28/11/2025
https://mediaswaraj.com/gandhi-yatra-champaran-ke-gandhi-jagaye-56-din/
वाराणसी से जंतर-मंतर तक 56 दिनों की गांधी पद यात्रा ने न सिर्फ थके पाँवों को नहीं रोका, बल्कि देश की अंतरात्मा को भी झकझोरा। “एक कदम गांधी के साथ, कारवाँ प्यार का” के संदेश के साथ शुरू हुई यह यात्रा 26 नवंबर—संविधान दिवस—को दिल्ली में एक ऐसे क्षण पर पहुँची, जब गांधी विरासत पर बढ़ते हमलों और संस्थाओं के ध्वस्तीकरण पर देशभर के संवेदनशील नागरिकों ने अपनी गहरी चिंता जताई।
चंपारण के गांधी को दुबारा जगाने वाली इस यात्रा ने साबित कर दिया कि जब-जब सत्ता इतिहास को मिटाने की कोशिश करती है, तब-तब जनता का नैतिक बल उसे पुनः जीवित कर देता है।
वाराणसी से 56 दिनों तक चली गांधी पदयात्रा का समापन संविधान दिवस पर जंतर-मंतर में हुआ। चंपारण के गांधी को दुबारा जगान...