तमाम संगठनो के साथ कंधे से कंधे मिलकर इस लड़ाई में साथ है और इस आन्दोलन को एआईपीएमए पुरे देश में फैलाने में सहयोग करेगी
मंच संचालन कर रहे एन. ई रेलवे मेन्स कांग्रेस के कर्मचारी नेता श्री राजीव पाठक एवं श्री राजपति पाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।
उक्त कार्यक्रम में श्री नितीश कुमार, अजित सिंह, मनोज यादव, अभिनव, एम.एम. आलम, शिव शंकर सिंह, डी. के श्रीवास्तव, फूललदेव भगत, महेंद्र दुबे, अजय खरे, अरविन्द सिंह, कुमार अमित, पी. के. यादव, मनीष श्रीवास्तव, बृजभूषण सिंह, अभिषेक दुबे, प्रदीप गुप्ता, देवा नन्द यादव, ज्ञान पटेल, अक्षय आनंद, रंजित कुमार, अमित चौधरी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।