Inkcalling

Inkcalling "Not all who wander are lost"

12/02/2023

Kerala Higher Education Students To Get Menstrual, Maternity Leave.

Kerala Higher Education Students To Get Menstrual, Maternity Leave
He said such a pro-women step by his government was the first of its kind in the entire country and was an indication of the Left government's commitment to ensure gender justice.

Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan on Thursday said that in a first in the country, menstrual and maternity leaves would be granted to all women students in all institutions under the State government's Higher Education Department.
Mr Vijayan announced this decision of the government on his Twitter handle and page.

He said such a pro-women step by his government was the first of its kind in the entire country and was an indication of the Left government's commitment to ensure gender justice in society.

"Once again, Kerala sets a model for the nation. Menstrual and maternity leaves will be granted to female students of all institutions under our Department of Higher Education, reaffirming the LDF government's commitment to realising a gender-just society," he tweeted.

He said although menstruation was a normal biological process, it creates a lot of mental stress and physical discomfort in women.

Therefore, the government has decided to give a relaxation of two per cent to female students in the attendance requirement, he said in his Facebook post.

"This is the first time in the country that a State government has taken such a pro-women decision for female students in universities and colleges under the Higher Education department," he said.
The Higher Education department has also decided to allow a maximum 60 days of maternity leave for female students who have completed 18 years of age, he further said.

Taking a cue from the Cochin University of Science and Technology (CUSAT) in providing menstrual leave to its students, Higher Education Minister R Bindu on Monday had said the government has decided to implement the same in all State universities under the purview of the department.

CUSAT had taken the decision following a representation made by the SFI-led students' union of the university.

Considering the long-pending demand of the students, the varsity, on January 11, had sanctioned an additional two per cent condonation of shortage of attendance to female students, in each semester.

A team of researchers from Department of Botany, BHU, has discovered a new species of Cyanobacteria from Jammu & Kashmir...
24/01/2023

A team of researchers from Department of Botany, BHU, has discovered a new species of Cyanobacteria from Jammu & Kashmir. The new species has been named Amazonocrinis malviyae as a tribute to the struggles and contributions of Mahamana Pt. Madan Mohan Malaviya. Dr. Prashant Singh, Asstt. Professor (Botany), & Naresh Kumar, pursuing his Ph.D. under the supervision of Dr. Singh, have made the breakthrough finding. The research team also comprised Dr. Aniket Saraf (RJ College, Mumbai), Sagarika Pal & Deeksha Mishra (Dept. of Botany, BHU). The study has been published in International Journal of Systematic & Evolutionary Microbiology (IJSEM), a prestigious journal of International Committee on Systematics of Prokaryotes (ICSP) & the Bacteriology and Applied Microbiology (BAM).
Copied bhu buzz

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सयाजी राव गायकवाड़ केंद्रीय पुस्तकालय को भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय पुस्तकालय से सम्...
19/01/2023

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सयाजी राव गायकवाड़ केंद्रीय पुस्तकालय को भारत में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय पुस्तकालय से सम्मानित किया गया है। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने इंडियन लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत ILA- डॉ. एल एम पाध्या बेस्ट यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी अवार्ड 2022 प्राप्त किया।

"मीरा की धरती राजस्थान"मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरों न कोई।जाके सिर मोर मुकट मेरो पति सोई।। भगवान विष्णु की जीवन संगिनी बनी...
16/12/2022

"मीरा की धरती राजस्थान"

मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरों न कोई।
जाके सिर मोर मुकट मेरो पति सोई।।

भगवान विष्णु की जीवन संगिनी बनी जयपुर के गोविंदगढ़ की पूजा सिंह।

विधि विधान और रीति रिवाज के साथ मंदिर में ठाकुर जी से विवाह किया।

भक्तशिरोमणी मीराबाई की तरह ठाकुरजी को वर चुनने वाली पूजासिंह शेखावत बाईसा को सादर प्रणाम, शुभकामनाएं।

BHU: 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए मिली डी.लिट, 85 वर्षीय शख्स को देखकर लोग हो गए भावुककाशी हिंदू विश्वविद्य...
12/12/2022

BHU: 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए मिली डी.लिट, 85 वर्षीय शख्स को देखकर लोग हो गए भावुक

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के दीक्षांत समारोह में एक ऐसा पल आया, जिसे देखकर कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स भावुक हो गया. कला संकाय की ओर से डी. लिट की डिग्री दी जा रही थी. इस दौरान 85 वर्षीय डॉ. अमलधारी सिंह के नाम की घोषणा छात्र के तौर पर की गई. इसके बाद खुद के लिखित ग्रंथों और पोथियों को सिर पर लादकर डॉ. अमलधारी मंच पर आए और घुटनों पर बैठकर डीन के हाथों डिग्री ली. ये दृश्य देखकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और हर कोई भावुक हो गया.

