
12/01/2023
भागवत ने कहा, "हमें अपने धर्म पर दृढ़ रहना चाहिए, भले ही इसके लिए हमें मरना ही क्यों ना पड़े." उन्होंने कहा, "सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. जब-जब हिंदू राष्ट्र की उन्नति होती है, वो धर्म के उन्नति के लिए होती है." उन्होंने कहा, "सनातन धर्म, हिंदू राष्ट्र है जब भी हिंदू राष्ट्र का उत्थान होता है तो वह देश के लिए होता है." धर्म को परिभाषित करते हुए भागवत ने कहा, "धर्म केवल कोई पंथ, संप्रदाय या पूजा का स्वरूप नहीं है."