चुप चाप

चुप चाप चुप चाप मीडिया

पवित्र श्रावण मास एवम कावड़ यात्रा के शुभारंभ पर समस्त सम्मानित शिवभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं। ादेव
22/07/2024

पवित्र श्रावण मास एवम कावड़ यात्रा के शुभारंभ पर समस्त सम्मानित शिवभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं।

ादेव

 ा_शाखा_मीटिंग दिनांक 19.07.2024 को छपरा शाखा की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में एन...
20/07/2024

ा_शाखा_मीटिंग

दिनांक 19.07.2024 को छपरा शाखा की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में एन.ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश पांडेय जी उपस्थित थे। उनकी अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आगामी 27.07.2024 को छपरा शाखा का गठन एवं विस्तार के लिए कार्यकारिणी की बैठक करना था।
इस मीटिंग में मुख्य रूप से NERMC वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री राकेश पाल, छपरा शाखा सचिव संजय तिवारी, अभिनव कुमार, दीपक कुमार, शांतनु कुमार, अभिनव गौरव, प्यारे लाल महतो, सोहेल अंसारी, सनोज पासवान, मिथुन रायपुत्र, राकेश कुमार, नन्द जी कुमार, इन्द्र मनी, वी.वी. सिंहा, चंदू राम आदि साथी उपस्थित रहे।

 #जनसंपर्क_अभियान_ऐशबागदिनांक - 19/07/2024, शुक्रवार, प्रातः 7 बजे से #गेट_मीटिंग_मण्डल_रेल_प्रबंधक_कार्यालय_लखनऊदिनांक ...
10/07/2024

#जनसंपर्क_अभियान_ऐशबाग
दिनांक - 19/07/2024, शुक्रवार, प्रातः 7 बजे से

#गेट_मीटिंग_मण्डल_रेल_प्रबंधक_कार्यालय_लखनऊ
दिनांक - 19/07/2024, शुक्रवार, दोपहर 1:30 बजे से

आप समस्त साथियों को सूचित किया जाता है की उपरोक्त तिथि पर NERMC लखनऊ मण्डल कार्यकारणी संरक्षक सुभाष दूबे जी और केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय जी के नेतृत्व में उपरोक्त कार्यक्रम जनसंपर्क अभियान ऐशबाग और गेट मीटिंग में आप समस्त साथी समय से उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाए।

बलवीर सिंह सचान
मण्डल मंत्री/लखनऊ मण्डल

कुंवर विकास सिंह
मण्डल अध्यक्ष/लखनऊ मण्डल

आयोजक -
एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस - लखनऊ मण्डल

 #ज्ञापन  एन. ई. रेलवे मेंस कांग्रेस रेल कर्मचारियों की मुख्य 50 ज्वलंत समस्याओं पर श्रीमान मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर...
27/06/2024

#ज्ञापन

एन. ई. रेलवे मेंस कांग्रेस रेल कर्मचारियों की मुख्य 50 ज्वलंत समस्याओं पर श्रीमान मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी महोदय को ज्ञापन प्रेषित करने का कार्य किया।

 #विशाल_धरना_विरोध_प्रदर्शन_NERMC_IREFपुरानी पेंशन योजना को लागू कराने एवं रेल कर्मियों के विभिन्न लम्बित मांगो को लेकर ...
26/06/2024

#विशाल_धरना_विरोध_प्रदर्शन_NERMC_IREF

पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने एवं रेल कर्मियों के विभिन्न लम्बित मांगो को लेकर एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

पुरानी पेंशन योजना की मांग एवं रेल कर्मियों के विभिन्न लाम्बित मांगो को लेकर आज दिनाक 26.06.2024 को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी कार्यालय के समक्ष रेलवे ट्रेड यूनियन एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस (NERMC) के तत्वाधान में सैकड़ो रेल कर्मी एवं कर्मचारी नेताओ ने धरना-प्रदर्शन किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश पाण्डेय ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कराने की लड़ाई केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों द्वारा मिल कर लड़ने से संगठन को अतिरिक्त शक्ति प्रदान हुआ है और पूरे देश में न्यू पेंशन स्कीम का विरोध होना शुरू हो गया है 1श्री पाण्डेय ने सरकार से मांग किया की पुरानी पेंशन को पुनः लागु किया जाए ताकि कर्मचारियों को बुढ़ापे की सहारा मिल सके और सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी हो सके। श्री पाण्डेय ने इंडियन रेलवे में ट्रेनों के संरक्षित संचलन हेतु रेलवे में रिक्त पड़े सभी पदों को भरने की मांग की तथा सेफ्टी संवर्ग में कार्यरत रेल कर्मियों को एच. ओ. ई. आर. के तहत प्रापर रेस्ट देने की मांग की 1 बी पाण्डेय ने रेल कर्मियों के एम० ए० सी० पी० का लाभ और प्रमोशन को निर्धारित समय से करने कि मॉग मंडल रेल प्रबंधक से की।

एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के वाराणसी मंडल के मण्डल मंत्री श्री राकेश पाल ने अपने संबोधन में कहा की न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियो के लिए किसी भी रूप में फायदेमंद नहीं है, सेवानिवृत कर्मचारियों की गरीमा कायम रखने के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू किया जाना जरुरी है I श्री पाल ने कहा की केंद्रीय कर्मी और सभी राज्यों के सरकारी कर्मी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की लड़ाई में सरकार के विरुद्ध एक जुट है। सरकार को एक न एक दिन पुरानी पेंशन योजना को लागू करना ही होगा । श्री पाल ने कहा की पुरानी पेंशन कि मांग को लेकर पुरे देश में चल रहे आन्दोलन और संघर्ष के परिणाम स्वरुप ही वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में एक मजबूत तात्कालिक केंद्र सरकार एक मजबूर सरकार के रूप में बनी। देश की कोई भी राजनैतिक पार्टी जो पेंशन का विरोध करेगी मजदुर उसको अपने बोट कि चोट से विरोध करके कमजोर बनाने का काम करेंगे।

एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस के वाराणसी मंडल के मण्डल अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा रेलवे के साथ-साथ और कई सरकारी तंत्रों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे सरकारी नौकरियों का अवसर युवाओं के लिए समाप्त हो रहा है तथा कर्मियों का शोषण हो रहा है 1थी मनोज कुमार ने निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की 1 श्री मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा की न्यू पेंशन स्कीम के तहत मिलने बाली पेंशन की राशी शेयर बाजार आधारित है जिससे कर्मियों का भविष्य सेवानिवृती के पश्चात अंधकारमय है। सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम को लागु कर कर्मियों का शोषण किया जा रहा है श्री कुमार ने पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने कि मांग की और कहा की जो भी राजनितिक पार्टी पुरानी पेंशन को लागू करने का समर्थन देगी सरकारी कर्मी और उसके आषित उसको आने वाले विधान सभा लोक सभा चुनाव में वोट करके देश के संसद और विधान सभा में भेजने का काम करेंगे।

एन ई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के महामंत्री श्री अब्दुल शेख ने अपने संबोधन में कहा की हमारे माननीय विधायक, सांसद पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है और कर्मचारी जो अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय सरकारी सेवा में दे देता है उन्हें न्यू पेंशन स्कीम के तहत पेंशन दिया जाना सरकारी कर्मियों के साथ सरकार द्वारा छलावा है सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा हेतु पुरानी पेंशन को पुनः बहाल किया जाना आवश्यक है I

एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री गोपीनाथ उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा की वर्ष 2013 के बाद रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव रेल मंत्रालय द्वारा नहीं कराया जाना रेल कार्मियों के उनके अधिकार से वंचित किया जाना है। श्री गोपीनाथ उपाध्याय ने रेलवे ट्रेड यूनियन की चुनाव शीघ्र कराने की मांग की।

एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस के कार्यकारी मण्डल मंत्री श्री मिथिलेश भारती ने अपने संबोधन में कहा कि एल० डी० सी० ओपन टू ऑल कि मांग ट्रैक मेंटेनर द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है किन्तु रेल प्रशासन द्वारा इस मांग को अभी तक न मानना ट्रैक मेंटेनर सवर्ग के कर्मियों का शोषण है तथा उनके भविष्य के साथ कुठाराघात किया जाना है। एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस एल० डी० सी० ओपन टू ऑल कि मांग को लेकर पुरे इंडियन रेलवे में एक विशेष अभियान चलाकर आने वाले समय में एक बहुत बड़ा आन्दोलन करेगी।

एन ई रेलवे मेन्स काँग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री विजय नाथ ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओ से आह्वान किया की जाती, धर्म, पार्टी, संगठन से ऊपर उठकर देश की मुख्य समस्याओ जैसे बेरोजगारी, खेती किसानी, मंहगाई, पुरानी पेंशन, निजीकरण को लेकर इस लड़ाई में आगे बढे तथा एक जुट हो तभी सरकार झुकेगी और बदलाव संभव होगा।

एआईपीएमए के केंद्रीय नेता श्री मनोज गोस्वामी ने कहा की हमारी संगठन न्यू पेंशन स्कीम विरोधी तमाम संगठनो के साथ कंधे से कंधे मिलकर इस लड़ाई में साथ है और इस आन्दोलन को एआईपीएमए पुरे देश में फैलाने में सहयोग करेगी

मंच संचालन कर रहे एन. ई रेलवे मेन्स कांग्रेस के कर्मचारी नेता श्री राजीव पाठक एवं श्री राजपति पाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

उक्त कार्यक्रम में श्री नितीश कुमार, अजित सिंह, मनोज यादव, अभिनव, एम.एम. आलम, शिव शंकर सिंह, डी. के श्रीवास्तव, फूललदेव भगत, महेंद्र दुबे, अजय खरे, अरविन्द सिंह, कुमार अमित, पी. के. यादव, मनीष श्रीवास्तव, बृजभूषण सिंह, अभिषेक दुबे, प्रदीप गुप्ता, देवा नन्द यादव, ज्ञान पटेल, अक्षय आनंद, रंजित कुमार, अमित चौधरी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 #विशाल_धरना_एवम_विरोध_प्रदर्शन_NERMC_IREFएन ई रेलवे मेंस कांग्रेस - पूर्वोत्तर रेलवे (NERMC) (संबद्ध - इंडियन रेलवे एम्...
25/06/2024