●10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की है खोज

डॉ. अमलधारी सिंह को 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों की खोज के लिए बीएचयू में डिग्री दी गई है. डॉ. अमलधारी सिंह को छह महीने पहले आर्ट फैकल्टी में ही डी. लिट की उपाधि से नवाजा गया था. लेकिन, इस बार उन्हें दीक्षांत समारोह में आधिकारिक तौर पर सम्मानित किया गया. उन्होंने ऋग्वेद की सबसे पुरानी और गुमनाम शाखा शांखायन की खोज की है. देखा जाए तो उन्होंने 10 हजार साल प्राचीन श्लोकों, सूक्तों और ऋचाओं को खोजा है. इसी विषय पर उन्होंने पूरी डी. लिट की है.

1966 में की पीएचडी
डॉ. अमलधारी सिंह का जन्म जौनपुर के केराकत स्थित कोहारी गांव में 22 जुलाई, 1938 को हुआ था. उन्होंने प्रयागराज से स्नातक किया. इसके बाद बीएचयू से 1962 में एमए और 1966 में पीएचडी की. वहीं यहीं से एनसीसी के वारंट ऑफिसर और ट्रेनिंग अफसर से लेकर आर्मी का सफर पूरा किया. चीन युद्ध के बाद उन्हें 13 जनवरी 1963 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के हाथों बेस्ट ट्रेनर का अवार्ड मिला था.

इकोलॉजी स्कॉलर अंजली को सबसे ज्यादा 8 गोल्ड काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में दीक्षांत समारोह का आयोजन चल रहा है। अभी त...
12/12/2022

इकोलॉजी स्कॉलर अंजली को सबसे ज्यादा 8 गोल्ड

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में दीक्षांत समारोह का आयोजन चल रहा है। अभी तक सबसे ज्यादा 8 गाेल्ड मेडल डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी की छात्रा अंजली सिंह को दिया गया है। अंजली को BHU, प्राे. राम नगीना सिंह, अशर्फी देवी राय गोल्ड मेडल, प्रो. राधेश्याम अंबस्त गोल्ड, गायत्री प्रकाश दुलारी मेडल, प्रो. विजय शंकर गोल्ड और प्रेम कुमार सिंह मेमोरियल मेडल दिया गया। अंजलि ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्होंने वनस्पति विज्ञान विभाग से MSc में टॉप किया था। BHU से ही BSc किया है।

अंजली ने कहा कि वह अब PhD करके साइंटिस्ट बनना चाहती हैं। काेर साइंटिस्ट यानी कि अपना पूरा ध्यान रिसर्च पर ही लगाना चाहती हैं। जिंदगी में एक मुकाम तक रिसर्च करने के बाद फिर प्रोफेसर बनने का इरादा है। अंजली ने कहा कि बॉटनी में उनका सब्जेक्ट इकोलॉजी था। क्लाइमेट चेंज और स्ट्रेस टॉलरेट प्लांट के साथ ही प्लांट बेस कैंसर ट्रीटमेंट पर काम करना चाहती हूं।,

© Dainik Bhaskar

https://inkcalling.com/work-from-home-jobs/
29/09/2022

https://inkcalling.com/work-from-home-jobs/

Permanent Work from Home jobs Opening Hello friends , Here are some companies which are offering work from home based jobs.You can apply directly with the given links. 1.Sutherland Hiring Permanent Work From Home : Apply Now 2. Virtual Customer Service Role WORK FROM HOME in Amazon : Apply Now Salar...

23/09/2022
शतक तो कल भी बना है और कप्तान ने ही बनाया है। कभी हमारी महिला क्रिकेटरों का हौसला भी बढ़ाया करो ।              यकीन मानिय...
23/09/2022

शतक तो कल भी बना है और कप्तान ने ही बनाया है। कभी हमारी महिला क्रिकेटरों का हौसला भी बढ़ाया करो ।
यकीन मानिये, कल अगर अंतिम ओवरों में आप हरमनप्रीत कौर को बल्लेबाजी करते देखतें तो कहते कि ये विश्व क्रिकेट की सबसे शानदार खिलाड़ी है।

गजब का प्रदर्शन। कैप्टन।❤️
प्लेयर ऑफ द मैच।
इनकी बैटिंग जिसने भी देखा दंग रह गया।

Address

Banaras Hindu University
Varanasi
221005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inkcalling posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inkcalling:

Share