08/10/2025
2025 के अंत तक आप सब से मिलने का प्रोग्राम बना रही हूँ। किसी न किसी बहाने से मिलूंगी जरूर। सामने से जान पहचान होगी, हाल चाल होगा। मित्रता होगी, एक दुसरे की मदद करेंगे। सासाराम शहर में हीं यह मीटिंग होगी।
लिट्टी चोखा भी चलेगा, इसमें 70-80 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।लगभग शहर के सारे यूट्यूबर और फेसबुक पर वीडियो बनाने वाले भी साथ रहेंगे।इस आयोजन में जो हमारी मदद कर सकते हैं, जैसे जगह या और क्या हो सकता है इत्यादि, वह मुझे बताएँगे।
Kumari Archana 👩🦰❤️