Yuva Bigul युवा बिगुल

Yuva Bigul युवा बिगुल Official page of Yuva Bigul website www.yuvabigul.com & Hindi news Portal Yuva Bigul

वाराणसी : दिनांक 07/07/2024 को जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में वाराणसी जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र मौर्या के नेतृत्व में...
07/07/2024

वाराणसी : दिनांक 07/07/2024 को जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में वाराणसी जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र मौर्या के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा का गठन और विस्तार किया गया।
वाराणसी जिले के सभी सम्मानित साथी और पदाधिकारी मौजूद रहें।

05/07/2024

वाराणसी : बी.एल.डब्ल्यू स्थित वार्ड नंबर 38 ककरमत्ता का मामला है जहां लगभग एक महीने से उतरी ककरमत्ता क्षेत्र में सीवर लाइन जाम है ,सीवर का गंदा पानी सड़क पर फैला है। पानी सड़ चुका है आसपास रहने वालों का जीना दुश्वार हो चुका है। बच्चों के स्कूल जाने में गंदगी बन रही बाधा, सीवर सफाई की कई बार मांग की गई किंतु आज तक सीवर सफाई का काम नहीं कराया गया। निगम प्रशासन और वार्ड 38 पार्षद को नहीं है चिंता

आज  #वाराणसी_बेनीपुर_मिर्जामुराद में जमीन के विवाद में दबंगो द्वारा की गई पिटाई से मृतक मुन्नीलाल मौर्य के परिजनों से मि...
23/06/2024

आज #वाराणसी_बेनीपुर_मिर्जामुराद में जमीन के विवाद में दबंगो द्वारा की गई पिटाई से मृतक मुन्नीलाल मौर्य के परिजनों से मिलने उनके घर 23 जून रविवार को पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद बाबू ने कुशवाहा पीड़ित परिवार से मिले हाल जाना, इस दुख की घड़ी में और न्याय मिले हम सब आपके साथ खड़े है। जन अधिकार पार्टी के संस्थापक,पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व नवनिर्वाचित सांसद जौनपुर मा. बाबू सिंह कुशवाहा जी , जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती शिवकन्या कुशवाहा जी।

14/06/2024

वाराणसी : मिर्जामुराद थाना अंतर्गत दो पक्षों में जमकर मारपीट। घटना महेशपट्टी बेनीपुर में पुरे परिवार के महिलाओं,बच्चों, पुरुषों के उपर बाहरी गुन्डों को बुलाकर कातिलाना हमला कर पूरे परिवार को अधमरा कर छोडा गया है। कुछ ब्यक्ति टा्मा सेन्टर बी एच यू मे जीवन मरण से जूझ रहे हैं। कुछ महिलाएं हास्पिटल मे आपरेशन थियेटर मे दवा चल रही है। इस सम्बंध में शकल नारायण मौर्य कल पुलिस कमिश्नर से मिलकर घटना की जांच तथा जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए तत्काल न्यायोचित मांग की है।
पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्ष मिरजामुराद को तुरन्त घटना स्थल पर पी.ए.सी.लगाने का आदेश दिया है। आज पुनः इस सम्बन्ध मे उच्चाधिकारियों से मिलकर कायँवाही करने की मांग होगी।
पीड़ित समाज के लोगों ने कहा सरकार मे बैठे पदाधिकारी और अधिकारियों से यदि न्याय नहीं मिलता है तो पीड़ित समाज के लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

जौनपुर लोकसभा 73 : INDIA गठबंधन  :  #बाबू_सिंह_कुशवाहा :  #जीते 99,335 मतों से SP की जीत। माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी को...
04/06/2024

जौनपुर लोकसभा 73 : INDIA गठबंधन : #बाबू_सिंह_कुशवाहा : #जीते 99,335 मतों से SP की जीत। माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी को सांसद बनाने पर समस्त जौनपुर वाशियो को बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं।

02/02/2024
22/01/2024

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से राम लला प्रतिमा की दिखी झलक।

वाराणासी- IIT-BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच और लंका थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गि...
01/01/2024

वाराणासी- IIT-BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच और लंका थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं। तीनों आरोपी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। इसमें से सक्षम पटेल आईटी सेल का संयोजक है।

पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कुणाल पांडेय निवासी बृज इंक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रुप में हुई है। तीनों को वाराणसी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। वाराणासी कमिश्नरेट पुलिस को IIT-BHU में हुई इस शर्मनाक घटना के 50 दिन बाद बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

पुलिन तीनों आरोपियों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने IIT-BHU परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाईपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू मेन गेट से लंका-रविदास गेट मार्ग पर लगे तकरीबन 170 से ज्यादा सीसी कैमरों की फुटेज खंगाले, तब जाकर ये तीनों आरोपी पुलिस की नजर में पड़े।

वाराणसी : 6 दिसम्बर जिला कार्यालय रोहनिया पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस जन अधिकार पार्टी वाराणसी ...
06/12/2023

वाराणसी : 6 दिसम्बर जिला कार्यालय रोहनिया पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस जन अधिकार पार्टी वाराणसी के तत्वावधान में मनाया गया।

02/11/2023

IIT BHU Campus Protest |: बीएचयू कैंपस में छात्राओं से छेड़छाड़ | Varanasi News | Uttar Pradesh EducationNews

राजपूताना हॉस्टल के बाहर 2000 छात्रों का प्रोटेस्ट, IIT-BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। करीब 2000 से ज्यादा छात्रों कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही क्लोज कैंपस की मांग की। कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।

11/10/2023

Akhilesh Yadav JPNIC बिल्डिंग के भीतर दीवार फांदकर कूद गए। Yogi की प्रशासन और पुलिस ने यहां आने पर रोक लगा रखी थी। आज लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती है।

04/10/2023

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले का उनका वीडियो आया सामने, कहा: मरना मंजूर है, डरना मंजूर नहीं है और बोले-2024 में बुरी तरह हार रहे मोदी।

Address

Varanasi
221005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yuva Bigul युवा बिगुल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yuva Bigul युवा बिगुल:

Share