
08/07/2025
सही कहा जाता है की --- सेना का हर जवान हर समय ड्यूटी पर रहता है और देश के नागरिकों के लिए उपलब्ध रहता है.... बात हो रही है भारतीय सेना में डॉक्टर मेजर रोहित सर की..... झांसी रेलवे स्टेशन पर एक महिला को अचानक ही प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वो अचेत होकर व्हीलचेयर से प्लेटफॉर्म पर गिर गई.... इत्तेफ़ाक़ देखिए भारतीय सेना के डॉक्टर मेजर रोहित भी उस वक्त उसी प्लेटफॉर्म पर थे और छुट्टी पर घर जा रहे थे......
समय कम था और महिला की हालत अस्थिर होती जा रही थी... उसको नजदीकी किसी अस्पताल भेजने में समय ज्यादा लग सकता था जिससे खतरा और बढ़ सकता था.....
तुरंत मेजर साहब ने बिना ऑपरेशन थिएटर और किसी मेडिकल टीम के सहयोग के, सिर्फ अपनी सूझबूझ... हिम्मत और इंसानियत के बल पर एक नई जिंदगी को जन्म लेने में मदद की.... डॉक्टर की टीम पहुंचने के पहले ही मेजर साहब बच्चे का जन्म करवा चुके थे....
मेजर साहब को उस अवस्था में देखते ही डॉक्टरों की पूरी टीम शॉक्ड हो गई....
बताया जा रहा है कि मेजर रोहित ने अपनी जेब में रखे पॉकेट नाइफ और एक हेयर क्लिप से नाल काटी और नवजात को स्थिर किया.....
गर्व है हमें भारतीय सेना और मेजर रोहित जैसे सैनिकों पर जय हिंद.🙏🙏❤️