#विशाल_धरना_एवम_विरोध_प्रदर्शन_NERMC_IREF

एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस - पूर्वोत्तर रेलवे (NERMC) (संबद्ध - इंडियन रेलवे एम्पलाईज फेडरेशन IREF) के तत्वाधान में
रेलकर्मियों के विभिन्न लम्बित माँगो एवं वाराणसी मण्डल में अधिकारियों द्वारा रेल कर्मचारियों पर बढ़ते भ्रष्टाचार एवम उत्पीड़न के खिलाफ विशाल धरना एवम् विरोध प्रदर्शन दिनांक - 26/06/2024, दिन- बुधवार, समय - दोपहर 1:30 बजे से स्थान : मुख्य गेट, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय / पूर्वोत्तर रेलवे / वाराणसी।

आप समस्त रेल कर्मियों के विभिन्न लम्बित माँगो एवम वाराणसी मण्डल में रेल कर्मचारियों पर अधिकारियों द्वारा बढ़ते भ्रष्टाचार एवम उत्पीड़न के खिलाफ एन.ई. रेलवे मेन्स काँग्रेस (NERMC) के तत्वाधान में दिनांक 26/06/2024, दिन बुधवारे समय दोपहर 13:30 बजे से विशाल धरना एवम विरोध प्रदर्शन के आयोजन किया जा रहा है उपरोक्त कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

निवेदक/आयोजक
एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस - वाराणसी मण्डल (NERMC / BSB)

 #ज्ञापन कल औड़िहार जंक्शन से कर्मचारी साथियों के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की औड़िहार रेलवे कॉलोनी कैम्पस की साफ सफाई नह...
14/06/2024

#ज्ञापन

कल औड़िहार जंक्शन से कर्मचारी साथियों के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की औड़िहार रेलवे कॉलोनी कैम्पस की साफ सफाई नही हो रहा है विगत 3 से 4 वर्षो से और पूरी कॉलोनी में जंगल उग गया है और नालिया चोक हो गई है मेन गेट टूट गया है जिसके कारण वृहद स्तर पर समस्याएं उत्पन्न हो गई है ।

केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय जी , मण्डल अध्यक्ष वाराणसी मनोज कुमार जी और मण्डल मंत्री राकेश पाल जी ने आज बिना देर किए हुए ज्ञापन के माध्यम से मण्डल रेल प्रबंधक महोदय वाराणसी मण्डल को सूचित कर उचित कार्यवाही की मांग किए।

 #ज्ञापन एन. ई. रेलवे मैस कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल  मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार जी के नेतृत्व में परिचालन विभाग के रेल क...
14/06/2024

#ज्ञापन

एन. ई. रेलवे मैस कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार जी के नेतृत्व में परिचालन विभाग के रेल कर्मचारियों की कुछ ज्वलंत समस्याओं पर श्रीमान वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी से शिष्टाचार भेंट कर ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित कराने का कार्य किया गया एवं शीघ्र निस्तारण के लिए आग्रह किया गया , और महोदय के द्वारा भी शीघ्र निस्तारण का आश्वासन प्राप्त हुआ।

एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जोश भरे दिल में ज्वाला लिए इस तपती धूप में युवा जोश जुनून की लहर लिए केंद्रीय...
06/06/2024

एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जोश भरे दिल में ज्वाला लिए इस तपती धूप में युवा जोश जुनून की लहर लिए केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय जी , मण्डल मंत्री राकेश पाल जी , महामंत्री युवा मोर्चा विजयनाथ ठाकुर जी , प्रदीप सिंह जी , योगेंद्र कुशवाहा जी , हरिलाल जी एवम अन्य सम्मानित साथियों के साथ गोरखपुर , उनौला , वोदवार , पिपराइच, कप्तानगंज , खुशहाल नगर , घुघली , सिसवा , गुरलीरमगढवा, खड्डा , पनियहवा , रामकोला , लक्ष्मीनगर, पडरौना तक जनसंपर्क कर कर्मचारी साथियों से मुलाकात कर संगठन के कर्मचारी हित कार्यों से रूबरू कराने का कार्य किया ।

एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस परिवार  #वाराणसी_मण्डल के भू-भाग पर कर्मचारियों के बीच जाकर उनकी समस्या  को  #मई माह के चिलचिला...
03/06/2024

एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस परिवार #वाराणसी_मण्डल के भू-भाग पर कर्मचारियों के बीच जाकर उनकी समस्या को #मई माह के चिलचिलाती धूप में अनुभव किया और आश्वस्त भी संगठन के शीर्ष नेतृत्व करने के कारण किया कि कर्मचारियों के सामने दिन प्रतिदिन में कार्य के दौरान होने वाले समस्याओं को प्रशासन के सामने बहुत जल्द रखा जायेगा।
!
#पुरानी_पेशन_जिदाबाद

Address

Varanasi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चुप चाप posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share